विपक्ष कर रहा राष्ट्र हित को नुकसान : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 मार्च 2019

विपक्ष कर रहा राष्ट्र हित को नुकसान : जेटली

opposition-damages-national-interest-jaitley
नयी दिल्ली, 03 मार्च,  केन्‍द्रीय वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि पाकिस्‍तान के बालाकोट में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद उनके बयानों से राष्‍ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है।  श्री जेटली ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने और सवाल पूछने का हक है लेकिन इसमें संयम और सावधानी जरूरी है। श्री जेटली ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में लिखा की बालाकोट में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद विपक्षी दल बयान जारी कर रहे हैं। जिनसे भारतीय हितों को नुकसान पहुंच रहा है।  उन्‍होंने कहा,“जब पूरा देश एक स्‍वर में बोल रहा है और सशस्‍त्र सेनाओं के साथ खड़ा है तो विपक्षी पार्टि‍यां ऐसे बयान जारी कर रही हैं जो आतंकवाद के खिलाफ भारतीय अभियान के विरूध पाकिस्‍तान के हाथों में हथियार बन रहे हैं।” वित्‍त मंत्री ने कहा,“पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे आपत्‍त‍िजनक और निराशा जनक बयान दिया है जिसमें उन्‍होंने कहा है कि दोनों देश आत्‍मविध्‍वंस के लिए पागल हैं। उन्होंने कहा कि डाक्‍टर सिंह के अनुसार आतंकवाद फैलाने वाले और इससे प्रभावित दोनों एक समान हैं।” 

कोई टिप्पणी नहीं: