मधुबनी : स्पीक अप मिथिला ने करवाया शहर में पहले ओपन माइक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 मार्च 2019

मधुबनी : स्पीक अप मिथिला ने करवाया शहर में पहले ओपन माइक का आयोजन

first-open-mike-by-speak-up-mithila-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज 24 मार्च 2019 को बस स्टैंड स्थित रूस्टर कैफे में लिटरेचर कम्युनिटी स्पीक अप मिथिला ने शहर के सबसे पहले ओपन माइक का आयोजन कराया जहां मधुबनी जिला के कवि सारे युवा साहित्यकार ने अपने-अपने साहित्य कला का बेजोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए सारे दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां कुछ युवा गायकों ने अपनी गायकी से दर्शकों का मन मोह लिया वहीं कुछ युवा कवियों ने अपने मनमोहक कविताओं से सबका मनोरंजन किया। मधुबनी जिला में में यह पहला ऐसा आयोजन था जहां पर सभी युवाओं अपने कलाओं का बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। स्पीक अप मिथिला के आयोजक शांतनु भगत अनीस अहमद और ऋषिकेश झा काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह इससे भी बड़े समारोह के आयोजन के लिए तैयार हो रहे हैं। स्पीक अप मिथिला के ऑर्गेनाइजर शांतनु भगत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वेन्यू पार्टनर रोस्टर कैफे के संस्थापक उज्जवल कुमार को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कहा और उन्होंने आने वाले समय में इससे भी बड़े आयोजन की घोषणा की। आज के समारोह में 40 से 50 दर्शकों ने शिरकत की और वही 15 से 20 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। और उसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह स्पीक अप मिथिला मिथिलांचल की और पूरे मधुबनी जिला की ऐसी पहली संस्थान है जो युवाओं की कला को सबके सामने लाने के लिए अग्रसर है।

कोई टिप्पणी नहीं: