सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 मार्च 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मार्च

प्रदेश के गृहमंत्री ने आष्टा में किया पुलिस थाने का लोकार्पण

sehore news
प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने सीहोर जिले के आष्टा विकासखण्ड में नवीन पुलिस थाना "पार्वती" का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आईजी श्री जयदीप प्रसाद और डीआईजी श्री के.बी.शर्मा, सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने सभी को नवीन थाना स्थापित होने की बधाई दी। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस थाने की स्थापना की गई है, अभी यह किरायें के भवन में संचालित किया जा रहा है, शासन द्वारा शीघ्र ही पर्याप्त भूमि आवंटित कराकर भवन निर्माण करायेगें। उन्होनें कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश वासियों की मदद के लिये सदैव तत्पर है। शासन द्वारा किसानों का कर्जा चरणबद्व तरीके से माफ किया जा रहा है, बिजली 100 रूपयें में 100 यूनिट दी जा रही है, स्वाभिमान योजना से बैरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा उन्होनें प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे अनेक जनहितैषी कार्यो की जानकारी दी । इस मौके पर आईजी श्री जयदीप प्रसाद ने कहा कि हम जनता को उचित सुविधायें प्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है, इस नवीन थाने के खुलने से आष्टा तहसील के 52 गांव और शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक, दो व तीन को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार थाने के क्षेत्र का विस्तार भी किया जा सकता है। इस थाने के तहत उपरोक्त क्षेत्र के सत्तर हजार से अधिक लोग लाभांवित होगें। हमारी सोच तो यही है कि थाने में कम से कम अपराध दर्ज हो। आप लोग सुख-शांति पूर्वक रहें। थाने में कुल बल 22 का है, इतने बडे क्षेत्र के लिये यह काफी नही है। आप सभी से हमारी अपेक्षा है कि पुलिस का सहयोग करें एवं घटना की जानकारी हम तक तुरंत पहुंचाये। कार्यक्रम में डीआईजी भोपाल श्री के.बी.शर्मा, विधायक आष्टा श्री रघुनाथसिंह मालवीय और नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार ने भी संबोधित किया और सभी ने थाना खुलने में प्रसन्नता व्यक्त करते हुये गृहमंत्री का आभार माना।  कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, जनपद अध्यक्ष श्री बलबहादुर सिंह,        श्री रतनसिंह ठाकुर, श्री रंजीतसिंह गुणवान, श्री शैलेन्द्र पटेल, एडिसनल एसपी श्री समीर यादव, एसडीएम आष्टा श्री मेहताबसिंह गुर्जर, सहित जनप्रतिनिधिगण, शासकीय सेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

कायाकल्प अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर पूरे राज्य में प्रथम

sehore news
इछावर को मिलेगा 15 लाख रूपए का अवार्ड,जिला चिकित्सालय सीहोर,सिविल अस्पताल आष्टा,सीएचसी श्यामपुर एवं जावर,पीएचसी वीरपुर डेम का प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयन सीहोर 06 मार्च 2019। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इछावर को तीसरी बार विजेता श्रेणी में अवार्ड मिलेगा जिसके अंतर्गत 15 लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे। जिला अस्पताल सीहोर,सिविल असप्ताल आष्टा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर तथा जावर,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर डेम को प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर का स्वास्थ्य सुविधाओं के उत्कृष्ट संचालन के लिए तीसरी बार कायाकल्य अवार्ड के लिए राज्य स्तर पर चयन किया गया है। अवार्ड के लिए अस्पताल का स्वास्थ्य सुविधायुक्त होने के साथ-साथ कायाकल्प अभियान के उच्च स्तरीय मापदण्डों के अनुरूप होना जरूरी है। परिसर में साफ-सफाई,पशुओं के प्रवेश पर रोक हेतु पर्याप्त व्यवस्था,सुरक्षा गार्डों की निगरानी,आवश्यकतानुसार फर्नीचर,कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,दरवाजों तथा खिड़कियों में मच्छररोधी जालियां,फायर फाईटिंग प्रणाली,पैरामेडिकल स्टाफ का पर्याप्त प्रशिक्षण,प्रोटाकाल्स का समुचित पालन,शौचालय की पर्याप्त एवं साफ-सुथरी व्यवस्था,समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की आईईसी सामग्री का निर्धारित स्थानों पर प्रदर्शन,कार्यरत स्टॉफ का प्रोत्साहन सहित,प्रत्येक माह में कर्मचारियों की ग्रेडिंग सहित कई बिंदुओं को अवार्ड की श्रेणी में शामिल किया गया है। प्रथम अवार्ड मिलने पर विकासखण्ड इछावर बीएमओ डॉ.बी.बी.शर्मा,जिला चिकित्सालय का प्रोत्साहन पुरस्कार  के लिए चयनित होने पर सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य तथा अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव,सिविल अस्पताल आष्टा के लिए बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता,श्यामपुर के लिए डॉ.एच.पी.सिंह,सीएचसी जावर के लिए डॉ.अमीत माथुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर डेम के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.शुभांगिनी पटेल सहित संस्था सहयोगी समस्त कर्मचारियो की टीम को बधाई दी गई।

4 लोगों का लिया गया ग्लाईंडर सैम्पल, जांच के लिए हरियाणा भेजे गए

जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा तथा लैब तकनीशियन श्री राहुल विश्वकर्मा द्वारा आज श्री साजिद कुरैशी के परिवार से संबंधित 4 लोगों के संदिग्ध ग्लाईंडर सैम्पल लेकर जरूरी लैब जांच के लिए हरियाणा के हिसार स्थित अश्व शोध संस्थान भेजे गए है।

अवैध शराब जब्त

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  कलेक्टर सीहोर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जहांगीर खान एवं श्री सी के साहू  के नेतृत्व में  वृत बुधनी एवं नसरुल्लागंज के ग्राम रतनपुर और बुधनी में सामूहिक दबिश देकर 15 लीटर हाथ भट्टी शराब और लगभग 165 किलोग्राम महूआ लहान, 14 बोतल बियर, 25 पाव विदेशी मदिरा, 31 पाव देशी मदिरा जब्त कर  म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915   की धारा 34(1) के तहत 3 प्रकरण लावारिस और 4 प्रकरण वारिस कुल 7 प्रकरण  कायम किये गए। उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा और लहान की कीमत लगभग 13000 रुपये होगी। जब्त शुदा महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान मौके पर नष्ट किया गया।  समस्त कार्यवाही में श्री ललित गीते, वैभव नागवन्शी आबकारी आरक्षक और श्री नरेश कुशवाह मुकेश राजपूत होमगार्ड सैनिको का सराहनीय सहयोग रहा।

कृषि उत्पादों पर समर्थन मूल्य के अलावा प्रोत्साहन राशि, जय किसान समृद्धि योजना में दी जायेगी

प्रदेश के गेहूँ उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 165 रूपये की प्रोत्साहन राशि जय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में गेहूँ के बम्पर उत्पादन को देखते हुए किसानों की कम मूल्य मिलने की चिन्ता को दूर करते हुए यह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। प्रदेश में अब कृषि उत्पादों की खरीदी पर समर्थन मूल्य पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने के फैसले जय किसान समृद्धि योजना में ही लिये जायेंगे।

मक्का की प्रोत्साहन राशि 250 रुपये प्रति क्विंटल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जारी किया आदेश
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने खरीफ-2018 के लिये फ्लैट भावांतर भुगतान योजना में मक्का के लिये प्रोत्साहन राशि 250 रुपये प्रति क्विंटल नियत की है। इसके साथ ही सोयाबीन के लिये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि तय किये जाने का निर्णय समन्वय से लिया जायेगा। यह दोनों निर्णय सोयाबीन एवं मक्का के उत्पादक कृषकों को फ्लैट भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत लाभ दिये जाने के मकसद से लिये गये हैं। इस संबंध में आज प्रमुख सचिव, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग डॉ. राजेश राजोरा ने जिला कलेक्टर्स को पत्र जारी किया है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 12 मार्च को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 12 मार्च को दोपहर 02 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि विभाग एवं ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, विद्युत मंडल, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत (पंचायत प्रकोष्ठ, 03 से 05 वर्ष तक एक ही स्थान पर सचिव की स्थापना के संबंध में) समीक्षा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: