झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मार्च

उत्साह उल्लास से मना भगोरीया
परंपरागत के साथ आधुनिक परिधान मे सज कर आए युवक युवतिया, राजनितिक दलो ने किया भगोरिया मे शक्ति परिक्षण
jhabua news
पारा (अनिल श्रीवास्तव) । आदिवासी लोक संस्कृति का होली के पुर्व साप्ताहिक हाट बाजार मे सात दिनो तक लगने वाला परंपरागत पर्व भगोरीया गुरुवार को पारा मे उत्साह व उल्लास के साथ जोर शोर से भराया। जहा सुबह से ही ग्रामीण अंचलो से युवक युवतिया सजधज कर अपने परंपरागत वेशभुशा के साथ आध्ुनिक परिधान मे ढोल मांदल कि थाप पर नाचते गाते हुए आने लगे थै। दोपहर बाद भगोरिया मेला परवान चढा ज्यादा तर युवक युवतिया एक जेसे परिधान मे थे। अंचल मे वर्ष मे अपने अपने क्षेत्र मे एक दिन का लगने वाला भगोरीया मेले मे उत्साह चरम पर था। हर कोई अपनी मस्ती मे मस्त होकर भगोरीया मेले का मजा ले रहा था। व्यापारीयो ने महिने भर पहले से भगोरीया को लेकर तेयारीया शुरु कर दी थी। क्षेत्र मे पारा का सबसे बडा भगोरीया होने के कारण व्यापारीयो बडी उम्मीद थी पर पहला भगोरीया होने से निराशा हाथ लगी। व्यापार नही के बारबर था।व्यापारी लोग दिन भर खाली हाथ बेठे रहे वही ठंडाई कुलफी आईसक्रिम का धंधा अच्छा चला।  विगत कई वर्षो से पारा मे भगोरीया का मेला नगर के मेन बाजार व पुराने तालाब मे लगाया गया जारहा हे। जहा सेकडो की तादाद मे झुले चकरी व बच्चो के मनोरंजन के साधन आए।वही पान कुलफी आईस्क्रीम सेव भजिए मिठाई चश्मे नारीयल माजम कांकडी खजुर सोन्दर्य प्रसाधन के सामान कपडे आदी की दुकाने भी बहुत मात्रा मे लगी थी। दोपहर के बाद भगोरीया मेला परवान चढा नगर मे जिधर देखो भीड ही भीड हर कोई भगोरीया की मस्ती मे नाचते गाते कुर्रराटी मारते हुए झुम रहा था। क्षेत्र के विभिन्न संगठनो व पंचायत ने पीने के पानी की व्यवस्था भरपुर रखी थी। वही चांमुडा टे्रवलस ने पीने के लिए शुद्ध आरओ का पानी टेन्ट लगाकर वितरण किया।

पुलिस ने रखी तीसरी आॅख से नजर-- पारा के भगोरीया मेले आज पुलिस ने अपनी तीसरी आंख से चप्पे चप्पे पर नजर रखी। तीसरी आंख यानी चलीत सीसी टीवी डोम केमरा हे जो लगातार नगर के हर ईलाके मे दिन भर घुमता रहा। वही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इडला मोर्य थाना कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र रघुवंशी चैकी पारा प्रभारी रमेश कोली व एएसआई मिथिलेश वाजपेयी ने कही कोई अप्रिय घटना नही होने दी। पुलिस प्रशासन अपने दलबल सहीत लगातार भगोरीये की सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेते रहा। शाम को चार बजे पुलिस ने झुले चकरी बन्द करवा कर अपार जन समुह को अपने अपने घरो की ओर रवाना करवाया। आचार संहीता के चलते पुलिस प्रशासन के जिला प्रशासन भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसी परते तहसीलदार जनपद सीईओ सहीत कई अला अफसर भी उपस्थित थे। 

जन सम्पर्क विभाग ने लगाई प्रदर्शनी-- भगोरीया मेले मे जिल जन सम्पर्क विभाग ने भी सरकारी योजनाओ के संदेश की प्रदर्शनी लगाई । विभाग कि नुक्कड नाटक मण्डली ने कई शराब के दुषः परिणाम व मतदान करने का संदेश देने जेसे आकृषक नाटक प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी मे व्हीवी पेट मशीन का प्रदर्शन भी किया गया व उपस्थित जन सेलाब को मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया भी समझाई। साथ ही भगोरिया मे आई जनता के लिए पानी व शरबत की व्यवस्था भी की जिसका आदिवासी भाईयो ने खुब लुत्फ उठाया।

jhabua news
झुले चकरी पर उमडी भीड--- भगोरीया मे झुले चकरी मोत का कुआ आदी विशेश आकृषण का केन्द्र थे सभी पर सुबह से ही भीड लगी थी हर कोई झुलने के लिए लाईन मे खडा था।झुला मे झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। झुलो मे झुलने का दाम बहुत ज्यादा होने बावजुद भी झुलने वालो की भीड कम नही थी बच्चो सहीत यूवक युवतियो ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आनद लिया ।

पान का हे विशेष महत्व---भगोरीया मेले मे पान का विशेश महात्व हे बताया जाता हे कि भगोरीया मे पान खाना व खिलाना बहुत जरुरी हे बिना पान खाये भगोरीया नही माना जाता ।इसलिए सभी लोग एक दुसरे को पान खिला कर अपना प्रेम प्रदर्शीत करते हे। चाहे व किसी भी उमं्र का हो विशेष कर नव युवक युवतियो द्वारा भगोरीया की मस्ती मे एक दुसरे को पान खिला कर अपने प्रेम प्रदर्शीत करने का एक अलग ही आंनद हे।

राजनितिक दलो ने निकाली गेर---भगोरीया मे दोनो प्रमुख दल सत्ताघारी भाजपा व कांग्रेस ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाते हुए पारंपारीक रुप से ढोल मांदल के साथ गेर निकाली। कां्रगेस ने करिब दो सो सेभी ज्यादा मांदलो के साथ क्षेत्रीय सांसद कातीलाल भुरीया, विधायक वालसिह मेडा ,प्रकाश रांका,हर्ष भट्ट, रुपसिह डामोर केमता डामोर सलेल पठान,राकेश कटारा,निलेश कटारा सहीत अनेक पंच सरपंच तडवीयो के साथ विशाल गेर निकली। कांग्रेस ने पारा के भगोरीया मे अपना अघोंशित रुप से शक्ति प्रदर्शन करने के साथ यह संदेश देने की कोशाीश कि हे प्रदेश साथ केन्द्र भी अबकी बार उनकी ही सरकार बनेगी।सांसद भंुरीया ने मस्ती के इस माहोल मांदल बजाने से अपने आप को रोक नही पाए। वही भाजपा ने पचास के लगभग मादंलो साथ प्रदेश सदस्य शेलेश दुबे के साथ भाजपा पारा मण्डल अध्यक्ष व मंण्डी डायरेक्टर ओकांर सिह डामोर,सोमसिह सोलंकी,प्रकाश छाजेड, सरदार सिह डावर, राजेश पारगी अमृत राठोर सेकु रावत चेनसिह बारिया, प्रकाश छाजेड, कुंजरसिह रावत को लेकर निकाली जिसमे बमुश्किल करिब चार पांच सो के लगभग ग्रामीण जन थे। चुनावी आचार संहीता व आगामी दिनो होने वाले लोकसभा चुनाव चलते भाजपा की भगोरीया गेर मे किसी भी दिग्गज नेता विधायक व लोकसभा मे अपना भाग्य अजमाने किसी नेता का न होना नगर मे चर्चा का विषय हे। इससे पुर्व दोनो ही राजनितिक दलो ने अपनी यहा आए सभी जन प्रतिनिधि तडवी पंच सरपंच आदी का स्वागत साफा पहना कर किया।

फोटो- 1 से 11 तक भगोरीया पारा।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
डाॅ. भीमराव अंबेडकर नोबल पुरस्कार के लिए रवि बारिया का नाम किया गया तय, बैठक मे ंसर्व सम्मति से लिया गया निर्णय

झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल की जिला इकाई झाबुआ की बैठक 14 मार्च, गुरूवार शाम 4 बजे से चेतन्य मार्ग स्थित संस्था के कार्यालय पर संपन्न हुई। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ने की। बैठक में सर्व सम्मित से तय किया गया कि देष के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर नोबल पुरस्कार के लिए, जो आगामी दिनों में मुंबई मंे होना है, इस हेतु झाबुआ जिले से काउंसिल के रवि बारिया का नाम उनकी संगठन में सक्रियता एवं सामाजिक कार्यों में रूचि को देखते हुए तय किया गया। इस अवार्ड सेरमेनी में शामिल होने के लिए झाबुआ जिले से रवि बारिया के साथ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, जिला सह-सचिव अरूण डामोर, उमेष गुर्जर, ओमप्रकाष मेड़ा आदि मुंबई जाएंगे।

काउंसिल के आगामी अध्यक्ष अरूण डामोर रहेंगे
साथ ही इस अवसर पर सर्व सम्मित से काउंसिल का आगामी अध्यक्ष अरूण डामोर को बनाया जाना भी तय हुआ। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर काउंसिल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा, जिला उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद तिवारी, उमेष गुर्जर, शाकिर खान, अरूण डामोर, रवि बारिया आदि उपस्थित थे। अंत में आभार काउंसिल के अरूण डामोर ने माना।

मप्र लघु उद्योग संघ के चुनाव में यषवंत भंडारी की एक तरफा जीत, पहली बार मिला झाबुआ को प्रतिनिधित्व

jhabua news
झाबुआ। मप्र लघु उद्योग संघ (एमपी स्माॅल स्केल इंडस्ट्री आर्गेनाइजेषन) के साधारण सभा के प्रतिनिधियों के चुनाव गत 12 मार्च को भोपाल में संपन्न हुए। पूरे मप्र की सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं मान्यता प्राप्त संगठन में पूरे प्रदेष के 819 मतदाताओं में से 606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के प्रतिनिधित्व के रूप में यषवंत भंडारी ने एक तरफा जीत हासिल की। श्री भंडारी को कुल 606 मतों में से 411 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 195 मत ही मिले। इस तरह श्री भंडारी ने 216 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। ज्ञातव्य रहे कि मप्र लघु उद्योग संघ के चुनाव में झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले को पहली बार निर्वाचित होकर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

अध्यक्ष एवं सचिव हारे
करीब 60 वर्ष पुराने इस प्रदेष के सबसे बड़े औद्योगिक संघ में पहली बार चुनाव करवाने की स्थिति निर्मित हुई। जिसमें संस्थापक सदस्यों द्वारा अभिनंदन पेनल बनाई गई, जबकि वर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा परिवर्तन पेनल के नाम से अपने उम्मीद्वार मैदान में उतारे गए। जिसमें वर्तमान अध्यक्ष खरगौन के प्रसिद्ध उद्योगपति कैलाष अग्रवाल एवं सचिव रतलाम के प्रसिद्ध उद्योगति एमके पोरवाल को भी हार का सामना करना पड़ा, जबकि अभिनंदन पेनल के सारे प्रतिनिधि दो तिहाई से अधिक बहुमत से विजयी घोषित हुए।

यह हुए विजयी
जिसमें झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले से यषवंत भंडारी, धार से दर्षन कटारिया एवं षिवशंकर पाटीदार, मंडीद्वीप-रायसेन से नरेन्द्रकुमार सोनी, चेतन्यकुमार जैन एवं मुकेष मित्तल, रतलाम से उमेष झालानी एवं गोविन्द मालपानी, खरगोन से मनजीतसिंह चावला, एनके गांधी एवं मन्नालाल जायसवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की।

देर रात तक चलती रहीं मतगणना
अभिनंदन पेनल के चुनाव संचालक देवेन्द्र जैन ने बताया कि 12 मार्च को मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से आरंभ हुई, जो दोपहर 2 बजे तक चली। जिसमें पूरे मप्र के उद्योगपति प्रतिनिधियों ने सीधे एवं डाक मत पत्रों के माध्यम से 606 मतदाताओं ने मतदान किया। शाम 4 बजे से निर्वाचन अधिकारी देष के प्रसिद्ध उद्योगपति सुभाष विट्ठलदास के निर्देषन में मतगणना शुरू हुई, जो तीन वर्गों में हुई। अभिनंदन पेनल के सभी उम्मीद्वारांे ने मतदान के पहले दौर से ही अपनी बढ़त बनाए रखी गई तथा मतगणना पूरी होने पर सभी सदस्यों ने दो तिहाई से अधिक मत प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी द्वारा मतगणना पूर्ण होने पर निर्वाचित उम्मीद्वारों की विधिवत् रूप से घोषणा की गई तथा विजय उम्मीद्वारों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। अभिनंदन पैनल की ऐतिहासिक जीत मे लद्यु उद्योग संघ के महासचिव विपिनकुमार जैन भोपाल एवं पूर्व अध्यक्ष अरूण जैन जबलपुर की सराहनीय सहयोग रहा।

अंतरवेलिया आश्रम पर तीन दिवसीय विष्व कल्याण शांति महायज्ञ एवं वार्षिकोत्सव 17 से 19 मार्च तक

झाबुआ। शहर के समीपस्थ अंतरवेलिया स्थित महर्षि स्वामी दयानंद निराश्रित बाल आश्रम पर तीन दिवसीय विष्व कल्याण शांति महायज्ञ एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन 17 से 19 मार्च तक होगा। इस दौरान आश्रम में प्रतिदिन यज्ञ, प्रवचन, भजन के साथ अनेक कार्यक्रम संपन्न होंगे। यह जानकारी देते हुए पं. राजगुरू शर्मा वनवासी विकास विद्या समिति के अध्यक्ष पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक एवं सचिव सत्यार्थ शास्त्री ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विष्व कल्याण शांति महायज्ञ एव ंआर्य समाज अंतरवेलिया का वार्षिकोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इसका उद्देष्य आर्यों में नव चेतना जागरण एवं वेदों की विचारधारा का विस्तार, आर्य समाज को व्यापक और सुदढ़ बनाने की भावना से किया जा रहा है।

देशभर के विद्वान संपन्न करवाएंगे यज्ञ, प्रवचन एवं भजन
तीन दिवसीय यज्ञ, प्रवचन एवं भजन में देषभर के प्रसिद्ध विद्वान प्रवक्ताओं में स्वामी सांख्यायनंदजी सरस्वती दिल्ली, पं. काषीरामजी आर्य भजनोपदेषक कानड़ जिला आगर मप्र, आचार्य विष्वामित्रजी योगाचार्य पतंजलि हरिद्वार, पं. ईष्वरचन्द्र शास्त्री, भजनोपदेषक पतंजलि हरिद्वार, विनोद आचार्य शात्री सभा प्रचारक, पं. दिलीप आर्य सभा प्रचारक आदि अपनी सेवाएं देंगे। यह आयोजन आर्य समाज अंतरवेलिया एवं मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा भोपाल, स्व. पं. राजगुरू शर्मा वनवासी विद्या विकास समिति अंतरवेलिया तथा श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम अंतरवेलिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

तीन दिवसीय उत्सव में यह होगा
समिति अध्यक्ष आयेन्द्र वैदिक ने बताया कि 17 मार्च, रविवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ, प्रवचन, भजन, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक भक्ति सत्संग, भजन-प्रवचन, दोपहर में कलष यात्रा अंतरवेलिया आश्रम से पूरे ग्राम में निकाली जाएगी। 18 मार्च, सोमवार को सुबह 8.30 से 12 बजे यज्ञ, प्रवचन, भजन, दोपहर 2 से 5 बजे तक भक्ति सत्संग, भजन-प्रवचन, रात्रि 8 से रात्रि 11 बजे तक भक्ति सत्संग, भजन प्रवचन एवं भजन मंडलियों द्वारा भजन जागरण एवं अंतिम दिन 19 मार्च, मंगलवार को प्रातः 8.30 से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ, प्रवचन, भजन के बाद विषेष कार्यक्रम में दोपहर 12 से 2 बजे तक अतिथियों एवं दानदाताओं का सम्मान बाद अमर शहीद वीरांगना सुश्री वंदना वैदिक के द्वितीय बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि एवं स्व. हेमेन्द्र नागर की सातवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर 2 बजे से भोजन (प्रसादी) का आयोजन आश्रम परिसर में होगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक श्री वैद्य़ धर्मवीर शास्त्री एवं आचार्य विष्वामित्रजी योगाचार्यों द्वारा योगासन, व्यायाम, प्राणायाम के माध्यम से सर्व रोग निदान कार्यक्रम एवं प्रति रात्रि भजन मंडलियों द्वारा रात्रि भजन एवं जागरण भी किया जाएगा।

हनुमान टेकरी सेवा समिति का पुर्नगठन कर फाग उत्सव मनाया, अध्यक्ष अरूण भावसार एवं सचिव दिनेष चैहान मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ के तत्वावधान में गत 10 मार्च, रविवार को शाम 7 बजे हनुमान टेकरी पर बैठक रखी गई। जिसमें सर्व सम्मित से नवीन कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें अध्यक्ष अरूण भावसार एवं सचिव दिनेष चैहान को मनोनीत किया गया। यह जानकारी देते हएु समिति के मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र नीमा एवं मोहित पुरोहित ने बताया कि इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अषोक चैहान, सुभाष गिदवाणी, राकेष झरबड़े, मुकेष नीमा, कोषाध्यक्ष पल्लूसिंह चैहान, सह-कोषाध्यक्ष पवेन्द्रसिंह चैहान, महेन्द्र गेहलोत, महासचिव ललित त्रिवेदर, विवेक दुबे, सह-सचिव प्रदीप सोनी, तरूण बैरागी, राजीव शुक्ला, बृजकिषोरसिंह सिकरवार, तखतसिंह नायक, श्याम सुंदर शर्मा को बनाया गया। समिति के मुख्य संरक्षक के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, डाॅ. विक्रांत भूरिया, जीएस डामोर, बृजेन्द्र चून्नू शर्मा, मनोज भाटी, लाखन सोलंकी को सम्मिलित किया गया। समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेमअदीपसिंह पंवार, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, अषोक शर्मा, अजय रामावत, दिलीप चंदेल, डाॅ. आईएस तोमर को मुख्य परामर्षदाता नियुक्त किया गया।

फाग उत्सव मनाया गया
उक्त कार्यकारिणी के गठन पश्चात् समिति की महिला कार्यकारिणी द्वारा हनुमान टेकरी पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती नीता भावसार, सुश्री रूक्मणी वर्मा, सुश्री किर्ती देवल, पुष्पा नीमा, लक्ष्मी झरबड़े, शीतल चैहान, सुश्री मंगला राठौर, डाॅ. चारूलता दवे, चंचला सोनी, देवकन्या सोनगरा, आरती चैहान, सीमा चैहान, माया बैरागी, लेखा बैरागी, सुश्री लता दवे, मंजु शर्मा, रंजना चंद्रावत, प्रीती दुबे, लाली सोनी आदि ने भजन-किर्तन कर रंग-गुलाल के साथ फाग उत्सह मनाया। अंत में आभार विवेक दुबे ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं: