बेगूसराय : केरोसीन से डीजल बनाने वालों का हुआ पर्दाफाश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 मार्च 2019

बेगूसराय : केरोसीन से डीजल बनाने वालों का हुआ पर्दाफाश

kerosin-to-disel-gang-exposed-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) एसपी अवकाश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि बलिया एएसपी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर .315 बोर के एक राइफल, एक देशी मॉस्केट व .315 बोर के 09 जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात बाना राय उर्फ बंटी राय को गिरफ्तार कर लिया है।छापेमारी में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सुदीन राम, पुलिस निरीक्षक राजेश राय, दारोगा अरविंद शुक्ला व उमेश यादव शामिल थे बागवाड़ा गांव में शुक्रवार की रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नकली डीजल बनाने वाले एक फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।धंधे में संलिप्त 07 तेल माफियाओं को गिरफ्तार करनेे में भी सफलता मिली है।एसपी ने बताया कि गुप्तसूचना मिली थी कि बागवाड़ा में केमिकल से केरोसिन से डीजल बनाने का कारखाना चल रहा है।इसके सत्यापन के लिए ASP (अभियान) अमृतेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी करने को कहा गया।उन्होंने बताया कि सिंघौल ओपी क्षेत्र के पुलिस ने छापेमारी कर 13 हजार 400 लीटर केरोसिन तेल, बिक्री के 01 लाख 06 हजार 600 रुपये नकदी सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया।केरोसिन से डीजल बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद किये गए।पकड़े गए तेल तस्करों में बागवाड़ा गांव निवासी विंदेश्वरी साह, इंद्रेव साह, बबलू साह, कृष्णनंदन साह, राजकुमार साह, श्रवण कुमार और बरौनी थाना के तिलरथ निवासी विमल कुमार शामिल हैं। 

बरामद सामानों का ब्यौरा :- 
एसपी ने बताया कि 200 लीटर क्षमता वाला 63 ड्रम, 40 लीटर क्षमता वाली 40 जरकीन, दो सौ लीटर क्षमता वाला 18 खाली ड्रम, पांच लीटर वाला दो मापक यंत्र, दस लीटर वाला एक मापक यंत्र, केमिकल पाउडर 20 किलोग्राम सहित अन्य उपकरणों की बरामदगी हुई है।एसपी ने बताया कि तिरलथ में टैंकरों से केरोसिन की चोरी कर केमिकल से डीजल बनाकर बाजार में सप्लाई करने का काम किया जाता था।पकड़े गए तस्करों ने कई सनसनीखेज जानकारी दी है।छापेमारी टीम में बेगूसराय सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा, मुफस्सिल-थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद, बरौनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: