बेगुसराय : शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धाञ्जलि देने पहुँचे डिप्टी सी०एम० - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 मार्च 2019

बेगुसराय : शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धाञ्जलि देने पहुँचे डिप्टी सी०एम०

sushil-modi-meet-pintu-singh-family
अरुण कुमार (आर्यावर्त) कश्मीर में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बखरी के अमर शहीद पिंटू की शहादत पर पूरे बिहार व देशवासियों को गर्व है।मंगलवार को शहीद पिंटू के परिजनों से मिलने पहुंचे राज्य के डिप्टी सी०एम० सुशील कुमार मोदी ने ध्यानचकी में।शहीद की पत्नी और परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपके पति और भाई ने भारत माता की रक्षा में, आतंकियों द्वारा घाताकि हमले में शहीद हुए उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।उन्हींने कहा कि उनकी शहादत से बिहार ही नहीं पूरा देश मर्माहत है।शहीद के परिवार को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।बिहार सरकार को इसकी चिंता है।इससे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मंगलवार की दोपहर हेलिकॉप्टर से बखरी के मैदान में उतरे, जहां से उनका काफिला राटन पंचायत के बगरस ध्यानचक्की पहुंची मोदी ने सबसे पहले अमर शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की।श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आंखें नम हो गई थी।मोदी ने परिजनों को ढ़ाढ़स बढ़ाते हुए कहा कि सूबे की शान अब वापस तो नहीं आ सकता, लेकिन शहीद के पूरे परिवार की देखभाल करना हम देशवासियों का कर्तव्य है।मौके पर शहीद की पत्नी अंजू सिंह ने मोदी को एक अनुरोध पत्र सौंपी, पत्र में भविष्य की चिंता, जिसमें भरण-पोषण व पुत्री पीहू के उज्जवल भविष्य के लिए सरकारी नौकरी देने की गुहार लगाई गई है।पत्र पढ़ने के साथ मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।जिले के प्रभारी व श्रममंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व विधायकों मेंं रामानन्द राम, रामविनोद पासवान, श्रीकृष्ण सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डा०सुरेश प्रसाद राय,भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री अनिल कुमार देव,जिला महासचिव राजीव वर्मा, राटन के पूर्व मुखिया सरोजनी भारती, आर०एस०एस० के जिला संघ चालक मनोरंजन प्रसाद वर्मा,बखरी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सरिता साहू, उप -प्रमुख अमित कुमार देव,पार्षद अशोक राय, वार्ड पार्षद सिधेश आर्य व नीरज नवीन, भाजपा के नगर अध्यक्ष संतोष गुड्डू, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज महतो, नगर महासचिव अमरनाथ पाठक, अंकित सिंह, रामशंकर पासवान, पवन सिंह, भाजयुमो के गौतम सिंह राठौर, जदयू नेता विष्णुदेव मालाकार, लोजपा के नरेश पासवान, पंकज पासवान, जितेन्द्र जीतू, एस०डी०ओ० सुधीर कुमार, एस० डी० पी० ओ० ओमप्रकाश, बी०डी०ओ० अमित कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०एम० पी० चौधरी आदि काफिले में शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: