सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में प्रेसवार्ता संपन्न
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी
sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मीडिया को चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के साथ ही सम्पूर्णं प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। सीहोर जिले की चार विधानसभाएं तीन संसदीय क्षेत्रों में आती हैं। बुदनी व इछावर विधानसभा क्षेत्र विदिशा लोकसभा क्षेत्र में, सीहोर विधानसभा क्षेत्र भोपाल लोकसभा क्षेत्र में एवं आष्टा विधानसभा क्षेत्र देवास लोकसभा क्षेत्र में आते हैं।  कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।  टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिले में सामान्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है जिसका दूरभाष नंबर 07562-226470 है साथ ही शिकायत के लिए भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07562-222988 है। कोई भी व्यक्ति उक्त नंबरों पर फोन कर निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। Cvigil एप्प पर भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने प्रेसवार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टाफ को सात चरणों में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रेसवार्ता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित अन्य अधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर पेट्रोल/डीजल प्रदाय करने के लिए अधिकृत अधिकारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा पी.ओ.एल.व्यवस्था के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पेट्रोल/डीजल पंप व्यवस्था निर्वाचन अवधि लागू की गई है। जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पेट्रोल/डीजल प्रदाय करने के लिए अधिकृत अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी में बकतरा सर्विस स्टेशन बकतरा, के.के.फिलिंग स्टेशन बुधनी, अनिरुद्ध पेट्रोलियम शाहगंज, अभिमन्यू फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पीलीकरार, सूरज फिलिंग स्टेशन रेहटी, विशाल सर्विस स्टेशन नसरुल्लागंज, बालाजी फिलिंग स्टेशन लाड़कुई, सुदामा फिलिंग स्टेशन नसरुल्लागंज, सोना फिलिंग स्टेशन नसरुल्लागंज के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बुधनी/नसरुल्लागंज, सहा. आ.अधिकारी बुदनी श्री राजीव वर्मा-9993427730, श्री अशोक सत्यार्थी नसरुल्लागंज-9179041588, श्री अब्दुल शरीफ खान रेहटी-9340279603 को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा में ताहिर स्टोर्स, जय भारत सर्विस स्टेशन, अपना फिलिंग स्टेशन आष्टा, परमार फिलिंग स्टेशन किलेरामा, प्रज्ञा फ्लूल्स कोठरी के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी आष्टा, कनि. आ.अधिकारी श्री राजेश तिवारी, श्रीमती तृप्तिमाला मिश्रा-8839041640 को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 158 इछावर में मेहता एंड संस इछावर, मारुतिनंदन एंड सर्विस पेट्रोल पंप अमलाहा, चतुर्भज धर्मवती पेट्रोलियम यारनगर इछावर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी इछावर, कनि.आ.अधि.इछावर श्रीमती रेशमा भांबोर-9340636912 को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर में कन्हैयालाल मंत्री लोटियापुल, पटेल सर्विस स्टेशन न्यू बस स्टेण्ड, पाटीदार फ्लूल्स झरखेड़ा, क्रीसेन्ट फिलिंग स्टेशन बायपास रोड़ वाटरपार्क, श्री साई गौतम पट्रोलियम ग्राम खोखरी, स्पीड वे फ्यूल पाईंट गुड़भेला, राठौर फिलिंग स्टेशन तकीपुर के लिए सहा.आ.अधिकारी सुश्री अल्पना गुप्ता-9425010425, कनि.आ.अधिकारी श्री विनय सिंह-9425012747 को नियुक्त किया गया है।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन के दौरान सभ पेट्रोल पंपो में पेट्रोल 1 हजार लीटर एवं डीजल 2 हजार रिजर्व स्टाक रखा जाए।  मतदान के तीन दिन पूर्व से अधिकृत पंपों पर स्वीकृत क्षमता अनुसार डीजल रखेंगे। कालम क्र.4 दर्शित अधिकारी निर्वाचन संबंधी अधिकृत वाहनों को पेट्रोल/डीजल नियमानुसार पर्ची जारी करेंगे। आपूर्ति एवं भंडारण में समस्या आने पर तत्काल जिला आपूर्ति अधिकारी से संपर्क कर निराकरण किया जाकर व्यवस्था बनाई जाएगी। सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा वाहनों के पी.ओ.एल का हिसाब रखेंगे, पी.ओ.एल पंजी का संधारण करेंगे, पेट्रोल/डीजल पंपों में सुगम उपलब्धता की सतत निगरानी करेंगे, किसी भी स्थिति में आवश्यक व्यवस्था हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चत करेंगे। निर्वाचन समाप्ति पर पी.ओ.एल के देयकों की नियमानुसार जांच सत्यापन एवं भुगतान की कार्यवाही करेंगे। वाहन पंजी बुक सहित तथा संबंधित पट्रोल पंप मालिकों के वास्तविक बैंक खाता क्रमांक एवं मोबाईल नंअर संधारित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: