सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 मार्च 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मार्च

नवीन बुनकर सहकारी समिति ने किया जुलूस का स्वागत 

sehore map
सीहोर। नवीन बुनकर सहकारी समिति अध्यक्ष मजीत अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम भाईयों और सहकारी बुनकर समिति सदस्यों के द्वारा भोपाली फाटक पर रंग पंचमी पर शहर में हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा निकाले गए जुलूस के अध्यक्ष गब्बर यादव और हुरियरों का रंग गुलाल अबीर की बौछार कर पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत कर मिठाई खिलाई। जुलूस के दौरान सहकारी समिति के सदस्यों के द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारे के नारे लगाए गए। इस मौके पर हमीद, शरीफउदद्ीन, सलीम, समद, हबीब, खालिद, मोहम्मद रफीक, अंसारी, सलीम अंसारी, सोहेल अंसारी, हनीफ अंसारी, अश्फाक अंसारी आदि मौजूद थे। 

प्रचंडमतों से विजय बनाने का लिया संकल्प, पूर्व सीएम दिग्विजय को दी यादव ने बधाई 

सीहोर। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल यादव ने भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम की घोषणा होने पर हर्ष व्यक्त किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री यादव के नेतृत्व में मिठाई बांटकर खुशिया मनाई और पूर्व मुख्यमंत्री को भोपाल लोकसभा क्षेत्र में प्रचंडमतों से विजय बनाने का संकल्प लिया। जिला कांग्रेस प्रवक्कता रवि पांडे के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र सीहेार में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता श्री यादव के नेतृत्व में पार्टी के हित में कार्य करने के लिए जुटे हुए है। गांवों में लगातार संपर्क किया जा रहा है। कांग्रेस के सभी बूथ मजबूत है कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भोपाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को विजय श्री दिलाने के लिए तत्पर है। पांडे ने बताया की कार्यकारी जिलाध्यक्ष के नाते श्री यादव शहर में पुराने कांग्रेस के समर्थक और नागरिकों को भी कांग्रेस के प्रति जागरूक कर रहे है। कांग्रेस के द्वारा गरीबों के द्वारा शुरू की गई प्रति वर्ष ७२ हजार रूपए योजना का लाभ लाखों पात्र गरीबों को मिलने वाला है। 

रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन का कड़ा रुख
29 दिसंबर से 12 मार्च तक 324 प्रकरणों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्मानाधारा 133 अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारीभारी वाहनों के आवागमन के मार्ग किए निर्धारितखनिज वाहनों की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित
जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में संलिप्त माफियाओं पर विगत दिनों से सख्ती दिखाई जा रही है। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने खनिज (रेत) माफियाओं के खिलाफ प्रकरण बनाकर जुर्माने की कार्यवाही पूर्ण की है। दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से लेकर 12 मार्च तक कलेक्टर के निर्देशों के पालन में खनिज विभाग द्वारा 324 प्रकरणों को दर्ज कर 1 करोड़ 61 लाख 93 हजार 540 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन का सख्त रवैया जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करता है। खनिज विभाग ने जनवरी एवं फरवरी के दौरान अपनी कार्यवाही में खासी प्रगति दिखाते हुए प्रकरण दर्ज किए हैं। उक्त कार्यवाही से अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतों में भी कमी आई है।

धारा 133 अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, भारी वाहनों के आवागमन के मार्ग किए निर्धारित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जन सामान्य के हित एवं लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं।   कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को नियंत्रित करने के संबंध में प्रभारी अधिकारी (खनिज) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नसरुल्लागंज व बुधनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को निर्देशित किया गया है कि अब निर्धारित किए गए मार्गों से ही खनिज परिवहन करने वाले वाहन गुजरेंगे, निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। अक्सर भारी वाहन खदान क्षेत्र/अवैध उत्खनन वाले क्षेत्रों/अवैध भंडारण वाले क्षेत्र से गांव के विभिन्न रास्तों से परिवहन करते हुए निकल जाते हैं जिस करण ऐसे वाहनों पर समुचित कार्यवाही नहीं हो पाती है तथा सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर द्वारा खनिज के अवैध उत्खननन व परिवहन पर नियंत्रण के लिए जिले में स्वीकृत एवं संचालित खदानों से खनिज रेत के वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं। नसरुल्लागंज तहसील की नीलकंठ खदान से इंदौर की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांव काछी, अम्बाजदीद, बड़गांव, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - नीलकंठ, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ा कला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  नीलकंठ, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  नसरुल्लागंज तहसील की डिमावर खदान से इंदौर की और जाने वाले वाहन - डिमावर, अम्बाजदीद, बड़गांव, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बड़गांव, अम्बा जदीद, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - डिमावर, बड़गांव, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चींच, खाती टप्पर, अतरालिया, बालागांव, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  डिमावर, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  नसरुल्लागंज तहसील की अम्बाजदीद खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - अम्बा जदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी बोरखेड़ाकलां, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन -  अम्बाजदीद, छिदगांव काछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। नसरुल्लागंज तहसील की बड़गांव खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, डिमावर, बाबरी, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, बोरखेड़ाकलां, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन - बड़गांव, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  रेहटी तहसील की बाबरी खदान से वाहन इंदौर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। भोपाल की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, कलवाना नहर, रेहटी, मालीबायां, कोलार रोड़, देलावाड़ी रोड़ से निकलेंगे। सीहोर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास से सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे। देवास की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, बालागांव, हालियाखेड़ी, बोरखेड़ाकला, गोपालपुर से निकाले जाएंगे। शाजापुर/शुजालपुर की और जाने वाले वाहन - बाबरी, डिमावर, अम्बाजदीद, छिदगांवकाछी, चमेटी, चींच, खाती टप्पर, मंडी, अतरालिया, स्वप्न सिटी के पास सीहोर नाका, लाड़कुई, इछावर से निकाले जाएंगे।  निर्धारित किए गए मार्गों के अतिरिक्त किसी भी अन्य मार्ग से खनिज रेत के वाहनों का आवागमन किया जाता है तो यह भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 का उल्लंघन माना जाकर दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा।  

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर जिला प्रशासन की होगी पैनी नजर
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिले में हो रहे खनिज(रेत) के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी करते हुए खनिज परिवहन में लगे वाहनों के मालिकों निर्देशित किया है कि वे जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि उनके वाहन में गति नियंत्रक लगा हुआ है। कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक खनिज वाहन की गति 40 किमी प्रति घंटा सीमित की गई है। जिला परिवाहन कार्यालय से प्राप्त प्रमाण पत्र वाहन के सामने वाले कांच पर चस्पा किया जाना चाहिए।

नाम निर्देशन-पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो देना होगा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ एक अतिरिक्त फोटो देना होगा। इस फोटो का उपयोग ई.व्ही.एम. में उपयोग होने वाले मतपत्र में किया जायेगा। यदि नाम निर्देशन-पत्र के साथ अभ्यर्थी द्वारा अतिरिक्त फोटो नहीं दिया जाता है, तो नाम निर्देशन-पत्र में लगाये गये फोटो को स्कैन कर मतपत्र में मुद्रित किया जायेगा। 

महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय की पृथक व्यवस्था हो, संतान पालन अवकाश, प्रत्येक कार्यालय में जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन करना एवं गठन न किया गया हो तो तत्काल महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अन्तर्गत समिति का गठन किया जाए। जारी निर्देशों का पालन कर कार्यवाही से तत्काल कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चत करें।  

ब्रेल मतदाता पर्ची तैयार कराने के निर्देश 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री संदीप यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 में दिव्यांग व्यक्तियों की भी सक्रिय सहभागिता कराना है। उन्होंने निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में सक्रिय एवं रचनात्मक भागीदारी कराने हेतु दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल सुविधाओं वाली मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन-2018 की भांति लोकसभा निर्वाचन के लिए भी दिव्यांग मतदाताओं की ब्रेल मतदाता पर्ची तैयार कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि समय सीमा में दिव्यांग मतदाताओं के पर्ची का मुद्रण कराया जाकर उनके वितरण की कार्यवाही भी पूर्ण करलें।

शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना होगी

लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ-पत्र (फार्म-26) में फरवरी माह में किये गए संशोधन के अनुसार विदेशी बैंकों एवं विदेश में किये गये निवेश की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को उसके पति/पत्नी और उस पर आश्रित व्यक्तियों के साथ-साथ अविभक्त परिवार की स्थावर आस्तियों, शासकीय देनदारियों और उसके साथ ही विगत 5 वर्षों के आयकर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शपथ-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं नोटरी द्वारा सत्यापित होकर सील लगी होना अनिवार्य होगा।

वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के लिए 1950 पर कॉल करें 

लोकसभा निर्वाचन में सिर्फ वे ही लोग मतदान कर सकेगे जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन 1950 नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा किसी व्यक्ति को यदि अपना ईपिक नम्बर याद है तो वह 1950 नम्बर पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी ले सकता है। भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस एप के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है तथा इसी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में यदि नाम नही है तो नाम जोड़ने की कार्यवाही भी सम्पन्न की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: