मोदी और हसीना ने चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2019

मोदी और हसीना ने चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया

modi-and-hasina-inaugurated-four-projects
नयी दिल्ली, 11 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बंगलादेशी समकक्ष शेख हसीना ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये सड़क परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।  दोनों नेताओं ने बंगलादेश को बसों , ट्रकों की आपूर्ति , 36 सामुदायिक क्लिनिकों , 11 जल उपचार संयंत्रों के साथ राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क के विस्तार से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन किया।  श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये परियोजनाएं आम आदमी के जीवन से सीधी जुड़ी हैं और उन्हें इनसे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बंगलादेश और भारत के लोगों के बीच गहरा संपर्क है। बंगलादेश का विकास भारत के लिए खुशी की बात है और इससे लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये परियोजना इस बात का प्रतीक है कि भारत और बंगलादेश आम लोगों के जीवन का स्तर सुधारने का काम मिलकर कर रहे हैं। यह खुशी की बात है कि दोनों देशों ने सड़क संपर्क बढाने के साथ साथ ज्ञान के क्षेत्र में भी मिलकर काम करने की दिशा में कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल उपचार संयंत्र से हजारों घरों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा और सामुदायिक क्लिनिक से लाखों लोगों को चिकित्सा की सुविधा मिलेगी।  इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। श्रीमती स्वराज ने कहा कि भारत-बंगलादेश संबंधों के इस असाधारण दौर का श्रेय दोनों प्रधानमंत्रियों के विजन और राजनेताओं के रूप में उनकी प्रतिबद्धता को जाता है। दोनों नेताओं की राजनीतिक प्रतिबद्धता के कारण ही दोनों देशों की भागीदारी क्षेत्र में एक आदर्श के रूप में उभरी है और भविष्य में यह और मजबूत होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: