सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

दौड़ में मम्मियों पर भारी पड़ी दादी नानी, आंगनबाड़ी में सुनाई गई पौषण की कहानी 

sehore news
सीहोर। जागरूकता कार्यक्रम में दादी नानी ने युवा मम्मियों और गर्भवतियों को जहां परमपारिक आहार से अवगत कराया तो वहीं दौड़ में भी दादी नानी ने युवा महिलाओं को पीछे छोड़ दिया। शहर के गंज वार्ड नम्बर ११ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता पौषण आहार जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना अधिकारी मोहन रैकवार,सुपर वाईजर टोपो ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री रैकवार और टोपो ने कार्यक्रम में मौजूद दादी नानी बन चुकी उम्रदराज महिलाओं और गर्भवतियों सहित किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता से रहने और स्वास्थ्य वर्धन के लिए घरेलू पौषण आहार की जानकारी दी। पौषण दौड़ का भी आयोजन मैदान में किया गया। दो पालियों में की गई दौड़ में पहले युवा महिलाओं ने दौड़ मेंं प्रथम स्थान पर रागनी रघूवंशी, उम्रदाराज महिलाओं की दौड़ में सुमन सुशिला बाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नीतू यादव, रजनी जाटव,रूही राठौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपमाला चौधरी, नीलू राठौर, गिरजा मौर्य, सहायिका शारदा बाई, नीलम जाटव सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। 

तीन सौ से अधिक सीट पर होगी कांग्रेस लक्ष्य को भेदती है सेना,राजनीति करती है भाजपा - दीक्षित 
कांग्रेस नेता यादव के निवास पर कार्यकर्ताओं ने किया दीक्षित का भव्य स्वागत 
sehore news
सीहोर। सेना लक्ष्य को भेदती है सेना की स्ट्राईक पर भाजपा राजनीति करती है। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को तीन सौ से अधिक सीट मिलना तय है। प्रदेश से पुराना नाता है,लोकसभा प्रत्याशी के रूप में सूची में नाम बताया जा रहा है लेकिन जिस को भी टिकिट पार्टी देगी कार्यकर्ता काम करेंगे उक्त बात गुरूवार को कस्बा स्थित जिला कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सासंद संदीप दीक्षित ने कहीं। उन्होने कहा की भाजपा के नेता कांग्रेस नेताओं पर व्यंगत्मक बात पर उंगली उठाते है जबकी आतंकियोंं को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहले खूव शब्दीक सम्मान दिया है वह बात सामने नहीं आती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिन्दी की सहीं जानकारी नहीं है जिस कारण उन्हे कांग्रेस के द्वारा आतंकियों के लिए बोली गई भाषा सम्मानत्मक लगती है। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ नेता श्री यादव ने श्री दीक्षित को जिले की वर्तमान राजनीति और मजबूत होती कांग्रेस पार्टी से अवगत कराया। पूर्व सांसद दीक्षित से भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कड़ी मेहनत करने की बात कांग्रेस नेता राहुल यादव ने कहीं। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी रवि पांडे, प्रदेश सचिव हरि शंकर सिलोदिया ,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरगोविंद सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष फारूक अंजूम, गुडडु बेल्डर, आजम लाला, अभिषेक सिलोदिया, सन्नी यादव, हेंमत यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद थे ।

निःसंतान महिला को 25 साल बाद मिली जुड़वा बच्चों की खुशी
स्वस्थ बेटे व बेटी को जन्म दिया, रौशनी क्लीनिक से जागी उम्मीदें
sehore news
जिस निःसंतान महिला ने 25 साल बाद जुड़वा स्वस्थ बेटे व बेटी को जन्म दिया तो उसका और पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिले की आष्टा तहसील के अंतर्गत ग्राम अरनिया दाउद निवासी श्रीमती सेवंता पति सोबालसिंह को विवाह के 25 साल तक कोई संतान नहीं थी। ए.एन.एम.मनीषा जैन व आशा रेखा मलेशिया ने उसे रौशनी क्लीनिक से जांच एवं उपचार की सलाह दी तब सेवंता ने आशा व आशा सहयोगिनी सीमा सत्तोलिया के साथ सीहोर पहुंचकर डीपीएचएनओ श्रीमती गायत्री राव से मुलाकात की।  श्रीमती सेवंता को सिविल अस्पताल आष्टा में पंजीकृत कर सभी जरूरी उपचार एवं जांच के लिए जिला चिकित्सालय सीहोर के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान स्थित रौशनी क्लीनिक रेफर किया गया। जहां उसकी सभी प्रकार की जांचे एवं प्राथमिक उपचार किया गया और उसके पश्चात सुल्तानियां जनाना हास्पिटल उच्च स्तरीय उपचार के लिए भोपाल भेजा गया। आवश्यक जांच एवं उपचार के उपरांत वह गर्भवती हुई और 27 जनवरी 2018 को उसने भोपाल के सुल्तानियां जनाना अस्पताल में स्वस्थ जुड़वा बच्चों जिसमें से एक बेटे व बेटी को जन्म दिया। दो स्वस्थ बच्चों को पाकर उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं 25 वर्ष के बाद उसके सूने घर पर बच्चों की किलकारी गूंजी तो सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को धन्यवाद देने सीहोर पहुंचे। सेवंता पति सोबालसिंह व उसके परिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी,सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य, बीएमओ आष्टा डॉ.प्रवीर गुप्ता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.सुजाता परमार, डॉ.अमीता श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजुलता भार्गव, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य ने बधाई दी। 

किशोर न्याय बोर्ड में मनोरंजन एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

sehore news
किशोर न्याय बोर्ड में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधान न्यायधीश श्रीमति ज्योत्सना आर्य के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन में उपस्थित बालकों को विधिक जानकारी विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं ने दी गई। बोर्ड सदस्य श्रीमती प्रेमलता राठौर, परीविक्षा अधिकारी श्री अनिल पोलाया द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए ग्रुप केस स्टडी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालकों में विधिक ज्ञान की बढ़ोतरी एवं जीवन में ईमानदारी व सदाचारी से रहने एवं अपराधों से दूर रहकर मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी गई। कार्यक्रम में एडवोकेट श्री मनोज कुमार मालवीय, श्री दिनेश, श्री सुनील सिंह सिसोदिया एवं किशोर न्याय बोर्ड का सभी स्टॉप उपस्थित थे।

आयरन फोलिक की अब डीडीबी के माध्यम से स्कूलों तक सीधी पहुंच होगी
डिलेवरी ब्वाय करेगा परिवहन के माध्यम से प्रतिपूर्ति,दिया गया प्रशिक्षण
sehore news
आई.एफ.ए.(आयरन फोलिक एसिड)की टेबलेट की सीधी डिलेवरी अब शासकीय स्कूलों तक डिलेवरी ब्वाय के माध्यम से साधी होगी आज कलेक्टेªट स्थित ई-दक्षता केन्द्र में सभी ए.वी.डी.तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों का विस्तार से प्रशिक्षण भोपाल से पहंचे क्लिंटन फाउंडेशन  के अधिकारियों ने दिया। आईएफए परिवहन प्रक्रिया के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को डीडीबी बैग भी उपलब्ध कराए गए जिसके माध्यम से आईएफए प्रदायगी सुनिश्चित की जानी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.प्रभाकर तिवारी के जानकारी दी कि समस्त फोकल पाइंट के माध्यम से डीडीबी (ड्रग डिलेवरी ब्वाय)द्वारा आबंटित क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं में आंगनबाडी केन्द्रों तक 3 माह तक आवश्यक आईएफए सिरप,नीली,गुलाबी,लाल तथा फेरस एस्कार्बेट गोलियों की प्रदायगी मैदानी स्तर तक की जाएगी। यह वितरण एवं परिवहन व्यवस्था नियमित टीकाकरण दिवसों  मंगलवार तथा शुक्रवार को छोड़कर रहेगी।

जनप्रतिनिधियों से शासकीय सेवकों की वापसी के आदेश

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जिले के सीहोर व आष्टा विधानसभा क्षेत्र से विधायकों के पास कार्यरत शासकीय सेवकों की वापसी के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर विधायक श्री सुदेश राय को लिपिक सहायक ग्रेड-3 जितेन्द्र वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय को सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उलझावन श्री अजय मेवाड़ा को नियुक्त किया गया था। आचार संहिता के पालन में शासकीय सेवकों की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए संबंधित शासकीय सेवकों को उनके मूल विभाग/कार्यालय में पदस्थ किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

लोकसभा निर्वाचन हेतु नगदी को रिलीज करने एवं आम जनता की शिकायतों के निराकरण हेतु समिति गठित  

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर उड़न दस्तों एवं स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा जब्त की कई नगदी को रिलीज करने एवं एफ.एस.टी. तथा एस.एस.टी. के विरुद्ध आमजनता की शिकायतों के निराकरण हेतु समिति का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित समिति में अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं संयोजक जिला व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी तथा जिला कोषालय श्री अमन पस्तोर तथा सदस्य डिप्टी कलेक्टर सीहोर श्री रवि वर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त गठित की गई समिति रिटर्निंग आफीसर से प्रकरण प्राप्त होने पर कार्यवाही करेगी।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के कैलेंडर अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम

 निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मास्टर ट्रेनर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ईव्हीएम कमिश्निनिंग टीम प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 मार्च को प्रात:10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक, मीडिया प्रभारी प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 को दोपहर 3 से 5 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 24, 25, 26, 29, एवं 31 मार्च को प्रात:9 से 1 बजे एवं 2 से 6 बजे तक, पुलिस प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर, विधानसभा सीहोर का जिला पंचायत कभाकक्ष में 2 अपैल को 12 से 3 बजे तक, माईक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 6 अपैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक, मतदान दल, पी.ओ., पी-1, पी-2, पी-3 प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर एवं अनुभाग सीहोर का गर्ल्स कालेज में 21,22,23,24, अपैल को दोनों पारियों में, फेशिलिटेशन सेंटर टीम (डाक मतपत्र संबंधी प्रशिक्षण) अनुभाग स्तर पर 26 अपैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक, वीडिया ग्राफर एवं वेब कास्टिंग प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 27 अपैल को दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक, पोलिंग पार्टी प्रतिनिधि/एजेण्ट प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 2 मई को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, मोईक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर एवं सीहोर का जिला पंचायत सभाकक्ष में 4 मई को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, मतगणना दल प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 6 मई को दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर एवं सीहोर का गर्ल्स कॉलेज में 6,7,8 एवं 9 मई को दोनों पारियों में, मतदाल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 13,14,15, एवं 16 मई को दोनों पारियों में दिया जाएगा।

रुल ऑफ लॉ का पालन करना सुनिश्चत करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन को लेकर निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान के लिए रुल ऑफ लॉ का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका कढ़ाई से पालन करना सुनिश्चत किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि आम जनता, राजनैतिक दलों एव अन्य हित धारकों से सीधे संपर्क में आने वाले मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों का यह दायित्व बनता है कि वह लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर अपनी प्रत्येक गतिविधि से पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की नजीर पेश करें। इसके लिए Rule of Law  के सिंद्धांत अक्षरश: पालन करते हुए विभिन्न अधिनियम जैसे दण्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता, संपत्ति विरुपण निवारण, कोलाहल नियंत्रण, मोटरयान, आबकारी, आर्म्स आदि के प्रावधानों का पालन सुनिश्चत करना चाहिए। प्रावधानों का पालन सुनिश्चत करने के लिए आवश्यकतानुसार प्रतिबंधत्मक कार्यवाही अथवा दण्डात्मक कार्यवाही हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी, निरीक्षक आदि जिम्मेदार हैं। शासकीय कर्मचारियों का चुनाव में बिल्कुल निष्पक्ष रहना चाहिए। जनता को उनकी निष्पक्षता का विश्वास होना चाहिए तथा उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि शंका भी हो सके कि वे किसी दल या उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारी को किसी भी प्रकार से चुनाव या प्रचार में भाग नहीं लेना चाहिए तथा उन्हें यह देखना चाहिए कि सरकार में उनकी हैसियत या उन्हें प्रदत्त अधिकारों का लाभ कोई दल या उम्मीदवार न ले सके। निर्वाचन से संबंद्ध अधिकारी/कर्मचारी न तो किसी अभ्यर्थी के लिए कार्य करेगा और न ही उसे मत देने हेतु किसी प्रकार का प्रभाव डालेगा, इसके अतिरिक्त कोई शासकीय सेवक निर्वाचन में खड़े किसी अभ्यर्थी के लिए निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता या गणना अभिकर्ता के रूप में कार्य नहीं करेगा। यदि मंत्री, संस्था या पार्टी की ओर से आमसभा आयोजित करते है तो सभा की व्यवस्था नहीं की जाए, केवल कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चत करें। यदि कोई मंत्री चुनाव के कार्य से कहीं जाते हैं शासकीय कर्मचारी तथा अधिकारी उनके साथ नहीं जाएंगे। उन अधिकारियों को छोड़कर जिन्हें ऐसी सभा या आयोजन में कानून एवं व्यवस्था के लिए सुरक्षा के लिए या कार्यवाही नोट करने के लिए तैनात किया गया हो, दूसरे अधिकारियों को ऐसी सभा या आयोजन में शामिल नहीं होना चाहिए। निर्वाचन से संबंद्ध अधिकारी/कर्मचारी को यदि किसी प्रकार की शंका हो या कठिनाई आए तो वरिष्ठ अधिकारी की सलाह लेनी चाहिए। यह आदेश 10 मार्च से 23 मई तक प्रभावशील रहेगा।  

दमकल की कमी के कारण किसान उठा रहे नुकसान- राजेश मेवाड़ा  

sehore news
सीहोर। संपूर्ण जिले में दमकलों की संख्या काफी कम है। जिले के क्षेत्रफल और आबादी के अनुपात के मुताबिक अधिक दमकलोंं की जरूरत है। देखने में आया है कि एक ही समय में दो जगह आग की घटनाएं घटने पर बड़ी ही गंभीर स्थिति निर्मित होती है।   किसान संगठन के राजेश मेवाड़ा ने बताया कि कई बार संगठन द्वारा मांग भी की गई है लेकिन अब तक उक्त समस्या का समाधान किसान हित में नहीं हो सका है। श्री मेवाडा ने कहा कि किसान अपनी गेहूं की फसल की कटाई कर रहे हैं और कई बार गर्मी के मौसम में अज्ञात कारण  एवं विद्युत के कारण आगजनी की घटनाएं घटित होती है। यदि पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड जिले में होंगी तो आम जनों को इसका लाभ मिलेगा। 

सेवा से व्यक्तित्व का विकास होता  है - संगीता जोशी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की अधिकारी यात्रा सम्पन्न 

sehore news
महिलाएं राष्ट्र और परिवार विकास की महत्वपूर्ण इकाई है।  सभी महिलाये, महिलाओं को महिला मित्र बनकर सेवा का लक्ष्य है।  सेवा कार्य घर से प्रारंभ करें, तभी समाज ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। यह बात इनरव्हील क्लब सीहोर द्वारा डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन (मण्डलाध्यक्ष) की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर 13 मार्च को रोटरी भवन में आयोजित समारोह में बताये मुख्य अतिथि इनरव्हील डिस्ट्रिक चेयरमेन श्रीमती संगीता जोशी जी ने कही। उन्होंने कहा गौ माता की रक्षा के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करें। कपडे की थैली सदैव साथ रखें। महिलाओ एवं युवतियों के लिए आत्मरक्षा,स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायें।  श्रीमती जोशी ने महिला सशक्तिकरण के लिए आधारभूत शिक्षा , उच्च शिक्षा ,कम्प्यूटर तकनीक , शुद्ध जल ,महिलाओ के कानूनी अधिकार, रोजगार करियर मार्गदर्शन,बैंकिंग कार्यप्रणाली ,सरकारी स्कूलों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित करने ,साफ सफाई आदि आदि की विभिन्न सेवा गतिविधियों के संचालन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।  इनरव्हील क्लब ऑफ़ सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती नवीनता श्रीवास्तव ने कहा की पीड़ित और असहाय की सहायता के लिए सभी को मिलकर आगे बढ़ना होगा। तभी समाज और राष्ट्र का सर्वार्गीण विकास होगा।  क्लब सचिव श्रीमती शशि विजयवर्गीय ने क्लब द्वारा वर्तमान सत्र में की गयी गतिविधियों का प्रतिवेदन विस्तार से प्रस्तुत किया।  इनर व्हील प्रेयर श्रीमती रेनू शास्त्री ,हेमा अग्रवाल ,एवं मीरा कौशल द्वारा प्रस्तुत कर शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि दी गयी।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। अंत में पुलवामा हमले में शहीद सैनिको को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।  श्रीमती जोशी ने क्लब द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पो का अवलोकन किया तया सेवा कार्यो को सम्मान योग्य कदम बताया।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बिना जे कुरियन ने किया। उन्होंने इनर व्हील क्लब के उद्देश्यों तथा इनर व्हील इतिहास के बारे में भी जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: