पणजी 18 मार्च, गोवा प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोंडाकर ने सोमवार को दावा किया कि पार्टी राज्य में सरकार बनाने की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए कई गैर कांग्रेसी विधायक उसके संपर्क में हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद श्री चोंडाकर ने यहां पत्रकारों से कहा,“हमारे पास कुछ रणनीति हैं और हमें आशा है कि राज्यपाल द्वारा हमें शीघ्र सरकार बनाने का निमंत्रण दिया जायेगा, क्योंकि हमारे पास सरकार बनाने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या बल है। हम कई विधायकों के संपर्क में हैं।” कांग्रेस ने इसके पहले 40 सदस्यीय विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सरकार बनाने की दावेदारी पेश की। राज्यपाल मृदुला सिन्हा को सौंपे पत्र में विपक्षी दल के नेता चंद्रकांत ‘बाबू’ कावलेकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठबंधन खत्म हो गया क्योंकि उसके सहयोगी दलों ने इस शर्त पर समर्थन दिया था कि श्री पर्रिकर गठबंधन का नेतृत्व करेंगे।
सोमवार, 18 मार्च 2019

गोवा : कई गैर कांग्रेसी विधायक संपर्क में :गिरीश चोंडाकर
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें