देश के 50 वर्ष का भविष्य तय कर देगा लोकसभा का चुनाव : रामदेव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

देश के 50 वर्ष का भविष्य तय कर देगा लोकसभा का चुनाव : रामदेव

election-will-fix-50-yers-of-indian-future-ramdev
पटना 26 अप्रैल, योग गुरू बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद का समर्थन करते हुए आज कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव देश के 50 वर्षों का भविष्य तय करेगा। योग गुरु ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा और सम्मान सभी को मिलना चाहिए। जातिवाद में विश्वास करना अच्छी बात है लेकिन जातिवाद से अधिक राष्ट्रवाद की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के मुद्द पर वह श्री मोदी के साथ हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव देश के 50 वर्षों का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि भारत अब बदल रहा है। उन्होंने मतदान किसे करें के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि नीति और नीयत को देख कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव विश्व में बढ़ा है। देश दुनिया में श्री मोदी के कार्यों की चर्चा हो रही है। योगगुरू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं लेकिन देश का भविष्य श्री मोदी के हाथ में ही सुरक्षित है। उन्होंने देश के विकास के लिए पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह श्री प्रसाद को आशीर्वाद देने के लिए ही पटना आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: