बेगुसराय : स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद-मणि कुमार सिंह T20 क्रिकेट टूर्नामेंट जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मार्च 2019

बेगुसराय : स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद-मणि कुमार सिंह T20 क्रिकेट टूर्नामेंट जारी

t20-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  आज दिनांक:- 04. 03.2019.बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए जिसमें कल्याण केंद्र एकेडमी  और बरौनी की टीम विजयी रही।आज खेले गए पहले मुकाबले में कल्याण केंद्र एकेडमी की टीम ने जगदर की टीम को 81 रन से हराया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्याण केंद्र एकेडमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 05 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया।टीम की और से आदित्य सोनी ने शानदार 52 रन जबकि क्षीतिज कुमार ने 37 रन बनाए,वहीं राहुल ने 24 रन बनाए ।जगदर की और से राजीव कुमार ने 02 जबकि मनीष कुमार ने 01 विकेट लेने में सफलता प्राप्त किया।जबाव में खेलते हुए जगदर की पूरी टीम 18 ओवर में ही मात्र 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए मंगल कुमार ने सर्वाधिक 35 रन बनाए इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नही छू पाया। कल्याण केंद्र एकेडमी की और से मो०अब्दुल कादिर,अंकित गुप्ता तथा राहुल कुमार  ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।मैच में कल्याण केंद्र एकेडमी के बल्लेबाज आदित्य सोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया । आज का दूसरा मैच बरौनी और सदानंदपुर के बीच खेला गया जिसमें बरौनी की टीम ने  सदानंदपुर की टीम को 05 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सदानंदपुर की टीम 20वें ओवर में मात्र 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की और से सोनू कुमार ने 25 रनों की पारी खेली वहीं चंदन कुमार ने 20 रन जबकि नीतीश कुमार ने 13 रन बनाए बरौनी की और से गेंदबाजी करते हुए बसंत भास्कर,दीपक कुमार और चंदन ने  2- 2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में खेलते हुए बरौनी की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को 113 रन बनाकर मैच 05 विकेट से जीत लिया। टीम की और से  सौरव कुमार ने 38 रन बनाए वहीं बसन्त भास्कर ने 25 रन जबकि दीपक कुमार ने 21 रनों के योगदान किया। सदानंदपुर के गेंदबाज बिट्टू कुमार ने 2 विकेट तथा सोनू कुमार ने 01 विकेट प्राप्त किये।  

बरौनी के गेंदबाज चंदन कुमार को शानदार गेंदबाजी लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन, कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी के सचिव फुलेना रजक,कल्चरल प्रोग्राम हेड राजीव कुमार,BTMU के संगठन सचिव उदय भास्कर,संघ के संरक्षक कुमुद किशोर प्रसाद ,उपाध्यक्ष मो०आजाद,सचिव रणधीर कुमार, सदस्य विजेंद्र सिन्हा बबलू,कार्यक्रम संयोजक सह जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर राय उर्फ छोटू, पत्रकार सह पूर्व खिलाड़ी संजीत श्रीवास्तव, मो०साकिर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सबों से परिचय लिया और मैच जीतने की कामना भी किया।

संघ की और से आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो प्रदान किया गया।
मैच के एम्पायर चंदन कुमार,अजित कुमार,तथा मो)अबुबकर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार,सुमन भारती तथा मो० कमरुद्दीन ने सुनाया।  इस अवसर पर भारतीय विकलांग टीम के कप्तान रवि कुमार,आशीष कुमार,अमित कुमार,विश्वजीत कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार,सिम्पलकुमार,बंटी कुमार तथा मो. समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।

*टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाले मैच।* 
1:- गरहरा v/s BSCC रतनपुर
2:- पपरौर v/s पन्हास

कोई टिप्पणी नहीं: