भाजपा की सरकार बनी तो अनुच्छेद 370 होगा समाप्त : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 अप्रैल 2019

भाजपा की सरकार बनी तो अनुच्छेद 370 होगा समाप्त : अमित शाह

article-370-ends-if-the-bjp-government-is-formed-shah
डालटनगंज (झारखंड) 27 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज स्पष्ट कर दिया कि यदि इस बार केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी तो जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया जाएगा। श्री शाह ने यहां शिवाजी मैदान में राजग उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि उन्होंने कहा कि यदि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा नीत राजग की सरकार बनी तो जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा, “कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में जवानों के सिर काटे गए। हम ऐसी घटनाओं को भूल नहीं सकते।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता तय करके बैठी है कि फिर से देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनाना है। श्री मोदी जैसा नेतृत्व वर्षों बाद देश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस देश को दृढ़ इच्छाशक्ति एवं निर्णय लेने वाला प्रधानमंत्री मिला है। सबसे बड़ी बात है कि देश को संवेदनशील प्रधानमंत्री भाजपा ने ही दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: