मधुबनी : अभ्यर्थियों के व्यय एवं लेखा की जांच हेतु तिथि निर्धारित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

मधुबनी : अभ्यर्थियों के व्यय एवं लेखा की जांच हेतु तिथि निर्धारित

date-for-candidate-expaance-madhubnai
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 20 अप्रैल, लोक सभा निर्वाचन 2019 में 06-मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याषियों द्वारा किये जाने वाले खर्च के दैनिक रूप से संधारित किये जाने वाले व्यय लेखा की जांच की जानी है। व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग की सहमति से अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले व्यय के लेखा जांच हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। जिसमें प्रथम जांच हेतु दिनांक 25.04.2019 को कार्यालय,राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी अंचल,मधुबनी में 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक, द्वितीय जांच हेतु दिनांक 29.04.2019 को कार्यालय,राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी अंचल मधुबनी में 10ः00 पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक तथा तृतीय जांच हेतु दिनांक 03.05.2019 को भी कार्यालय, राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी अंचल मधुबनी में 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक जांच की जायेगी। इस हेतु सभी अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकत्र्ता को  तथा जिला स्तरीय सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को सूचना दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: