बिहार : बेगूसराय का एक और लाल हुआ शहीद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 मार्च 2019

बिहार : बेगूसराय का एक और लाल हुआ शहीद

जे एंड के" के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़

begusaray-pintoo-singh-martyrdom
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)  बिहार बेगूसराय जिले के बखड़ी प्रखंड क्षेत्र के राटन ध्यान चक्की गांव निवासी स्व० चक्रधर सिंह के पुत्र सीआरपीएफ के जवान पिंटू कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष बीते शुक्रवार के दिन जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ अफसर समेत पांच जवान शहीद आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए  हुए थे। उसमें शहीद सीआरपीएफ के जवान पिंटू भी शामिल  है।जिसमें अन्य 04 जवानो के जख्मी होने की खबर है।इसके पहले शुक्रवार की सुबह में कुंपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने भीे 02 आतंकियों को  हुई मुठभेड़ म़े ढेर कर दिया । शुक्रवार के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार जारी तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाबा गुंड इलाके में आतंकियों के साथ हुए एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियो के साथ मुठभेड़ में पिंटू कुमार सिंह बेगूसराय का भी एक जवान शहीद हो गया था। उनके शहीद होने की खबर बीते शुक्रवार की शाम में सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों ने उनके भाई को दिया था।उसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।घर के परिजनों का हाल रो रो कर बुरा है ।बताया जाता है कि शहीद जवान की पत्नी मंजू देवी अपने एक 5 वर्षीय पुत्री आरोही सिंह को लेकर उसे पढ़ाने के लिए मुजफ्फरपुर शहर में कई माह से रह रही है।शहीद हुए जवान अपने पाँच भाइयों में चौथे स्थान पर था।शहीद जवान के बड़े भाई अमलेश सिंह और उसके छोटे भाई विमलेश सिंह भी अपने भाई के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से रो रो कर उनके दोनों आँखो के आँसू सूख चुके हैं। शहीद जवान की पत्नी को मुजफ्फरपुर से राटन गांव बुलाया जा रहा है।उसके 04  बजे शाम तक राटन गाँव पहुंचने की संभावना है ।शहीद जवान पिंटू कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को देखने के लिए गाँव व जिलेभर से लोग उनके राटन ध्यान चक्की  पैतृक आवास पर  पहुँच रहे हैं।प्राप्त सूचना के अनुसार शहीद पिन्टू का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना कल आएगा और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को बेगूसराय बखरी प्रखंड क्षेत्र के राटन गांव लाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: