सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 मार्च 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मार्च

देश भक्ति जागृती एवं पुलवामा के शहिदो को श्रद्वांजली अर्पित करने
"भारतीयम" कार्यक्रम का आयोजन आज आमजन भी हो सकेंगे शामिल
आज 03 मार्च 2019 सायं 06:00 बजे राष्ट्र प्रेम एवं शहीदो के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित कार्यक्रम भारतीयम का आयोजन टाउन हाल मे किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य देशभक्ति की भावना जागृत करना, पुलवामा के शहीदो को श्रद्वांजली अर्पित करना तथा देश के शौर्य को सलामी देना है। स्थानीय गायन दल (ऑकेस्ट्रा) द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तु‍ति दी जायेगी।  इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वंतत्रता संग्राम सेनानी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, लेखक साहित्यकार, कलाकर, गणमान्य नागरिक एवं युवा आमंत्रित है।   

हर किसान और गरीब के दुख हरेगी सरकार- मंत्री श्री आरिफ अकील
श्री अकील ने किसान सम्मेलन में वितरित किए किसान सम्मान ताम्रपत्र  एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र, इछावर में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन
sehore news
शनिवार 2 मार्च को जिले के इछावर विकासखंड के मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा ऋण माफी योजना से लाभांवित किसानों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मेलन के दौरान किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इछावर विकास खण्ड के कुल 27 हजार 889 कृषकों ने ऋण माफी के लिए  आवेदन पत्र भरे हे, 2 मार्च तक 11 हजार 238 किसानों की 39 करोड़ 65 लाख रूपये की राशि ऋण माफी के लिए  स्वीकृत हुई है। ऐसे समस्त किसान जिनके कालातीत खाते हैं उनका भी 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ कर दिया गया है। इछावर के शेष किसानों के खाते में भी शीघ्र ही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।     प्रभारी मंत्री ने किसान सम्मेलन में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। कृषक देश की रीड़ की हडडी है, शासन द्वारा कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है जिसमें से जय किसान फसल ऋण माफी योजना एक महत्वपूर्ण कदम है।     मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ-साथ गरीब लोगों की भी सरकार है, अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चालू की है। विधवा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी गई है। प्रदेश के युवा बेरोजगारों को स्वाभिमान योजना के अन्तर्गत सशक्त बनाया जाएगा। इसी प्रकार नए बिजली कनेक्शन मात्र 100 रुपये में प्रदान किए जा रहे हैं और कृषकों के बिजली बिल की राशि भी आधी कर दी गई है। मप्र सरकार किसानों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत है। किसान सम्मेलन में श्री शेलेन्द्र पटेल,श्री रमेश सक्सेना,श्री अभय मेहता,श्री अनारसिंह ठाकूर,श्री रामनारायण परमार, श्री सुनील राठी, श्री अहमद खॉ आदि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सुनी आमजन की समस्याऐ
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने किसान सम्मेलन के तुरंत बाद आमलोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरानप्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील के समक्ष लोगों ने दिव्यांग पेंशन, पेयजल के लिए बोरवेल की आवश्यकता आदि मांगे रखीं। राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर भी कुछ लोग प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जल्द ही सारी समस्याओं का निराकरण करवाने की बात की।

कानून का उल्लखंन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जाऐगा-कलेक्टर
शांति समिति की बैठक संपन्न
sehore news
शनिवार को कलेक्टर श्री गणेश शंकर की अध्यक्षता में जिले में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। आगामी लोकसभा निर्वाचन और त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने सभी से कहा कि कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में कानून व्यवस्था एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। आमजन प्रतिकूल परिस्थितियों में कानून को अपने हाथ में न लें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कलेक्टर, एसपी या अन्य किसी अधिकारी को सूचित करें। कलेक्टर ने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि शहर में शांति व्यवस्था व्यवस्था बनी रहे और लोकसभा निर्वाचन 2019 भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी से अनुरोध किया है की किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक अथवा पारिवारिक आयोजन में डीजे का प्रयोग नहीं करें। आदर्श आचरण संहिता के लागू होते ही किसी भी जुलूस, धरना प्रदर्शन, रैली आदि के लिए अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य व्यक्तियों से कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाले संदेश, तस्वीर अथवा वीडियो पर बिना पुष्टि की है भरोसा ना करें। असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का उपयोग भ्रामक जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए किया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशिन्द्र चौहान ने सभी से कहा कि धार्मिक त्योहारों के साथ साथ हमें आने वाले समय में लोकतंत्र के महापर्व को भी मनाना है इस हेतु तो आदर्श आचरण संहिता  का पालन सभी को अवश्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा समाज एक बृहद शरीर के समान है जिस प्रकार शरीर के विभिन्न अंगों का कार्य निर्धारित है इसी प्रकार समाज में हम सब की भूमिका भी निर्धारित है। सभी को सजक रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखनी है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से रोकने का पूर्ण प्रयास करना है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री समीर यादव अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पर्वो के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओ में आकस्मिक सेवाओ के निर्देश

मार्च माह में होने वाले पर्व 4 मार्च को महाशिवरात्रि, 20 मार्च को होलिका दहन, 21 मार्च को होली और हजरत अली का जन्म दिवस, 22 मार्च को भाईदूज एवं 25 मार्च को रंगपंचमी के पर्व मनायें जायेंगे। इस दौरान आकस्मिक सेवाओ में अधिक संख्या में मरीजों की उपस्थिति हो सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीहोर ने सभी संस्था प्रभारी को निर्देशित किया है कि पर्वो के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओ में आकस्मिक सेवाओ के लिए समस्त चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल कर्मचारी, महिला पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर आकस्मिक सेवाये प्रदान करेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना लिखित एवं पूर्वानुमति के अपना मुख्यालय नही छोडेंगे। समस्त शासकीय कर्मचारी अपने मोबाइल 24 घण्टे चालु रखेंगे। खण्ड चिकित्सा अधिकारी समय समय पर रिपोर्ट कार्यालय प्रमुख एवं क्षेत्रीय कार्यपालक               दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराने को निर्देश दिए गऐ है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 में व्यय मानिटरिंग हेतु उडनदस्ता दल का गठन

लोकसभा निर्वाचन 2019 में व्यय मानीटरिंग अंतर्गत जिला सीहोर में विधानसभा क्षेत्रो हेतु निम्नानुसार उडनदस्ता दलो का गठन किया जाकर, दल के सम्मुख अंकित शासकीय सेवको की डयूटी लगाई जाती है। उक्त उडनदस्ता दल निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट संबंधित विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित सहायक व्यय प्रेक्षक/लेखा दल को सौपेंगे एवं उसकी एक प्रति ई-मेल आई.डी. demc.sehore@gmail.com पर भी भेजेगे।

ये दल निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से मतदान समाप्त होने तक कार्य करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में विधानसभा क्षेत्र 156 बुदनी में दल क्र एक दल प्रभारी श्री आकाश महंत नायब तहसीलदार बुदनी मोबाईल नंबर 9718022761, दल क्र दो दल प्रभारी श्री सनतराव देशमुख, नायब तहसीलदार शाहगंज मोबाईल नंबर 9630815637, दल क्र तीन दल प्रभारी श्री अजय कुमार झा, नायब तहसीलदार नसरूल्लागंज मोबाईल नंबर 9582693411, विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में दल क्र एक दल प्रभारी श्री दिलीप कुमार द्विवेदी नायब तहसीलदार आष्टा मोबाईल नंबर 8462919980, दल क्र दो दल प्रभारी सुश्री अंकिता वाजवेयी नायब तहसीलदार आष्टा मोबाईल नंबर 9407251001, दल क्र तीन दल प्रभारी श्री शेखर चौधरी, नायब तहसीलदार जाबर मोबाईल नंबर 9009066206, विधानसभा क्षेत्र 158 इछावर में दल क्र एक दल प्रभारी सुश्री पूर्णिमा शर्मा नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9340403895, दल क्र दो सुश्री डाली रायकवार, नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9630497053, दल क्र तीन दल प्रभारी श्री संतोष धाकड, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 7987107060, विधानसभा क्षेत्र 159 सीहोर में दल क्र एक दल प्रभारी सुश्री शैफाली जैन नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 9685268566, दल क्र दो दल प्रभारी सुश्री सुनीता कुमारी, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 8005736066, दल क्र तीन दल प्रभारी श्री श्रीमति रमा कालवा, नायब तहसीलदार दौराहा मोबाईल नंबर 9479888399 प्रशिक्षण दिनांक 06 मार्च 2019 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 03.00 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें उक्त सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। दल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाएगा जिसके माध्यम से समस्त जानकारी/आदेश/निर्देश प्रदान किए जाऐगे।

हायर सेकेंडरी परीक्षा प्रारंभ 

आज दिनांक 2 मार्च 2019 को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा निर्धारित समय चक्र अनुसार हायर सेकेंडरी परीक्षा विशिष्ट हिंदी विषय के प्रश्न पत्र के साथ आयोजित की गई। माननीय जिलाधीश महोदय के निर्देशनुसार प्रत्येक केंद्र पर प्रेक्षक की उपस्थिति में परीक्षा संचालन किया जा रहा है, साथ ही जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दस्तो द्वारा सघन रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरुप बुधनी क्षेत्र परीक्षा केंद्र क्रमांक 641008 में एक नकल प्रकरण बनाया गया। आज मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा जिले में पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई। आज आयोजित परीक्षा में कुल दर्ज छात्र संख्या 19345 उपस्थित 18865 एवं अनुपस्थित 489 छात्र थे। इस बार जिला प्रशासन की सख्ती से परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में 04 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई हैं साथ ही परीक्षा कक्ष में बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित है।

मीजल्स-रूबेला का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त होगी

बच्चों को मीजल्स-रूबेला (एम.आर.) का टीका निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नहीं लगवाने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है । कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों में ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही करने के लिए कहा गया  है। सीहोर शहरी क्षेत्र में करीब 26 ऐसे स्कूल है जिन्हांेने निर्धारित लक्ष्य अनुसार अध्ययनरत बच्चों का टीकाकरण नहीं कराया है। इन स्कूलों में  14 हजार 276 बच्चों का टीकाकरण होना था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी के अनुसार जानलेवा बीमारी मीजल्स-रूबेला को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे मीजल्स-रूबेला विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका लगवाना अनिवार्य है। 15 जनवरी 2019 से यह अभियान शुरू किया गया था जिसमें 4 लाख 33 हजार 487 बच्चों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 4 लाख 12 हजार 36 बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है। सर्वाधिक लक्षित बच्चे आष्टा विकासखण्ड में टीकाकृत किए गए यहां 1 लाख 17 हजार 850 बच्चों का टीकाकरण किया जाना था जहां 1 लाख 16 हजार 926 बच्चे टीकाकृत किए गए जो लक्ष्य का 99.22 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्र का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए 21 फरवरी को स्कूलों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें 36 स्कूलों को बैठक में शामिल होना था स्कूल संचालकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए कलेक्टर महोदय ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिन स्कूलों ने निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं किया है उनकी की मान्यता समाप्त किए जाने की कार्यवाही करें।

सीहोर में आयुष्मान भारत में डेढ़ करोड़  से अधिक का उपचार लाभ मिला
जिले के 1548 हितग्राहियों का हुआ उपचार
प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जिलों में निरामयम् स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इसके लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की गई हैै। योजना में चिन्हित परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में सामाजिक-आर्थिक,जातिगत जनगणना के चिन्हांकित परिवारों को शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा में प्रदाय पात्रता पर्ची एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों (संबल योजना) को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1.4 करोड़ लाभार्थी परिवार है इसमें से 83 लाख 81 हजार 782 सामाजिक आर्थिक,जातिगत जनगणना के अनुसार है तथा शेष चिन्हित परिवार खाद्य सुरक्षा में पात्रता पर्ची धारक परिवार,संबल योजना के परिवार शामिल है। मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार के लिए 1392 बीमारियों का पैकेज स्वीकृत है। 1392 पैकेज में से 472 पैकेेज शासकीय/चिकित्सा महाविद्यालय के लिए आरक्षित है,शेष 920 पैकेजेस ओपन केटेगरी के है जिन्हें इम्पेनल्ड निजी चिकित्सा संस्थायें/शासकीय संस्थाओं को योजना में संबंध किया गया है। जिसके अनुसार पात्र हितग्राहियों का इलाज 23 विधाओं में समाहित विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत जिले के सामाजिक आर्थिक,जातिगत जनगणना सवेक्षण के आधार पर 1 लाख 17 हजार 830 ग्रामीण तथा 23 हजार 95 शहरी परिवारों को लाभ प्राप्त हो रहा है इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा में प्रदाय पात्रता पर्ची धारक परिवार संबल योजना भी शामिल है। सीहोर जिले का जिला चिकित्सालय,2 सिविल अस्पताल,3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा इस योजना का लाभ मरीजों को प्राप्त हो रहा है तथा शेष स्वास्थ्य संस्थाओं का इम्पेंलमेंट किया जा रहा है।  इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित समस्त चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क कियोस्क की स्थापना की गई है। इस हेल्प डेस्क का संचालन आरोग्य मित्रों द्वारा किया जा रहा है। आरोग्य मित्रों के द्वारा अस्पताल में आने वाले समस्त हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी देकर उनके गोल्डन कार्ड (आयुष्मान भारत आईडी) बनाए जा रहे है। भर्ती मरीजों में लाभार्थी की पहचान की जा रही है तथा इसके अतिरिक्त सीहोर जिले में  57 काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की गई है यहंा कोई भी हितग्राही अपने जरूरी डाक्यूमेंट समग्र आईडी आधार कार्ड,दो फोटो) लेजाकर निर्धारित शुल्क देकर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनाया सकता है। जिले के विभिन्न बीमारियों के 1548 हितग्राहियों का उपचार किया गया जिस पर 1 करोड़ 52 लाख 61 हजार 888 रूपए व्यय किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: