स्वस्थ्य भारत यात्रा : कोकराझार की महिलाओं को बताया जनऔषधि के फायदे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

स्वस्थ्य भारत यात्रा : कोकराझार की महिलाओं को बताया जनऔषधि के फायदे

कोकराझार पहुँचे स्वस्थ भारत दल के यात्री, स्कूली छात्राओं के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसस्वस्थ भारत यात्रा का तीसरा चरण शुरू, असम सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में जाएगी यात्रा
swasthy-bharat-team-reached-kokrajhar
कोकराझार/ 8  मार्च, महात्मा गांधी के बलिदान दिवस से निकली स्वस्थ भारत यात्रा-2 का तीसरा चरण असम के कोकराझार से शुरू हुआ। स्वस्थ भारत यात्री अगले दो सप्ताह में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों का दौरा कर जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।  कोकराझार के सालिकती में आयोजित महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सेहत की रक्षा करना हमारा पहला धर्म है। इसके लिए सही समय पर समुचित भोजन लेना आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय भोजन को वरीयता दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि हमें अपने भूगोल के हिसाब से अपने क्षेत्र के स्थानीय भोजन को ज्यादा   तवज्जों देना चाहिए। महंगी दवाइयों के कारण बढ़ रही गरीबी पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस देश को महंगी दवाई से आज़ादी दिलाने की जरूरत है।   महंगी दवाई के विकल्प के रूप में जनऔषधि स्टोर से दवा खरीदने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको अपना पैसा बचाना है तो जनऔषधि केंद्रों से दवा लें। वहां पर आपको 100 की दवा 10 रुपये में मिलेगी। 

swasthy-bharat-team-reached-kokrajhar
यात्री दल ने कोकराझार के डिमोल गांव एमई स्कूल एवं हाई स्कूल की छात्रओं को भी संबोधित किया। अंतररष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधी शांति संघ के सहयोग से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने कहा कि भारत में महिलाओं का बहुत सम्मान रहा है। यहां की महिलाएं बहुत सशक्त हैं। खासतौर से पूर्वोत्तर की महिलाओं ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। विद्यार्थियों को गांधी के स्वास्थ्य चिंतन से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि  एक बेहतर भारत बनाने के लिए बच्चों का स्वस्थ होना जरूरी है। इस अवसर पर आशुतोष सूत्रधर, खोजिन्द्र चन्द्र राय, अशोक राय, गांधी शांति संघ के अध्यक्ष नर्सिंग साहू, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के संचालक फ़िरोज़ नरजारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

swasthy-bharat-team-reached-kokrajhar
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी में स्वस्थ भारत यात्रा-2 का दूसरा चरण संपन्न हुआ, यात्रा का दूसरा चरण नागपुर से शुरु हुआ था। नागपुर से सिलीगुड़ी तक पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों और जनऔषधि केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया, इसके पहले चरण में यात्री दल ने दक्षिण भारत के सभी 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, पुदुचेरी, दमन, आन्ध्रप्रदेश और तेलांगना के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की, जिनमें पदयात्रा, कार रैली, बाइक रैली, विचार गोष्ठी, जनऔषधि केन्द्रों के उद्घाटन आदि  कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं। अब तक की यात्रा के क्रम में 80 आयोजन हुए जिनमें 21 दिनों के पहले चरण में 50 आयोजन हुए जबकि 15 दिनों के दूसरे चरण में 30 आयोजन हुए। महात्मा गांधी 150 वीं जयंती वर्ष पर गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को उनके साबरमती स्थित सत्याग्रह आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा-2 की शुरूआत हुई। अब तक 14 राज्यों में यात्री दल ने 9 हजार से अधिक किमी की यात्रा तय की है। आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चल रही यात्रा में उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, विवेक शर्मा और शंभू कुमार शामिल हैं। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान। इस यात्रा का मकसद गांधी जी के 150 वी जयंती पर उनके स्वास्थ्य चिंतन का प्रचार-प्रसार करना भी है।

कोई टिप्पणी नहीं: