मोदी ने भोले के आशीर्वाद से दिखाया ‘रौद्र रूप ’: योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 मार्च 2019

मोदी ने भोले के आशीर्वाद से दिखाया ‘रौद्र रूप ’: योगी

modi-showed-with-the-blessings-of-bhole-rowdar-roop-yogi
वाराणसी, 06 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लोक कल्याणाकारी एवं विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही भोलेनाथ के आशीर्वाद से ‘रौद्र रुप’ दिखाकर सीमा पार आतंकियों के ठिकाने को नष्ट किया। श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुश्मनों से आंख से आंख मिलाकर बातें करने वाले नये भारत का स्वरूप दुनिया के सामने रखा है।  मंगलवार देर रात तक यहां सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद मंदिर में बाबा के दर्शन-पूजन और प्रस्तावित श्री विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि दुनिया को नये भारत का स्वरूप दिखाने के बाद श्री मोदी पहली बार आठ मार्च को एक दिवसीय दौर पर वाराणसी आ रहे हैं। वह प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।  श्री योगी ने कहा कि भगवान शिव परिवार के लिए ‘मंगल’ और दुश्मनों के घर में ‘तांडव’ रूप दिखाने के प्रतीक है। उसी प्रकार श्री मोदी ने देश में लोक कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को तेज गति से आगे बढ़ाने के साथ ही बाबा भोले की कृपा से पिछले दिनों सीमा पार आतंकियों पर जोरदार हमला किया तथा सफलता पायी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से देश में लोक कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया, वैसे ही आतंक के आकाओं के घर में वायुसेना के जरिये रौद्र रूप दिखाकर उन्हें नष्ट किया गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री मोदी दुनिया को यह दिखाने में सफल रहे कि यह ‘नया भारत’ है जो दुश्मनों की आंखों में आंखें डालना जानता है।

कोई टिप्पणी नहीं: