झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मार्च 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मार्च

एयर स्ट्राईक एवं अभिनंदन की वापसी हमारी सेना एवं सरकार की सबसे बडी उपलब्धि-
चार आतंकवाद प्रभावित जिलों का अलग राज्य बना कर समस्या का हल निकाला जाना चाहिये- गुमानसिंह डामोरप्रेसवार्ता का आयोजन कर भारतीय सेना की उपलब्धि का बयाान किया
jhabua news
झाबुआ । मीडिया को प्रजातंत्र का चैथा स्तंभ माना गया है और मीडिया ही समाज को घटनाक्रमों का आईना दिखाने एवं वास्तविकताओं से परिचित कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है। मेरा सोचना है कि प्रतिमाह कम से कम एक बार अपने मीडिया साथियों के साथ बैठ कर विचारों का आदान प्रदान हो । हाल ही में 14 फरवरी को पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना मे 45 से अधिक शहीद हुए जवानों की शहादत का भारत सरकार एवं हमारी सेनाओं ने 13 वें दिन ही तीनो सेनाओं की तैयारी के चलते पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश को अपनी रणनीति के तहत रात्री में एयर स्ट्राईक करकेपाहिकस्तान मे घुस कर लश्करे तोयबा के ठिकानों पर हमला करके पाकिस्तान के एफ 16 जैसे पावरफुल विमान को हमारे वायुसेना के मीग-20 विमान ने मार गिराने का काम करके बता दिया है कि भारत की सेना किसी भी स्तर पर कमजोर नही है ।  पाकिस्तान के एफ 16 जैसे ताकतवर विमानों को हमारे जाबांज सिपाहियों ने हमारी सेना मे घुसने नही दिया और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग 20 इसके दौरान क्रेश हुआ और अभिनंदन पेराशुट से कुदे किन्तु वे पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में उतरे जहां पाकिस्तान ने उन्हे घेर लिया । इसे लेकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की कुटनीति एवं भारतीय सेना के अदम्य साहस के चलते विश्वस्तर पर से पाकिस्तान पर दबाव बनाने मे कामयाब हुए और पाकिस्तान को हमारे जाबांज अभिनंदन को वापस भारत भेजा पडा । यह हमारी सरकार एवं सेना की सबसे बडी उपलब्धि है। आज हमारे प्रधानमंत्री के 56 इंच के फौलादी इरादे के कारण पाकिस्तान थर्र थर्र कांप रहा है । आज ह में अपने वीर सैनिकों के मनोबल को बढाने के लिये मिल कर काम करना होगा । आने वाले समय में लोक सभा के निर्वाचन आने वाले है और इन घटनाओं को राजनैतिक नही बल्कि देशप्रेम की भावनाओं से देखा जाना चाहिये । उक्त बात क्षेत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर ने रविवार रात्री मे एक नीजि होटल मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी को एकजूट रह कर सेना का हौसला बढाना है । श्री डामोंर ने आगे कहा कि झाबुआ जिले में इस घटना को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दी है। हमारे जिले के किसानों ने पाकिस्तान को निर्यात होने वाले यहां के टमाटरों को भेजना बंद कर दिया है। लम्बे समय से जम्मु एवं कश्मीर आतंकवाद से प्रभावित है किन्तु पूर्व की किसी भी सरकार ने प्रभावी तरिके से पाकिस्तान पर दबाव बनाने जैेसा कदम नही उठाया है और ना ही कोई कार्रवाही की है। श्री डामोर ने कहा कि 14 फरवरी के घटनाक्रम को लेकर कश्मीर में अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था हटाने का सरकार का निर्णय देश हित मे ही रहा है। आज पाकिस्तान की कारस्तानी को लेकर चीन, रूस, अमेरिका, फ्रांस आदि महाशक्तियों का भारत को समर्थन मिल रहा है और पाकिस्तान विश्व स्तर पर अलग थलग पड गया है। कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह द्वारा भारत सरकार से एयर स्ट्राईक के सबुत मांगने एवं पाकिस्तान के सूर मे सूर मिलाने के बयानों के बारे मे पुछे गये सवाल के उत्तर में कहा कि देश के कई नेता मीडिया में सूर्खियों मेब ने रहने के लिये इस तरह के उलुल जुलुल बे-सिर पैर की बयानबाजी कर रहेै है । उन्होने ऐसे राजनेताओं को आडे हाथ लेते हुए कहा कि आतंकवाद की समस्या तत्कालीन सरकार की ही देन है। इसके समाधान के लिये वर्तमान सरकार के नेतृत्व मे भारतीय सेनाओ ं ने उपाय किये है और जो कदम उठाये हे वे काफी महत्वपूर्ण है । कश्मीर मे अब सेनाने  ऐसे कदम उठाना शुरू कर दिये है जिससे अलगाववादियों के हौ सले पस्त हो रहे है। बन्दूक उठाने वालें लोगों  को मार दिया जावेगा । कश्मीर मे स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन सेना को मिल रहा है ।और इस प्रक्रिया से समस्या के ह लमे समय लग सकता है । श्री डामोर ने कहा कि भारत सरकार ने जम्मु कश्मीर में अजजा, अजा एवं अन्य पिछडा वर्ग के साथ ही सामान्य वर्ग के लिये भी 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू कर दिया है। कश्मीर मे चार जिले आतंकवाद से प्रभावित है और मेरे विचार से इन चार जिलों को मिला कर पृथक राज्य का गठन  किया जाना चाहिये ताकि ताकत के साथ आतंकवाद एवं अलगाववाद की समस्या का निपटारा किया जासकें । श्री डामोर ने कहा कि  आमतौर पर राज्यो का गठन भाषा के आधार पर होता है और ऐसे में चार जिलों के लिये पृथक राज्य बनाये जाने से समस्या का निराकरण करने में सहजता हो सकती है। श्री डामोर ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की प्रसंशा करते हुए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान मे आतंकवादी लश्करे तोयबों के ठिकानो कोखत्म करने को एक बडी उपलब्धि बताया । इसके  पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने आगन्तुक मीडिया के साथियों का स्वागत करते हुए पुलवामा मे हुई घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में संक्षिप्त उदबोधन दिया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर, अजय पोरवाल, लक्ष्मणसिंह नायक, भूपेश सिंगोड, विश्वास सोनी, पपीश पानेरी, अजय सोनी, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।

सांसद भूरिया ने किया पोने 2 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन नगर को मिली करोड़ों की सौगात , समस्याओं से मिलेगी निजात

jhabua newsझाबुआ । अपने चुनावी वचन पत्र में किए गए वादे को पूर्ण करते हुए नगर के वार्डों में जहां मूलभूत समस्याओं से रहवासियों की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान करने में कटिबद्ध  कांग्रेस बहुमत वाली नगर पालिका   परिषद ने क्षेत्र के वार्डों में  कई विकास कार्य स्वीकृत किए जिन का भूमि पूजन 3 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने सिद्धेश्वर मंदिर परिसर से भूमि पूजन की शुरुआत की। इस अवसर पर रहवासियों को संबोधित करते हुए सांसद भूरिया ने कहा की हमने नगर पालिका चुनाव में जो जनता से वादे किए थे उन्हें पूरा करने में हम कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे बगैर किसी भेदभाव के नगर के संपूर्ण संपूर्ण वार्ड मैं मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी व राज्य शासन से नगर के हितार्थ करोड़ों के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा रही है वही इस अवसर पर ठेकेदारों को भी गुणवत्ता पूर्वक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया सांसद प्रतिनिधि व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य हो विकास करना रहा है नगर के हित में नगर की भौगोलिक स्थिति से संबंधित कई प्रोजेक्ट ओं पर विस्तृत चर्चा नगर निकाय  विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह सै भी हुई है जि ससे विकास के लिए राशी की कमी नहीं होने दी जाएगी ।नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मन्नू डोडिया र ने कहा कि हम प्रत्येक वार्डों में विकास कर रहे हैं चाहे वह सड़क नाली पानी बिजली कि समस्या हो हम उसके समाधान के लिए कटिबद्ध है।  उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया र शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना समस्त पार्षद गण साबिर फिटवेल  रशीद कुरेशी नरेंद्र संघवी अजय सोनी जुवान सिंह गुंडिया विवेक मेडा पप्पीश  पानेरी नरेंद्र राठौ रिया नूरजहां अब्दुल प्रीति जीतू पंचाल  धूमा डामोर बबलू कटारा आयुषी भाबर  मालू डोडिया र उषा येवले शहनाज हुसैन ऋषि डोडिया र प्रवक्ता हर्ष भट्ट नाथू लाल मिस्त्री मनीष व्यास गोपाल शर्मा मनोहर भंडारी रवि डोडिया हर्ष जैन दिवेश अमलियार दीपु डोडिया विशेष रुप से उपस्थित  हुऐ भूमि पूजन कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 1 गायत्री गली मैं सीसी रोड निर्माण जिसकी लागत 7 लाख 86 हजार  गृह लक्ष्मी महिला बैंक परिसर के पास से किया वार्ड क्रमांक 2 सीसी रोड निर्माण लागत 1 लाख 43 हजार इमामबाड़े से किया वार्ड क्रमांक 3 मैं 12 लाख 40 हजार नाली निर्माण वार्ड क्रमांक 4 नाला निर्माण 18 लाख वार्ड क्रमांक 8 नाली निर्माण लागत दो लाख 99 हजार वार्ड 11 मोजीपाड़ा आरसीसी नाली निर्माण वार्ड क्रमांक 13 सीसी रोड निर्माण लागत 6 लाख 20 हजार  राणापुर रोड सीसी रोड निर्माण 11 लाख 41 हजार लागत 11 लाख 55 हजार वनवासी आश्रम से अजनार तक सीसी रोड निर्माण 6 लाख 73 हजार  वार्ड क्रमांक 14 डीआरपी लाइन के पीछे नाली निर्माण लागत 6  लाख 73 हजार वार्ड क्रमांक 16 रामदास कॉलोनी सीसी रोड निर्माण 9 लाख 53 हजार उदयपुरीया सीसी रोड निर्माण 9 लाख नब्बे हजार वार्ड क्रमांक 18 सिद्धेश्वर कॉलोनी सीसी रोड निर्माण लागत 16 लाख 71 हजार वहीं संपूर्ण नगर में जर्जर हो चुकी नालियों के लिए 39 लाख व नगर के संपूर्ण वार्डों में हेड पंप खनन कार्यों का भूमि पूजन वार्ड क्रमांक 4 स्थित सज्जन रोड छोटा तालाब के समीप दीदार शाह दरगाह से किया गया । इस अवसर पर समस्त ठेकेदार वार्ड वासी उपस्थित थे  ।

अभा ब्राम्हण महासभा की झाबुआ अध्यक्ष रेखा शर्मा एवं सचिव प्रीती गोड़ मनोनीत, पुष्पामाला पहनाकर किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर 3 मार्च, रविवार को अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती वीणा भार्गव एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे द्वारा अभा ब्राम्हण महासभा की झाबुआ तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रेखा अष्विन शर्मा, उपाध्यक्ष मंजुला देराश्री, सचिव प्रीती गोड़, सह-सचिव मुक्ता राकेष शर्मा, कोषाध्यक्ष रत्ना प्रेम, कार्यालय मंत्री रीना शर्मा, मीडिया प्रभारी स्मृति (मोना) भट्ट, प्रचार-प्रसार मंत्री सुषीला भट्ट एवं सीमा पंड्या, संयोजक संगीता त्रिवेदी, प्रवक्ता किर्ती देवल एवं मीनाक्षी शुक्ला को बनाया गया। संरक्षक श्रीमती मुन्नीदेवी शर्मा, लीला पंड्या, प्रेमलता उपाध्याय, सूर्यकांता पंड्या, मंजु व्यास को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती माया उपाध्याय, दीपाली पंडा, मधु जोषी, ज्योति जोषी एवं जया शर्मा को शामिल किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विजय लक्ष्मी शुक्ला, मधु व्यास, अंजू शर्मा, सारिका पंड्या, सुधा उपाध्याय, अमिता उपाध्याय, लीला त्रिवेदी, प्रीती गोड़ आदि द्वारा नव मनोनीत महिला पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। बैठक में रानापुर तहसील की कार्यकारिणी ने भी सहभागिता की।

आदिवासी समाज का सामाजिक संवैधानिक जन-जाग्रति चिंतन शिविर का हुआ आयोजन 
    
jhabua news
झाबुआ। सांस्कृतिक, संवैधानिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक, नशामुक्ति जन जागरण सम्मेलन ग्राम बन तहसील रानापुर में संपन्न हुआ। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान से पधारे समाज चिंतक श्री भंवरलाल परमार, गुजरात से श्री सकजी गुरुजी, बड़वानी से पधारे जयस संस्थापक श्री विक्रम जी अछलिया जी, जयस प्रदेश प्रवक्ता श्री महेन्द्र कन्नौज थे, झाबुआ -अलीराजपुर-रतलाम के सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, झाबुआ विधायक श्री गुमान सिंह जी डामोर ने भी जय जोहार के उद्घोष के साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डाले यहीं समाज के युवावर्ग ने मंच से प्रश्न पूछने लगे तब जनप्रतिनिधि इधर-उधर देखते हुए टाल-मटोल कर हां में हाँ मिलाते रहे।   कार्यक्रम का शुभारम्भ आदिवासी रीति-रिवाज पंचतत्व बाबादेव, धरती मां की पूजा अर्चना के साथ किया। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा, क्रांतिकारी टंट्या भील, वीर सेनानी परथी दादा भूरा, वीरांगना रानी दुर्गावती, तिलका माझी, राणा पुंजा भील, वीर एकलव्य, रघुनाथशाह मंडावी, शंकर शाह की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पित कर पूजा अर्चना की। स्वागत भाषण सामाजिक कार्यकर्ता प्रो महेश भाबर ने देते हुए ‘‘आदिवासी चिंतन शिविर‘‘ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिविर में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से पधारे वक्तागणों ओर रतलाम, अलीराजपुर, धार, खरगोन, झाबुआ से पधारे समाजजनों का स्वागत करते हुए समाज की संस्कृति, वैचारिक एकीकरण ओर संवैधानिक हकध्अधिकारों, जल-जंगल और जमीन का संरक्षण के साथ मालकियत का हक से सम्बंध में सारी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। शिविर में उपस्थित मुख्य वक्ता श्री भंवरलाल जी परमार ने आदिवासियों की ऐतिहासक सांस्कृतिक शुद्धिकरण व संवैधानिक अधिकारों से उपस्थित समाजजनों को अवगत करवाया। वहीं गुजरात से पधारे सकजी गुरुजी ने संस्क्रति बचाव, सामाजिक पारंपरिक रुढ़ी प्रथाओं की पर अपनी बात रखते हुए भील गीत के माध्यम से समाज को जाग्रत करने का संदेश दिया, जयस संस्थापक श्री विक्रम जी अछालिया ने आदिवासियों की पूजा पद्धति, कार्य शैली के बारे में बताया कि हम हर कार्य प्रकृति को आधार मानकर करते है, धरती, सूरज, चांद, वायु, अग्नि से हमारा अटूट संबन्ध है। शिविर में हजारों की संख्या में आदिवासी भाई बहन उपस्थित थे। जयस के प्रदेश प्रवक्ता श्री महेन्द्र जी कन्नौज ने अपने चिर परिचित अंदाज में आदिवासी गीत प्रस्तुत किया।संचालन श्री भीम सिंह जी मसनिया एवं अनिल कटारा ने किया।  आभार श्री लक्ष्मण जी डिंडोर ने माना।

गोवर्धननाथजी की हवेली केे 151 वें पाटोत्सव को लेकर प्रथम बैठक का हुआ आयोजन
भव्याति भव्य रूप  से पाटोत्सव आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिये किया विचार विमर्ष 
jhabua news
झाबुआ । नगर मे वल्लभाचार्य पुष्टिमार्गीय सम्प्रदाय की पाट परंपरा के माध्यम से पिछले 151 बरसों से नगर के हृदय स्थल पर स्थित भगवान श्री गोवर्धननाथजी की हवेली के 16 जून 2019 को अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर  जून माह में मंदिर के भव्य पाटोत्सव मनाने को लकर रविवार सायंकाल 7 बजे गोवर्धननाथजी की हवेली में  प्रथम बैठक मंदिर के ट्रस्टी हरिश शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई्र । इस अवसर  पर रानापुर से विशेष मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिये गोपाल हरसौला , महेश हरसौला  विशेष रूप से उपस्थित हुए ।  माह जून में गोवर्धननाथजी की हवेली के स्थापना के 151 वे वर्ष में प्रवेश को लेकर  एक पखवाडे का आयोजन किये जाने हेतु बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये । ज्ञातव्य है कि 150 वर्ष पूर्व झाबुआ के तत्कालीन राजा गोपालसिंह जी द्वारा नाथद्वारा राजस्थान से भगवान की प्रतिमा को हाथी पर बिराजित करके यहां लाया गया था तथा तत्समय 1008 गोस्वामी गिरधारीजी महाराज ने विधि विधान से हवेली में भगवान गोवर्धनाथ जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से करवाइ्र्र थी, तब से आज तक उसी परंपरा के अनुसार भगवान के समयानुसार दर्शनों एवं उत्सवों का आयोजन यहां सतत होता चला आरहा है । ट्रस्टी हरिश शाह  ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटोत्सव के दौरान प्राप्त सुझावों एवं सहमति के अनुसार एक पखवाडे तक विभिन्न आयोजन किये जाना है जिसमें 11 दिवसीय ठाकुरजी के मनोरथ के अलावा सांध्यकालीन व्यावला आयोजन एवं छप्पन भोग अर्पण के अलावा भागवत कथा आदि का आयोजन इन्दौर से पूज्य दिव्येशजी महाराज के सानिध्य मे किये जावेगे । मंदिर के पूजारी पण्डित दिलीप आचार्य के अनुसार बैठक मे हुई चर्चा के अनुसार इस अवधि में महाराजश्री के वचनामृतों के अलावा संस्कार शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। पाटोत्सव आयोजन को लेकर रविवार को हुई प्रथम बैठक में बडी संख्या में पुरूष एवं महिलायें तथा यमुना मंडल की सदस्यायें जिसमें समाज सेवी अजय रामावत, मनोहर नीमा, जितेन्द्र शाह, शेष नारायण मालवीय,लक्ष्मीनारायण शाह, निरंजन चैहान सौभाग्यसिंह चैहान, राजेन्द्रकुमार सोनी, रमेशचन्द्र त्रिवेदी, बृजबिहारी त्रिवेदी, मोहनव्यास, राजेन्द्र अग्निहौत्री, श्रीमती प्रेमा भाटी, शीला त्रिवेदी, कृष्णा सोनी,, श्रीमती मंजु मिस्त्री, शिवकुमारी सोनी, पार्षद अजय सोनी, श्रीकिशन माहेश्वरी, राधेश्याम पटेल, श्रीमती विजया भट्ट, जयप्रकाश शाह, रमेश त्रिवेदी, उमाशंकर मिस्त्री, सत्यनारायण सोनगरा सहित बडी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे । श्री गोवर्धननाथजी की हवेली के 151 पाटोत्सव को धुमधाम से मनाये जाने के लिये नगर की धर्मप्राण जनता का सहयोग प्राप्त कर इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाये जाने के लिये आगामी बैठकों में भी विचार विमर्श किया जावेगा । प्रति रविवार को मंदिर में सायंकाल 6 बजे से इस तरह की बैठकों का आयोजन किया जावेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: