कांग्रेस ने 55 वर्ष में एक ही परिवार के स्मारक बनवाये हैं : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

कांग्रेस ने 55 वर्ष में एक ही परिवार के स्मारक बनवाये हैं : मोदी

congress-has-built-monuments-for-the-same-family-in-55-years-modi
बालोतरा, (बाड़मेर) 21 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि हमने दिल्ली में शहीदों के सम्मान में स्मारक बनाये वहीं कांग्रेस ने 55 वर्षों में एक ही परिवार के स्मारक बनाये हैं। श्री मोदी ने आज राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी शहीद सैनिकों की पीड़ा को नहीं समझा है। वह सेना के साथ धोखा करती रही। उनकी पार्टी के सहयोग से कर्नाटक में सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री कहते हैं कि जिनको खाने को नहीं मिलता वे ही युवा सेना में जाते है। यह सेना का अपमान तो है ही, उस गरीब वीर मां का भी अपमान है जिसका बेटा देशभक्ति की भावना लिये सेना में जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हमारे सेनापति को गुंडा बताते हैं। कांग्रेस ने वन रेंक वन पेंशन योजना के तहत मात्र पांच सौ करोड़ रुपये शगुन देकर खानापूर्ति की जबकि हम अब तक 35 हजार करोड़ रुपये सेना के जवानों के खातों में जमा करा चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि हमने दिल्ली में शहीदों की आन बान शान के लिये शहीद सैनिकों के स्मारक बनाये जबकि कांग्रेस ने 55 वर्षों में एक ही परिवार के स्मारक और समाधियां बनाई और सरकारी बंगलों को समाधियों में बदला है। उन्होंने कहा कि देश को पता नहीं है कि अब तक पुलिस के 33 हजार जवान शहीद हो चुके हैं। हमने उन सिपाहियों के दिल्ली में स्मारक बनाये हैं जिनमें इन सभी शहीदों के नाम अंकित हैं। श्री मोदी ने दुनिया में आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि देश पिछले 40 वर्षों से पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमलों का सामना कर रहा है। हमने पाकिस्तान के खिलाफ नीति बदली और सीमा पर सेना को खुली छूट दी। तब सेना ने उनके घर में घुसकर उन्हें मारा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु बम हमले की धमकी देता रहा है, हमने भी कह दिया है कि हमारे पास परमाणु बम दिवाली के लिये नहीं रखे हैं। यह हमारा तरीका है। इससे आतंकवादियों के मन में डर पैदा हुआ है। पाकिस्तान की हैंकड़ी निकाल दी है। पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनियां में घूमने को मजबूर कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिये आतंकवाद, देश की सुरक्षा मुद्दा ही नहीं है। उन्होंने भाजपा को पांच साल और देने का मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे भाजपा को वोट देकर मजबूत सरकार बनायें। 

कोई टिप्पणी नहीं: