विजय सिंह ,मुंबई,आर्यावर्त ,8 मार्च 2019, देश का प्रतिष्ठित नाभिकीय विज्ञान अनुसन्धान एवं गणित केंद्र टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च ( टीआईएफआर )इन दिनों कोष की कमी से जूझ रहा है। अपर्याप्त फंड की वजह से संस्थान ने अपने कार्यरत कर्मचारियों व अनुसंधानरत विद्यार्थियों से फरवरी माह का आधा वेतन लेने की अधिसूचना जारी की है।मुंबई स्थित टाटा मूलभूत अनुसन्धान संस्थान के रजिस्ट्रार जॉर्ज अंटोनी के हस्ताक्षर से ६ मार्च ,२०१९ को जारी पत्र में कर्मचारियों से आधा वेतन लेने की बात कही गयी है जबकि बकाया वेतन कोष की स्थिति सामान्य होने पर भुगतान की बात कही गयी है। हालाँकि संस्थान ने कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह होने वाली बचत कटौती को नियमानुसार उनके सम्बंधित खातों में हर माह की तरह सामान्य रूप से जमा करने को आश्वस्त किया है। "लाइव आर्यावर्त" ने इस सन्दर्भ में टीआईएफआर के निबंधक विंग कमांडर (अवकाश प्राप्त) जॉर्ज अंटोनी से उनका पक्ष जानना चाहा परन्तु समाचार लिखे जाने तक संस्थान की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी।
शुक्रवार, 8 मार्च 2019
टाटा फंडामेंटल इंस्टिट्यूट में आधा वेतन
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें