विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 मार्च 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मार्च

भार्गव परिवार द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह
महिलाओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दी रंगों के पर्व की शुभकामनाएं
vidisha news
विदिशा। बस स्टैण्ड स्थित शहनाई गार्डन में भार्गव परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन पूनम भार्गव, संध्या सिलाकारी, ममता कपूर, कंचन शर्मा, मीना भार्गव ने किया। संध्या सिलाकारी,  अंजू कटारे, मंजू पांडे, तरुणा चतुर्वेदी ने रंगारंग कार्यक्रम में कविताओं की प्रस्तुति दी। रागिनी मिश्रा ने स्वरचित कविता का पाठ किया, डॉ. सुमन शर्मा ने भी कविता का पाठ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्न  और उत्तर का दौर भी चलता रहा। सही उत्तर देने वालों को इनाम बांटे गए साथ ही कई फिल्मी व लोक गीतों की प्रस्तुति हुई। जिसमें पारुल शाह, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शशी सिलाकारी, मंजू पांडे और जया ने बेटियों पर एक गीत सुना कर सबको द्रवित कर दिया। उन्होंने सुनाया जिनके घर में बेटियां होती हैं वह कहते हैं हम तो जन्नत में रहते हैं साथ ही रिंकी श्रीवास्तव, श्रुति तिवारी, सुमन तिवारी, मंजरी जैन ने भी गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही मशहूर गायक कलाकार सौम्या शर्मा ने होली के गीतों की प्रस्तुति दी और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के शुरुआत में एक लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के अंत में लॉट्री निकाली गई। उसमें प्रथम पुरस्कार गीता गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार मीता गुप्ता, तीसरा पुरस्कार प्रियंका खत्री, चैथा पुरस्कार इंदिरा पटेल, पांचवा पुरस्कार आशा चतुर्वेदी को मिला। वहीं कार्यक्रम में महक भार्गव ने आभार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम का संचालन संध्या सिलाकारी ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमति पूनम शशांक भार्गव एंव संचालन संध्या एवं श्रद्धा नेमा ने किया।

सड़क एवं सुरक्षा विषय पर स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थियों ने किया चित्रांकन

vidisha news
विदिषा 23 मार्च 2019/स्थानीय किरी मोहल्ला स्थित काछी धर्मशाला में आज शनिवार को सड़क एवं सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं जन-गण-मन समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यषाला में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं अपने कल्पनाओं से चित्रों में रंग भरे। यह कार्यक्रम सुश्री चंचल राठौर, विषाखा, षिवानी सोनी, चंचल विष्वकर्मा के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष अर्चनासिंह ने की। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जन-गण-मन की अध्यक्ष सुश्री अर्चनासिंह ने बताया कि इस कार्यषाला का उद्देष्य बच्चों में सड़क एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे वे अपने को स्वयं सुरक्षा प्रदान करने के साथ लोगों को भी जागरूक कर सकें।  

कोई टिप्पणी नहीं: