दिल्ली सहित देश का भविष्य तय करेगा लोकसभा चुनाव : आप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2019

दिल्ली सहित देश का भविष्य तय करेगा लोकसभा चुनाव : आप

general-election-will-decide-nation-future-aap
नयी दिल्ली 10 मार्च, आप ने दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे को आगामी लोकसभा चुनाव का केन्द्रीय मुद्दा बनाते हुये रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय का घेराव कर चुनाव अभियान का आगाज किया। इस दौरान आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने रविवार शाम को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की बहुप्रतीक्षित घोषणा किये जाने का हवाला देते हुये कहा कि यह चुनाव दिल्ली सहित पूरे देश के भविष्य को तय करेगा।  राय ने कहा कि पार्टी की छात्र इकाई सहित अन्य अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल पाने के लिये भाजपा और कांग्रेस को समान रूप से जिम्मेदार ठहराते हुये प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर राय ने भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिख कर उनसे दलों का रुख स्पष्ट करने को कहा था, लेकिन दोनों का कोई जवाब नही आया। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य की मांग पर आप ने हर संभव प्रयास किए परंतु कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला। केंद्र सरकार ने हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है इसलिये आप को आंदोलन की तरफ जाना पड़ा। राय ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने विकास और बदलाव के बहुत काम किये हैं, लेकिन पूर्ण राज्य नहीं होने के कारण दिल्ली सरकार के पास सीमित प्रशासनिक अधिकार है। जिससे दिल्ली का पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है। पिछले 4 सालों से दिल्ली सरकार विकास हेतु जो भी प्रयास करती है, केंद्र सरकार उस में अड़चनें लगाने का काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि रविवार को किया गया घेराव, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की दिशा में आप का पहला कदम था। यह आंदोलन पार्टी के चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा। इस कड़ी में सोमवार को आप कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का घेराव करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: