बिहार : 10 गांवों की महादलित समुदाय की महिलाओं के बीच सामग्री का किया वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

बिहार : 10 गांवों की महादलित समुदाय की महिलाओं के बीच सामग्री का किया वितरण

mahadalit-tola-purniyan
पूर्णिया : जिले के श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत गढ़िया बलुआ स्थित दीरा कॉलोनी में महादलित समुदाय के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य समाज सेवा केंद्र पूर्णिया के जिला को-ऑर्डिनेटर अर्चना टोप्पो के द्वारा किया जा रहा हैं। इस दौरान अर्चना टोप्पो ने बताया कि श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत झुन्नीकला, गढ़िया बलुआ, खुट्टी धुनैली सहित 10 गांवों के महादलित समुदाय की महिलाओं को रोशनी परियोजना से जोर कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समय समय पर रोशनी परियोजना से जुड़ी महिलाओं को कार्यशाला व प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सभी महादलित समुदाय के महिलाओं द्वारा अपने बच्चों को स्कूल भेजने का पर विचार विमर्श किया था। उसके बाद उन्होंने किचेन गार्डेन को भी बढ़ावा देने का पर भी बल दिया। इससे पूर्व उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी महादलित समुदाय की सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, उत्पीड़न व लिंग भेदभाव पर भी चर्चा कर जागरूक किया था। इस दौरान झुन्नीकला पंचायत के मुखिया कुंदन कृष्ण मोहन एवं बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका गौरी रानी सिंह एवं रोशनी परियोजना से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं: