मधुबनी : पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण मेला कार्यक्रम का 09 मार्च को आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

मधुबनी : पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण मेला कार्यक्रम का 09 मार्च को आयोजन

---स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में लगेगा पोषण मेला 

poshan-week-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 08,मार्च, पोषण अभियान अंतर्गत माह मार्च, 2019 में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए कैंलेंडर के अनुसार दिनांक 09.03.2019 को स्थानीय टाउन हाॅल परिसर,मधुबनी में पोषण मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में संबंधित विभाग यथा स्वास्थ्य,षिक्षा,कृषि,ग्रामीण विकास(जीविका) एवं पी0एच0ई0डी0 इत्यादि के साथ समन्वय कर जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। पोषण मेला का उद्देष्य समुदाय जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य,पोषण एवं स्वच्छता में अपेक्षित सुधार लाना है। जिसमें आई0सी0डी0एस0 के द्वारा द्वारा दी जाने वाली सभी छह सेवाओं की प्रदर्षनी एवं पोषण परामर्ष दिया जायेगा। साथ ही दो महिलाओं की गोद भराई एवं दो बच्चों को अन्न्प्रासन्न कराया जायेगा।  स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के दल द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति का जांच एवं परामर्ष देने का कार्य किया जायेगा। जीविका द्वारा ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित पोषण गतिविधियों का प्रदर्षन एवं परामर्ष दिया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा पोषण वाटिका एवं खेती से संबंधित चित्रों एवं संसाधनों का प्रदर्षन के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। पी0एच0ई0डी0 विभाग के द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूकता एवं परामर्ष दिया जायेगा। षिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के साफ-सफाई एवं खान-पान से संबंधी आवष्यक जानकारी दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: