आतंकवादियों का सफाया जारी रहेगा : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 मार्च 2019

आतंकवादियों का सफाया जारी रहेगा : राजनाथ

will-continue-to-wipe-out-terrorists-rajnath
चंदौली, 02 मार्च, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवादियों के सफाये का काम जारी रहेगा। उन्होंने शनिवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के केंद्र के शिलान्यास के अवसर पर यह बात कही। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने पुलवामा में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। सीआरपीएफ का केंद्र 66 हेक्टेयर भूमि पर 850 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इससे बल में युवाओं की भर्ती का रास्ता भी खुलेगा। श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी और आतंकियों के सफाये का काम जारी है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर वायु सेना के हमले की चर्चा करते हुये कहा कि पुलवामा में शहीद हुये 40 जवानों का बदला लिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया गया और उसके एक एफ-16 विमान को वायु सेना ने मार गिराया। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ की और कहा कि देश की अखण्डता बनाये रखने के लिये उन्होंने जो किया वह ऐतिहासिक है। राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान चाहे तो अपने यहां आतंकवाद को पनपने से रोक सकता है लेकिन वह ऐसा कर नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के सफाये के लिये मोदी सरकार ने सेना के तीनों अंगों को कार्रवाई करने की खुली छूट दे रखी है। उन्होंने किसानों को हर साल छह हजार रुपये देने की मोदी सरकार की योजना के बारे में कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिये किसी सरकार ने इस तरह का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है और बाद में इस धनराशि में और बढ़ोतरी की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: