कानपुर, 21 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि देश के हर कोने में श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की लहर उफान मार रही है। भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने घाटमपुर पहुंचे श्री योगी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने सिर्फ अपने खजाने को भरा है वहीं प्रदेश की पिछली सपा और बसपा सरकार ने भी यही काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो भी योजनाएं संचालित की उसका लाभ गरीबों को पारदर्शी तरीके से मिला। इसके साथ ही भारत का मान बढ़ाने का भी काम किया जिसके चलते देश के हर कोने से श्री मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की लहर चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अबकी बार पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जब उम्मीदवार मौन हो गया है और देश का जागरुक मतदाता देश के लिए चुनाव लड़ रहा है। इसके पीछे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया देश हित में काम है। प्रधानमंत्री ने जो भी जनता से वादा किया था उससे अधिक करके दिखाया। इसकी तुलना जब आप लोग अन्य प्रधानमंत्रियों से करेंगे तो स्वतः पता चल जाएगा कि कितना बड़ा अंतर है। उन्होने कहा कि श्री मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार देश में कोई भी योजना लाएगी तो मजहब या जाति देखकर उसका लाभ नहीं देगी और हुआ भी ऐसा। इसी के चलते गरीब महिलाओं को अब लकड़ी से खाना नहीं बनाना पड़ रहा है और उज्जवला योजना के तहत गरीब माताओं के आंखों से आंसू नहीं निकल रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब देश के अंदर हर गरीब के पास अपना मकान है।
सोमवार, 22 अप्रैल 2019
मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की चल रही लहर : योगी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# चुनाव
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
चुनाव,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें