बिहार : आवासहीन महादलितों ने जानना चाहा कि आवेदन पर क्या हुआ अंचल पदाधिकारी महोदय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2019

बिहार : आवासहीन महादलितों ने जानना चाहा कि आवेदन पर क्या हुआ अंचल पदाधिकारी महोदय

2018-19 में समेली अंचल में 451 आवासीय भूमिहीनों ने आवेदन दिया हैहुजूरेवाला अंचल पदाधिकारी 3 डिसमिल जमीन देने की प्रक्रिया तेज हो13 सीबीओ के लोगों ने मिलकर प्रखंड स्तरीय समिति बनायी है। इसके अध्यक्ष- बहादुर ऋषि,सचिव- राकेष ऋषि और कोषाध्यक्ष- पेरिया खातुन हैं। 
mahadalit-ask-where-is-land-saheb
डूमर,10 मार्च। कटिहार जिले में है समेली प्रखंड। इस प्रखंड में अनेक मुसहरी है। इसमें बकिया मुसहरी भी है। यह डूमर ग्राम पंचायत में है। डूमर पंचायत के वार्ड नम्बर-12 में पड़ता है बकिया मुसहरी। इस वार्ड में महादलित मुसहर समुदाय का दबदबा है। इसके कारण महादलित ही वार्ड सदस्य बनते हैं। जब रामलाल ऋषि नामक महादलित वार्ड सदस्य थे तो उनके ही कार्यकाल में 12 महादलितों को 3 डिसमिल आवासीय भूमि मिली थी। दुर्भाग्य से भूमि मालिक और अंचल पदाधिकारी महादलितों को अंधकार में रखकर रजिस्ट्री कर दिए। वह भूमि गड्ढे में है। उस भूमि पर हमेशा जलजमाव रहता है। उस भूमि पर आवास बनाना तो महादलितों को आकाश से तारा तोड़ लायक है। 

इस समय वार्ड नम्बर-12 के वार्ड सदस्य हैं बहादुर ऋषि। समेली प्रखंड के दस गांवों में इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा कार्य किया जाता है। यहां की समस्या के आलोक में जिला संयोजक ने बकिया मुसहरी पश्चिमी टोला में रहने वाले महादलितों के सहयोग से सी.बी.ओ. बनाया है। सीबीओ का नाम है। सीमांकन करो मोर्चा। इसका अध्यक्ष बहादुर ऋषि हैं। इनके अलावे सचिव झबरी देवी और कोषाध्यक्ष चंचल देवी हैं। एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन समेली अंचल में देकर 12 महादलितों ने उक्त जमीन का सीमांकन करवाने का आग्रह किए। सीमांकन करने में विलम्ब होने पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी। तब बताया गया कि 25 फरवरी 2019 को सीमांकन होगा। परन्तु अभी तक सीमांकन नहीं होने की खबर है। अंचल कार्यालय में कर्मियों की संख्या कम होने से कार्य में प्रभाव पर रहा है। अंचल पदाधिकारी भी दो अंचल के प्रभार में हैं। 

समेली प्रखंड में 13 सीबीओ बनाया गया है। जो आजीविका और भूमि अधिकार से संबंधित है। इस प्रखंड के आवासीय भूमिहीनों ने मिलकर आवेदन लिखकर 3 डिसमिल जमीन देने का आग्रह अंचल पदाधिकारी से किया है। अबतक कुल 451 आवासीय भूमिहीनों आवेदन अंचल कार्यालय में प्रेषित है। इस पर बारम्बार फोलोअप किया जाता है। इसके अलावे 14 परिवार के लोगों ने रोजगार करने के लिए साधन उपलब्ध करवाने का आवेदन प्रखंड में दिया है। इन लोगों ने प्रगति बचत समूह निर्माण किया है। इनका नाम है शैररूण खातून, पेरिया खातून पतित्यागता, मुस्मात हसीना, सफीना खातून, मोनी देवी, कारी खातून, पूनम देवी, हरदा देवी, मैरूण खातून, गुलशन खातून, मदिना खातून, रविना खातून, उमेश मंडल और रूखसत खातून। समिति के व्यक्तिगत प्रयास से 4 महिलाओं को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत है। इसके अलावे दर्जनों को मिलने की संभावना है। इसमें कम्प्यूटर आॅपरेटर राजन का सहयोग मिला है। 13 सीबीओ के लोगों ने मिलकर प्रखंड स्तरीय समिति बनायी है। इसके अध्यक्ष- बहादुर ऋषि,सचिव- राकेष ऋषि और कोषाध्यक्ष- पेरिया खातुन हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: