बेतिया : साइंस एक्जिविशन में नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान हासिल किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

बेतिया : साइंस एक्जिविशन में नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान हासिल किया

notredam-academy-won-science-exibition
बेतिया, 09 मार्च। बिहार सरकार की नौकरी से सेवानिवृत हैं वाल्टर माइकल। वाल्टर माइकल स्पेशल ब्रांच में सब-इंसपेक्टर पद से पटना से अवकाश ग्रहण किए। इनकी पत्नी का नाम उषा वाल्टर है। इन दोनों के तीन संतान हैं। 2 लड़का और 1 लड़की हैं। फिलवक्त बच्चों को मां का प्यार नहीं मिल रहा है। उनका निधन हो गया है।  मां और पिता का स्नेह देने वाले वाल्टर माइकल कहते हैं कि मेरी सबसे छोटी लड़की का नाम अंशु वाल्टर है। उसने संत टरेसा बालिका उच्च विद्यालय,बेतिया से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक पास की हैं। उन्होंने जीव विज्ञान से प्रथम श्रेणी में स्नात्तक हैं। तत्पश्चात उन्होंने प्रथम श्रेणी मे प्रतिष्ठा के साथ सर्वोच्च  मार्क से संत जेवियर कॉलेज ऑफ एजुकेशन पटना ,से बी०एड० की डिग्री प्राप्त की हैं।  पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया में स्थित सी.बी.एस.सी. दिल्ली बोर्ड द्वारा संचालित विख्यात नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल में योगदान देने लगी। यहां पर आठवी, नौवी एवम दसवी कक्षा की टीचर हैं। स्कूल के द्वारा वर्ष 2019 में अंशु वाल्टर को दायित्व दिया गया कि आप बच्चों को जिला स्तरीय साइंस एक्जिविशन में भाग लेने हेतु तैयारी करें। मिशनरी स्कूल से उत्र्तीण अंशु वाल्टर को सुनहला अवसर मौका मिला कला और क्षमता को प्रदर्शित करने का और उसमें शानदार ढंग से सफल हो गयीं।  जिला स्तरीय साइंस एक्जिविशन में अन्य स्कूलों को चक्कर व टक्कर में डालकर नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान हासिल करने में सफल हो गया। इस तरह शानदार उपलब्धि देने में अंषु वाल्टर सफल हो गयीं। इसके आलोक में जिला प्रशासन ने अंशु वाल्टर को सर्वश्रेष्ठ साइंस शिक्षिका घोषित कर उपहार भेंट करके 3 मार्च को सम्मानित किया। अंशु वाल्टर के पिताश्री वाल्टर माइकल का कहना है कि बहुत ही गर्व की बात है कि मेरी सुपुत्री अंशु जिला में सर्वश्रेष्ठ साइंस टीचर घोषित की गयी। यह स्कूल प्रबंधन एवं पश्चिम चम्पारण जिला के लिए फक्र की बात है।    

कोई टिप्पणी नहीं: