चौकीदार वाली केन्द्र की भाजपा सरकार का टाइम ओवर : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

चौकीदार वाली केन्द्र की भाजपा सरकार का टाइम ओवर : राहुल गाँधी

bjp-government-s-time-over-in-the-watchtower-center-rahul
समस्तीपुर, 26 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आज कहा कि चौकीदार वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का टाइम ओवर हो चुका है। श्री गांधी ने आज समस्तीपुर जिले के जितवारपुर में महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री एवं भाजपा पर करारा प्रहार किया और कहा कि चौकीदार वाली भाजपा सरकार का ‘टाइम ओवर’ हो चुका है। उन्होंने कहा, “मोदीजी आप कितने भी भाषण दीजिए, किसान इसका जवाब देंगे।” उन्होंने कहा कि कालाधन खत्म करने के नाम पर नोटबंदी कर दी गयी। देश के करोड़ों लोगों को बैंक के सामने कतार में खड़ा कर दिया गया। कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही नोटबंदी की गयी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की महिलाओं ने जरूरत के वक्त के लिये जो पैसे बचाकर रखे थे वह बैंक में डलवा दिए गये। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की जेब से पैसे निकाल कर नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों की जेब में डाल दिये गये। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान श्री मोदी ने हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने वादा किया था लेकिन वह जुमला साबित हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं: