सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च

आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया महिला दिवस

sehore news
सीहेार। कार्यक्रम में प्रथम बालिका की माता को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वार्ड क्रमांक ११ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र १९ में बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं दिवस के रूप में मनाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपमाला और सहायिका नीलम ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को उनके अधिकारों और शासन की अनेक महिला हितैशी योजनाओं सहित बच्चों के पालन की समुचित जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और किशोरी बालिकाओं सहित बच्चे मौजूद थे। 

संस्कृति और संतों की रक्षा के लिए महिला उत्थान मंडल ने दिया ज्ञापन 

sehore news
सीहेार। योग वेदांत सेवा समिति महिला उत्थान मंडल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टोरेट पहुंचकर भारतीय संस्कृति और संतों की रक्षा के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को दिया। महिला उत्थान मंडल प्रमुख लक्ष्मी कुशवाहा ने कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने और महिलाओं के आत्मबल आत्मविश्वास,साहस संयम सदाचार के गुणों को विकसित करने वाले संतों को यातनाएं दी जा रहीं है। संस्कार हीन संताने भारतीय संस्कृति को चोट पहुचा रहीं है। विदेश संस्कृति युवक युवतियों को पर हावी हो रहीं है। बाल संस्कार केंद्र, तेजस्विनी अभियान, आध्यात्मिक जागरण अभियान चलाने वाले समाजसेवियों और संतों को जेलों में डाला जा रहा है। योग वेदांत सेवा समिति के संतोष यादव ने कहा की संत ब्रम्हाविद्या, गीता भागवत, के प्रचार प्रचार का कार्य करते है। करोड़ों भटके युवक युवतियों को सद मार्ग दिखाते है एैसे संतों को और संस्कृति की रक्षा करने वाले संतों को सरकार का संरक्षण नहीं मिलता है। महिला उत्थान मंडल की लता बाई राठौर, साधना नागर, गणेशी बाई, रामेश्वरी बिसोरिया, सुदंरीबाई जांदवानी, रमा विश्वकर्मा, छाया परिहार, निशा राठौर, श्यामा प्रजापति, रेखा बाई, राधा परिहार, सम्पत बाई, राधा विश्वकर्मा सहित योग वेदांत सेवा समिति के अंकित भाठी, राकेश मेवाड़ा, शंकर सिंह, मुकेश प्रजापति, अभिषेक पांडे, मुन्नालाल प्रजापति ने महिलाओं पर अत्याचार रोकने संतो और भारतीय संस्कृति की रक्षा करने वाले समाजसेवियों की रक्षा करने की मांग सरकार से की है। 

जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।

sehore news
सीहोर । दिनांक 08.03.2019 को जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती वीणा व्यास अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक सीहोर, श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर की अध्यक्षता में, श्रीमती उर्मिला मरेठा अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर, श्रीमती शकुंतला सोलकीं पार्षद, श्रीमती प्रेमलता राठौर समाजसेवी, श्रीमती अर्चना चौहान, श्रीमती किर्ती शेकदार, कुमारी शारदा कारोलिया(आबकारी उप निरीक्षक) श्रीमती प्रियवन्दना त्रिपाठी(आबकारी आरक्षक), कुमारी रेणुका त्रिपाठी (आबकारी आरक्षक), श्री अर्जुन सिंह पटेल पूर्व संचालक भोपाल दुग्ध संघ, श्री जगदीशचन्द्र चन्द्रवंशी, श्री रामनारायण चौधरी, श्री कान्ता प्रसाद वर्मा, के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यापर्ण से किया गया । अतिथियों का स्वागत  धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष एवं तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी संघ सीहोर द्वारा साल एवं पुष्पगुच्छ से किया गया । धरमसिंह वर्मा द्वारा कहाकि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 1913 में रूसी महिलाओं द्वारा फरवरी के अंतिम शनिवार को मनाया गया । 1914 में जर्मनी में 8 मार्च को रविवार होने के कारण अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया तब से आज तक प्रतिवर्ष 8 मार्च को सभी देशों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को महिला द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्य के कारण अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है ।  श्रीमती वीणा व्यास मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में कहाकि संस्कार से ही परिवार स्वर्ग बन सकता है । संस्कार परिवार से प्राप्त होते हैं, उन्हें उच्च शिक्षा की आवश्यकता नहीं इसलिए आप अपने परिवार के बच्चों को संस्कारवान बनाइयें । श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि बिन सहकार नहीं उद्धार और बिन संस्कार नहीं सहकार ये एकता संगठन से रहना सिखाता है सहकारिता का अर्थ ही मिलजुल कर कार्य करना है जो हमारे परिवार से ही मिलता है। परिवार में महिलाओं की भूमिका कई रूपों में होती है। आप अपने परिवार को हमेशा एकता, मिठास, मृदुभाषिता की डोर से बांधे रखे । बच्चों को अच्छे संस्कार दें, यही स्त्री का कर्तव्य है। श्रीमती उर्मिला मरेठा अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहाकि आप अपने कर्तव्य को नियमानुसार करते रहें । माँ भी कभी बहु थी, बहु भी कभी सास बनेगी पूरे परिवार के साथ रहना ही खुशी ला सकता है । स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें । परिवार को स्वस्थ्य रखने के लिए घर परिवार स्वच्छ होना आवश्यक है। श्रीमती शकुंतला सोलकीं पार्षद, श्रीमती अर्चना चौहान, कुमारी शारदा करोलिया आबकारी उप निरीक्षक, श्रीमती प्रियवन्दना त्रिपाठी आबकारी आरक्षक, कुमारी रेणुका त्रिपाठी आबकारी आरक्षक, श्रीमती कीर्ति शेकदार, अर्जुन सिंह पटेल आदि अतिथियों द्वारा सम्बोधित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रेमलता राठौर द्वारा किया गया एवं आभार तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रकट किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित निपानियाकलॉ, मुहाली, भण्डेली, उलझावन, करंजखेड़ा, लालाखेड़ी महिला सदस्य उपस्थित थीं । 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ महिलाओं का सम्मान 
sehore news
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधिया दिनांक 7 से 12 मार्च तक महिला दिवस सप्ताह के रूप में आयोजित किये जाने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय प्रताप सिंह द्वारा समस्त परियोजना अधिकारीयों को कार्ययोजना अनुसार निर्देश जारी किये गये है।  इसी क्रम में 8 मार्च को जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय सीहोर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य डाॅ सरिता राठौर, बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल सक्सैना, श्रीमती शालिनि माहेश्वरी, अनिल पोलाया, शशि राठौर, व्याख्याता मृदुला दुबे, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाजपेयी, आदि के साथ पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलायें, विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। श्रीमती अमिता अरोरा ने महिलाओं को सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, रूप से सशक्त होने तथा विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढनें हेतु प्रेरित किया। शासन द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कई योजनाये चलाई जा रही है उनका लाभ ले तथा रक्षा , पुलिस, डाक्टर, शिक्षिका, वकील आदि के रूप में स्वयं को प्रतिस्थापित करने संबंधी जानकारी प्रदान कीहै। कार्यक्रम में उप निरीक्षक पूजा सिंह, अधिवक्ता श्रीमती बर्खा वर्मा, शिक्षिका श्रीमती अमिता आहूजा, चिकित्सक डाॅ रूबीना खान, महिला उद्यमी श्रीमती सिमरन आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शोभा लोधी, एएनएम श्रीमती कमलेश कपूर, आशा श्रीमती नर्मदा धववाल, को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के परामर्शदाता सुरेश पांचाल द्वारा किया गया।

महिला दिवस पर नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा का अनुसुचित जाति वर्ग ने किया सम्मान

sehore news
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दलित नेता नरेद्र खंगराले संयोजक भोपाल संभाग अनुसुचित जाति विभाग मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ पार्षद आरती खंगराले, मना वर्मा ब्लाक अध्यक्ष नसरूल्लांगज,नाजनीन खान, पूर्व पार्षद रजनी राठौर, नपा प्रतिपक्ष के नेता रामू चौधरी अनिता रमेश राठौर नमिता विवेक राठौर, दिनेश वर्मा आदि द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा शहर में विकास की गंगा एवं अनेकों को उल्लखेनीय कार्य किए जाने पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमति अरोरा का पुष्पगुचछ भेंट कर सम्मान किया गया। 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में 9 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररकाम्य अनिधिनियम की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.एम.सी.टी. प्रकरण(मोटर दुर्घटना दावा), श्रम से संबंधित, सर्विस मैटर्स, वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर) से संबंधित प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/विद्युत संबंधी, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनाम योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाएगा। संबंधित पक्षकार आज आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कराएं।

सहायक कलेक्टर सीहोर 11 मार्च से अनुविभागीय अधिकारी इछावर के पद पर होगी पदस्थ

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया है कि सहायक कलेक्टर सीहोर श्रीमती अंजु अरूण कुमार 11 मार्च से अनुविभागीय अधिकारी इछावर के पद पर पदस्थ होगी । इस अवधि में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में संलग्न रहेगें । राजस्व प्रकरणों में जांच प्रतिवेदन पर अंतिम आदेश श्री जैन पारित करेगें ।

गेहूं उपार्जन के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार रबी विपणन मौसम 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा (IAS), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर को नियुक्त किया गया है। श्री विश्वकर्मा का मोबाईल  नंबर-9174875822 है।

जिले की गौशालाओं के लिये लगभग 44 लाख का अनुदान स्वीकृत
जिला गौपालन एवं पशुधन संर्वधन समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला गौपालन एवं पशुधन संर्वधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गौशाला संचालकों सहित उपसंचालक पशुपालन विभाग श्री नरेन्द्र  गंगवार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश दिये कि शीघ्र ही सभी क्रियाशील गौशालाओं को अनुदान राशि प्रदान की जाये। जिले के सभी विकासखण्डों में संचालित गौशालाओं को लगभग 44 लाख 54 हजार रू. की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।    

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य कार्यां के लिए महिला कर्मचारी सम्मानित

sehore news
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्च.माध्य.विद्या.में विभिन्न विभागों तथा समाजसेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारी/कर्मचारियों तथा समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट तथा सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.)चिकित्सा अधिकारी डॉ.रूबिना खान इछावर,श्रीमती कमलेश कपूर ए.एन.एम.पीलीकरार(बुदनी) तथा श्रीमती नर्मदा धनवाल (आशा कार्यकर्ता) आरोग्य केन्द्र बैजनाथ विकासखण्ड आष्टा को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीहोर श्रीमती अमीता अरोरा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अन्य विभागों की महिला कर्मचारी,समाजसेवी महिलाएं तथा स्कूल का स्टाफ उपस्थित था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी सहित विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने सम्मानित होने पर बधाई दी है।

"नई रेत खनिज नीति'' के मसौदे के लिये मंत्रि-परिषद की उप समिति गठित

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने "नई रेत खनन नीति'' का मसौदा तैयार करने के लिये मंत्रि-परिषद की उप समिति गठित की गई है। समिति अपनी अनुशंसा एक माह में प्रस्तुत करेगी। उप समिति के अध्यक्ष वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत होंगे। समिति सदस्यों में श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर मंत्री वाणिज्यिक कर, श्री प्रदीप जायसवाल मंत्री खनिज साधन, श्री तुलसीराम सिलावट मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री कमलेश्वर पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, मंत्री, नर्मदा घाटी विकास और पर्यटन शामिल हैं। समिति के संयोजक प्रमुख सचिव, खनिज साधन रहेंगे।

सभी पेट्रोल पम्पों पर नि:शुल्क जन-प्रसाधन सुविधा अनिवार्य 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर जन-प्रसाधन के लिए नि:शुल्क पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करना अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश में लगभग 800 ऐसे मोटर स्पीड तथा हाई स्पीड डीजल आयल के फुटकर विक्रेताओं (पेट्रोल पम्प) द्वारा जन-साधारण के लिए नि:शुल्क शुद्ध पेयजल और शौचालय (प्रसाधन) सुविधा नहीं है। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त निर्देश जारी किये गये हैं। आदेश पर अमल के लिए 2 माह की समय-सीमा रखी गई है।  

शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के दौरान स्कूली व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने धारा 144 लागू
जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिले में संचालित शासकीय, अर्धशासकीय एवं केन्द्र सरकार के अर्धशासकीय स्कूल, कॉलेज के आगामी शिक्षण सत्र् प्रारंभ होने के दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने धारा 144 लागू कर दी है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि जिले में संचालित शासकीय, अर्धशासकीय एवं केन्द्र सरकार के अर्धशासकीय स्कूल, कॉलेज द्वारा सत्र के प्रारंभ के साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को पाठ्य पुस्तकें एवं यूनिफॉम तथा अन्य सामग्री, विशेष दुकान से खरीदने बाध्य किया जाता है तथा कई स्कूलों द्वारा स्वयं पुस्तक एवं यूनिफॉम तथा सामग्री विक्रय कराई जाती है। स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल बसों के अनियमित संचालन संबंधी शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि उक्त गतिविधियों के कारण छात्रों, अभिभावकों एवं जनसामान्य में असंतोष की स्थिति के कारण शहर में अप्रिय स्थिति एवं तनाव उत्पन्न होने की संभावना के चलते धारा 144 लागू की जाती है।  जिला दण्डाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिले में संचालित उक्त प्रकार की सभी शैक्षणिक संस्थाऐं सत्र प्रारंभ होने के कम से कम एक माह पूर्व लेखक एवं प्रकाशक के नाम तथा मूल्य के साथ कक्षावार पुस्तकों की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित करेंगे एवं शाला के विद्यार्थियों को ऐसी सूची मांगने पर उपलब्ध करायेंगे ताकि विद्यार्थी एवं अभिभावक सुविधानुसार सामग्री की खरीदी खुले बाजार से कर सकें। प्रत्येक स्कूल पाठ्य पुस्तक तथा प्रकाशकों की जानकारी को ई-मेल deoseh-mp@nic.in पर प्रेषित करेंगे एवं 15 मार्च तक जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने अपने आदेश में पाठ्य पुस्तकों, यूनिफॉर्म, स्कूल बस के संचालन एवं उनके ट्रेकिंग सिस्टम संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला किसान मेला का आयोजन

sehore news
सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉं, जिला - सीहोर द्वारा आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, प्रागण सीहोर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा. श्री आलोक संजर जी, सांसद भोपाल  उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मा. श्री सुदेष राय जी, विधायक, विधान सभा- सीहोर, मा. श्री राजेष गौर जी, अध्यक्ष, कृषि स्थाई समिति, सीहोर, मा. श्री मायाराम गौर जी, सांसद प्रतिनिध, सीहोर, श्रीमति बबति सिंह, सदस्य, जिला पंचायत, सीहोर, श्री अभिनव फोगाट, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉं, जिला -सीहोर, डॉ. ए. के. तिवारी, निदेषक, दलहन विकास कार्यक्रम, भारत सरहार, भोपाल, डॉ. ए. के. षिवहरे, सहायक निदेषक, दलहन विकास कार्यक्रम, भारत सरकार, भोपाल, डॉ. पी. एस. रघुवंषी, अधिष्ठाता (प्रभारी), आर. के. कृषि महाविद्याल, सीहोर, डॉ. शालिनी चक्रवर्ती वैज्ञानिक एवं प्रभारी, फल अनुसंधान केन्द्र (प्रसंस्करण इकाई), ईटखेडी, भोपाल, डॉ. एम. डी. व्यास, प्रधान वैज्ञानिक, आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर, श्री आर. एस. जाट, कृषि विकास अधिकारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर श्री डी. एस. परमार, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, उद्यान विभाग, सीहोर, श्री अनिल गौड, यॉत्रिक सहायक, कृषि अभियान्त्रिकी, सीहोर, डॉ. नीता मिश्रा, सहायक अध्यापक, कन्या महाविद्यालय, सीहोर एवं स्वयं सेवी संस्थाऐं - सीरॉंक, समार्थन, एन. सी. एच. एस. ई., विभावरी, आई. डब्लू एम. पी. सीपा -7, के प्रतिनिधि एवं जिले से लगभग 722 महिला किसान/पुरूष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉं सरस्वती का माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित उपस्थिति अतिथियों का स्वागत,किसान महिलाओं/पुरूषों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। श्री आलोक संजर जी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिला किसान मेला हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉं को बधाई दी एवं आपने महिला सषक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं की भूमिका कृषि, पशुपालन, व्यक्तित्व, आचरण, विचारधारा आदि में अतुलनीय है। केन्द्र सरकार महिला सषक्तिकरण हेतु नये नये कार्यक्रमों को संचालित कर रही है। आज हमे देष की महिला को सषक्त बनाने हेतु ठोस कदम उठाने होगें। आपने कहा कि महिलाओं को स्वलम्बी बनाने हेतु स्वरोजगारमुखी प्रषिक्षणों का आयोजन, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, स्व सहायता समूहो का गठन कर अर्थिक स्तर में सुधार आदि के प्रति जागरूक करें। स्व सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं ने देष को एक नई उमंग दी है। आपने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. शालिनी चक्रवर्ती, वैज्ञानिक, फल अनुसंधान केन्द्र, ईटखेडी भोपाल ने किसान महिलाओं को आलू पापड, अमरूद जैली, ऑंवला मुरब्बा, ऑवला, अचार, फल वृक्षों के अन्य प्रसंस्करणों पर विस्तार से जानकारी दी एवं घरेलू स्तर पर तैयार करने की सलाह भी दी। डॉ. ए. के. तिवारी, निदेषक, दलहन विकास कार्यक्रम, भारत सरकार, भोपाल ने दलहनी फसलों का उपयोग, महिलाओं की कृषि में भूमिका, घरेलू स्तर पर तैयार खाद्य पदार्थों का संरक्षण, प्रसंस्करण आदि पर विस्तार से चर्चा कर उपस्थित किसान महिलाओं को दालों के उपयोग आदि पर विसतार से जानकारी दी। देष में महिलाओं द्वार संचालित स्व सहायता समूहों, अन्य गतिविधियों, दलहनी खाद्यान्न पदार्थों का उपयोग, रखरखाव आदि पर भी जानकारी विस्तार से दी। डॉ. पी. एस. रघुवंषी, अधिष्ठाता (प्रभारी), आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर ने महिला सषक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कृषि व पशुपालन में महिलाओं का योगदान पर विस्तार से जानकारी दी।  जे. के. कनौजिया, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉं, सीहोर ने महिला सषक्तिकरण पर चर्चा करते हुए अवगत कराया कि कृषि, पशुपालन, साक्षरता, समाज निर्माण आदि में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के दौरान कृषि व अन्य सम्बन्धित क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप सिंह द्वारा किया गया एवं अन्त में कार्यक्रम में श्री आर. एस. जाट, कृषि विकास अधिकारी ने पधारे अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, किसान महिलाओं, पुरूषों का आभार व्यक्त किया।

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि वाला जिला बना सीहोर

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में शत प्रतिशत से अधिक  उपलब्धि हासिल करने वाले जिलो में सीहोर भी शामिल हो गया है। मीजल्स-रूबेला अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष आयु के बच्चों को मीजल्स’-रूबेला की बीमारी से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से संचालित किया गया था। 4 लाख 33 हजार 487 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 33 हजार 538 बच्चों का टीकाकरण जिले में किया जा चुका है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सर्वाधिक उपलब्धि सीहोर शहरी क्षेत्र में प्राप्त की गई जहां 35 हजार 159 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 37 हजार 181 बच्चों का टीकाकरण किया गया जो कुल लक्ष्य का 105.75 प्रतिशत है। आष्टा ने 1 लाख 18 हजार 69 बच्चों का टीकाकरण कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की । श्यामपुर में 1 लाख 4 हजार 717,नसरूल्लागंज 70 हजार 667,इछावर 53 हजार 894 तथा बुदनी विकासखण्ड में 49 हजार 10 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान अब भी जारी  है जिससे छुटे हुए बच्चों की पहचान कर उन्हें भी टीकाकृत किया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: