बेगुसराय : जिला प्रशासन, प्रशासनिक व्यवस्था में पूर्ण रूप से चुस्त व दुरुस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 अप्रैल 2019

बेगुसराय : जिला प्रशासन, प्रशासनिक व्यवस्था में पूर्ण रूप से चुस्त व दुरुस्त

begusaray-administration-ready-for-election
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय :- चौथे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर बेगूसराय में 29 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक वोट पड़ेंगे।तो इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को बेगूसराय कृषि बाजार समिति से ईवीएम मशीन के साथ अपने - अपने मतदान केंद्र पर मतदान 29 अप्रैल को कराने के लिए मतदान कर्मी सभी रवाना हुए अपने अपने गंतव्यों की ओर जहाँ उन्हें मतदान करवाना है। इस बार कुल 1944 मतदान केंद्र जिले के अन्दर बनाए गए हैं। जहाँ कल वोट पड़ेंगे ।  जिसमें 16 मतदान केंद्र को इस बार पूर्णतः महिलाएं के द्वारा ही संचालित होगी। वहीं 40 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बेगूसराय के कुल 19 लाख 58 हजार 382 महिला पुरुष व थर्ड जेंडर मतदाता मिलकर बेगूसराय लोकसभा सीट से खड़े कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोकसभा सीट से नॉमित भाकपा के प्रत्याशी कन्हैया कुमार,भाजपा के गिरिराज सिंह , राजद के डॉ० तनवीर हसन,शोषित समाज दल के उमेश पटेल,भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के गौरव कुमार,बहुजन मुक्ति पार्टी के मकसूदन पासवान,के अलावे अन्य चार निर्दलीय प्रत्याशी अमर कुमार,धीरज नारायण

शंभू कुमार और सौरव के भाग्य का फैसला कल ईवीएम में बंद होगा। 
सभी मतदान केंद्रों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी की पुख्ता व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा करा दी गई है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार व एसपी अवकाश कुमार के द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी मतदान केंद्र पर नही हो इसके लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था मतदान केंद्र पर कराई गई है । सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय,शुद्ध पेयजल और बिजली की व्यवस्था करायी गयी है। विधि व्यवस्था के लिए 40 जोनल और 18 सुपर जोनल अधिकारी की नियुक्ति की गई है ।दियारा क्षेत्र से असामाजिक तत्व एवं अपराधिक तत्वों की आवागमन नदी मार्ग के माध्यम से रोकने के लिए तथा मतदान को स्वच्छ एवं भय मुक्त कराने हेतु विधानसभा वार नदी में गश्ति हेतु 13 कुल एस डी आर एफ की टीम को तैनात किया गया है। कल होने वाले मतदान के दिन किसी भी प्रकार के आवागमण को लेकर वाहनों पर रोक डीएम ने नहीं लगाई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि कल के लिए सभी मतदाता पहले मतदान केंद्र पर  पहुंचकर मतदान करें फिर कोई काम या फिर आराम करें,या उसके बाद ही अन्य आवश्यक कार्य है तो करें।किन्तु मतदान को प्राथमिकता प्रदान करते हुए ही कोई अपना काम को वरीयता दें।

कोई टिप्पणी नहीं: