सुकमा 27 मार्च, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दो महिला नक्सली समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के कोंटा थाना में आज बालेंगतोंग गांव से दस नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।आत्समर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने नक्सली नेताओं द्वारा लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। आत्समर्पण करने वाले नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन से जुड़े हैं। सभी के खिलाफ बस और अन्य वाहनों में आगजनी करने और बम लगाने जैसे कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है।अधिकारियों ने बताया कि नक्सल इलाकों में सुरक्षा बलों के दबाव और अंदरूनी क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के पहुंचने के कारण नक्सली संगठन छोड़ मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्समर्पण करने वाले नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
बुधवार, 27 मार्च 2019

छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Tags
# अपराध
# देश
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें