झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

रोटला मे भागवत कथा मे तीसरे दिन मना श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव
हमारे उपर माता पिता के उपकार से बडा कोई उपकार नही - स्वामी प्रणवांद सरस्वती
jhabua news
पारा । ग्राम रोटला मे धर्म रक्षक के तत्वादान मे सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानंद सरस्वती के मुखारविंद से चल रही हे। संगीतमयी श्रीमद भागवद कथा मे आज तीसरे दिन कृष्ण जन्म का वाचन कर श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव धुमधाम से मानाया गया।   इससे पुर्व स्वामी जी ने उपस्थित श्रद्धालु भक्त जनो को अपने प्रवचन मे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि पार्थ आप परिश्रम करो, सनातन धर्म में महिलाए भी बहुत पारश्रमिक करे साथ में धर्म कर्म क्रिया, करो।  पुरुषार्थ बनो, धर्म के लिये कुछ ऐसा कार्य करो की मरने के बाद भी कम से कम गांव का व्यक्ति तो पहचाने कि आपने अपने सनातन धर्म के लिए अमुक अमुक कार्य किया हे। स्वामा जी ने कहा कि सुखदेवजी महाराज कहते हे कि भगवत कथा मानव को जीवन जीने की कला  सीखाती है। आदमी की पहचान तो केसा बोलना केसा बैठना केसा चलना केसा व्यवहार करना उस से ही पता चल जाती है कि आपका व्यवहार केसा हे । मनुष्य को बाल्यकाल से ही भगवान का भजन करना चाहिए जिससे की उसे देवत्व का ज्ञान हो वह संस्कांरी बने। पृथ्वी पांच तत्व से बनी है हवा ,आकाश, पृथ्वी जल ,  अग्नि , माता पिता का उपकार हमारे ऊपर हे इससे  बड़ा इस पृथ्वी पर हमारे उपर किसीका कोई उपकार नही हे। इसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मनया गया व आरती करके प्रसादी वितरण कि गई। कथा के पश्चात प्रति दिन विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जारहा हे। जिसमे सेकडो की संख्या मे श्रद्धालु जन भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हे। व स्वामी जी स्वयं अपने कर कमलो से श्रद्धालुओ को भोजन परोस रहे हे। इस अवसर पर ग्राम कोकावद मे बडी संख्या मे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु जन सहीत धर्मरक्षक समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। 

प्रदेश की कमलनाथ सरकार बेईमान ओर किसान विरोधी- बाबुसिंह रघुवंषी
जिला भाजपा ने धिक्कार रैली निकालकर कलेक्टोरेट का किया घेराव
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाझाबुआ द्वारा शनिवार को  घिक्कार रैली निकाल कर प्रदेश की कांग्रेस  की कमलनाथ  सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी के नाम पर छलावा  करने, बेरोजगारो को अपने संकल्पपत्र के अनुसार बेराजगारी भत्ता नही दिये जाने तथा केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा   किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की राशि की सूचिया अभी तक नही भेजे जाने के विरोध में स्थानीय मरीमाता चैराहे से प्रभावी रैली निकाली गई तथा कलेक्टर कार्यालय का जंगी घेराव किया गया । रैली एवं घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश के  भाजपा नेता एवं प्रभारी बाबुसिंह रघुवंशी ने किया । नगर के राजवाडा चैक, नेहरूमार्ग, कालिका माता मंदिर, उत्कृष्ठ सडक से होते हुए रैली कलेक्टर कार्यालय पहूंची । भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी एवं किसानो, बेराजगारों केें साथ किये गये छलावे के बारे मे तख्तिया लिये महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए चल रहे थे । पुलिस प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाजपाई कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का उत्सयाह चरम पर रहा । प्रदेश की कमलनाथ सरकार को वादा खिलाफी के लिये कोसा जारहा था । कलेक्टर कार्यालय में  धरना प्रदर्शन में सैकेडो की संख्ष्या में भाजपाई उपस्थित थे । इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश से आये प्रभारी बाबुसिंह रघुवंशी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गांधी के उस उद्धरण को बताया कि उन्होने एक से दस तक की गिनती करते हुए प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया था कि सभी किसानों का सभी प्रकार का कर्जा दस दिन के अन्दर कांग्रेस की सरकार बनते ही माफ कर दिया जावेगा यदि 10 दिन में यह काम नही हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा ।कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता एवं किसानों को धोखा देकर सरकार बनाई है । प्रदेश के किसानों की कर्ज माफी के लिये 85 हजार करोड की राशि चाहिये किन्तु कमलनाथ सरकार ने मात्र 5 हजार करोड का ही बजट में प्रावधान किया और इस प्रकार किसानों के साथ छलावा किया है । उन्होने दावे के साथ कहा कि झाबुआ जिले के यदि कोई्र भी पांच किसानों की डायरी लेकर देखे तो किसी भी किसान का कर्ज माफ नही हुआ है । कांग्रेस ने केवल चार टेबले लगा कर कर्ज मुक्ति के प्रमाणपत्र बांटने के अलावा कुछ नही किया है । दिये गये प्रमाणपत्रों पर किसी के भी हस्ताक्षर नही है जबकि कर्ज यदि माफ होता है तो बेंक प्रबंधक, अध्यक्ष आदि के हस्ताक्षर होना चाहिये । प्रमाणपत्र बेंक के मेनेजर को देना है । यदि प्रदेश के 7 लाख किसानों के खाते में 5 हजार करोड की राशि डाली जावे तो भी हर किसान के खाते में 8 हजार से अधिक की रकम से ज्यादा नही आयेगी । इस प्रकार प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ सिर्फ छलावा किया है ।  श्री रघुवंशी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार की राशि सम्मान निधि के रूप  में जमा करने की योजना लागू की है किन्तु प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 5 एकड तक की जमीन वाले ऐसे किसानों की सूची ही केन्द्र सरकार को नही भेजी है जिससे उनके खाते के केन्द्र सरकार की राशि जानबुझ कर नही डाली जा पारही है। श्री रघुवंशी ने  कमलनाथ सरकार को बेईमान सरकार निरूपित करते हुए कहा कि छात्रों के साथ कमलनाथ सरकार ने वादा खिलाफी की है । बेराजगारों को रोजगार देने के नाम पर उन्हे पशु चराने की ट्रेनिंग देने तथा 100 रुपये प्रतिदिन देने की बात की जारही है । विश्व महिला देवस पर प्रदेश में महिलाओं के साथ हजारों छेडछाड के प्रकरण तथा 125 बलात्कार के प्रकरण हुए है । यह कमलनाथ सरकार की नाकामी है । उन्होने तंज कसते हुए कहा कि सुरक्षा के नाम पर प्रदेश एवं झाबुआ जिले की हालत बिगड चुकी है चोरीया, डकैती लूट की घटनाये बढ रही हे । सडक किनारे अब साईन बोर्ड लगा दिये गये है कि कानवाय में चले । कांग्रेस को बालाकोट एयरस्ट्राईक के मसले पर उन्होने कहा कि ये पाकिस्तान के दलाल है और देश के सम्मान की बजाय ओछी राजनीति करने में पीछे नही रह रहे है। इस अवसर पर  प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने प्रभावी संबोधन में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को किसानों के साथ धोखा करने वाली सरकार बताते हुए राहूंल गोधी के द्वारा 10 दिनों में किसानों के सभी कर्ज माफी के थोथे दावे करने पर आडे हाथ लेते हुए कहा कि 100 दिन हो जाने के बाद भी किसान आज ठगा महसूस कर रहा है । किसानों से रंग बिरंगे फार्म भरवाये जारहे है। बेराजगारों को 4 हजार बेराजगारी भत्ता आज तक नही मिला है ।  भाजपा कार्य समिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी सैना के पराक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सबुत मांगने तथा जवानों के सम्मान को आहत करने का काम किया जारहा है । प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों, बेराजगारों, युवाओं सहित पूरे प्रदेश को अनाथ बना दिया है । सहकारिता को कमलनाथ सरकार समाप्त करना चाहती है। उन्होने कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया एवं उनके पुत्र डा. विक्रांत भूरिया द्वारासरकारी कामों में सीधा हस्तक्षेप करने तथा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने जैसे कृत्यों का जिक्र किया उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है । धिक्कार रैली के जिला प्रभारी पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित करते हुए  धिक्कार दिवस पर हर मोर्चे पर कमलनाथ सरकार की विफलता के लिये धिक्कार ज्ञापित किया  किसानों, बेरोजगारों, छात्रों, आवासगृहों के आबंटन  आदि को लेकर भी कांग्रेस सरकार को आडे हाथ लिया । पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भी अपने संबोधन में  कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा वादे पूरी नही करने तथा कर्जमाफी के नाम पर सोसायटियों एवं बेंकों से नोड्युज नही मिलने के बारे में विस्तार से बताया । किसानों की कथित कर्जमाफी के नाम पर लोकसभा चुनाव को लेकर  किसानों एवं आम जनों को कांग्रेस सरकार भ्रमित कर रही है। इस अवसर पर जिला सहाकारी केन्द्रीय बेंक के पूर्व अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने भी अपे संबोधन में कहा कि शिवराजसिंह चैहान के मुख्यमंत्रीत्व काल मे किसानों को सहकारी बैंको से ऋण पर 18 प्रतिशत व्याज जो लिया जारहा था उसे कम करके शून्य प्रतिशत करके किसानों को राहत देने के साथ ही बैकों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने राशि खाते मे डाल कर सहकारिता आन्दोलन को गति दी थी। जबकि आज ऋण माफी के नाम पर झुठे प्रमाणपत्र दिये जा रहे है  और किसानों की ऋण मुक्ति के नाम पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए टाईम पास किया जारहा है । प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसानों के कर्ज माफ करने पर इतनी राशि बैंकों के खातों में डालना चाहिये थी जो नही किया गया है । आज प्रदेश में में कर्नाटका एवं पंजाब जैसे हालात होना तय है । कांग्रेस पार्टी झुठ का सहारा लेकर राजनीति कर रही है। उन्होने बालाकोट मे एयरस्ट्राईक को लेकर भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आडे हाथ लेते हुए देश के जवानों के  मनाबल को तोडने वाला बताया । इस अवसर पर  कल्याणसिंह डामोर, कलमसिंह भाबर ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।  कार्यक्रम का संचालन श्यामा ताहेड ने करते हुए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को वादा तोडने वालीद झुठी सरकार बताया ।कार्यक्रम के अन्त मे आभार प्रदर्शन जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया । भाजपा द्वारा धिक्कार रैली एवं कलेक्टारेट के घेराव हेतु आयोजित कार्यक्रम में ओपी राय, थावरसिंह, प्रफुल्ल गादिया, अजय सोनी, मुकेश मेहता, मुकेश अजनार, पुरूषोत्तम प्रजापत, फकीरचंद राठौर, कीर्ती भावसार, हरू भूरिया, अंकुल पाठक, भुपेश सिंगोड, इरशाद कुरैशी, कीर्ती चाणोदिया, नाना राठौर, लोकश मुलेवा, गिरीश सोंलंकी, अर्पीत कटकानी, महेन्द्र तिवारी, अजय पोरवाल, गोलु कुरैशी, विश्वास सोनी, सरदार सिह डावर, निर्मला अजनार, हेमंत भट्ट, सायरा खाॅन, अजय सोनी, जुवानसिंह गुडिया, अम्बालाल मेहता,, मेजिया कटारा, बलवंत मेडा, मकनसिंह गुंडिया, मेगजी अमलीयार, रईसा कुरैशी, रमिला निनामा, रितेश गादिया, राजमल पडियार, जितेन्द्र पटेल, संगीता पलासिया, कृष्णपालसिह सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी उपस्थित थे।

तेरे मेरे इस प्रेम के बंधन को हे प्रभु सदा बनाए रखना जीवन के हर मोड़ पर खाटू श्याम अपनी कृपा हम सब पर बनाए रखना
बड़ीसरवा में 11 मार्च को तेजाजी प्रांगण मेला ग्राउण्ड पर भव्य खाटू श्याम भजन संध्या
jhabua news
मेघनगर ।कुछ श्याम प्यारे भगवान की भक्ति में इतना लीन हो जाते हैं कि उन्हें हर जगह प्रभु की भक्ति से बढ़कर कोई चाह नहीं रहती है। इसलिए शाम प्यारों के लिए चंद लाइने हम अपनी इस खबर में लिख रहे हैं की श्याम तेरी सूरत को रूह में उतार लूं.. जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूं.. दर्शन हो तुम्हारे कुछ इस तरह हो कि.. सारी उम्र खाटू श्याम के दर्शन मैं गुजार लूं.. श्याम प्यारो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा द्वारा दिनांक 11 मार्च 2019 सोमवार शाम 7ः30 बजे से प्रभु इच्छा तक तेजाजी प्रांगण मेला ग्राउण्ड एक श्याम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा द्वारा किया जा रहा है । जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र खाटू श्याम की अखंड ज्योत ,खाटू श्याम का आकर्षक श्रंृगार, इत्र व केसर की पुष्प वर्षा,स्वदिष्ट 56 भोग एवं भगवान का भव्य दरबार के साथ साथ खाटू श्याम प्रेमियों के लिए निस्वार्थ श्याम प्रेमी भजन सम्राट बंटी सोनी मक्सी वाले के मुखारविंद से खाटू श्याम की एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुतियां। विराट मधुर वाणी के कलाकार चैतन्य जी दाधीच दिल्ली साथ होंगे। अपने कोकिला कंठ की सरस्वती पुत्री संगीता पाटीदार अपनी आवाज से सभी श्याम प्रेमियों को एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति सुनायेगी। श्याम प्रेमियों को भक्ति में जयकारों के साथ झुमाने के लिए श्रभ्श्याम म्ुयजिकल ग्रुप इंदौर से बड़ीसरवा में पधार कर श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा द्वारा आयोजित भजन संध्या में चार चांद लगाएंगे । विशेष निवेदन के साथ श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा ने अधिक से अधिक संख्या में एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या में आने का निवेदन किया है। श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा ने बताया कि जिले के बाहर से आने वाले खाटू श्याम प्रेमियों के लिए स्नेह भोज की व्यवस्था रहेगी।

अरोडा समाज की महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव

jhabua news
झाबुआ । अरोड़ा खत्री समाज महिला मंडल द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं वरुण भगवान मंदिर पर शुक्रवार को फाग उत्सव का आयोजन धुमधाम से किया गया । जिसमें भजन एवम गुलाल एवम फूलो से फाग उत्सव मनाया गया। महिलाओं ने संगीतमय फाग गीतों के भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी ता पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । श्रीमती श्यामल, श्रीमती राधा, श्रीमती राधा अरुण अरोड़ा, श्रीमती इंदु अरोड़ा, श्रीमती कमलादेवी अरोड़ा,श्रीमती मंजू अरोड़ा एव सभी अरोड़ा परिवार द्वारा अपनी सहभागिता प्रदान कर  हर्षोउल्लास के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर परद भगवान खेडापति हनुमानजी  एवं अरोडा समाज के आदी पुरूष भगवान वरूणजी की आरती उतारी गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: