चालीस तृणमूल कांग्रेस विधायक भाजपा में आने हैं तैयार : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

चालीस तृणमूल कांग्रेस विधायक भाजपा में आने हैं तैयार : मोदी

forty-trinamool-congress-mlas-ready-to-come-in-bjp-modiसिरमपुर, 29 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार जीत जाएं तो वे इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं। श्री मोदी सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,“ दीदी, 23 मई को जब परिणाम आयेगा, हर तरफ कमल खिलेगा और आपके विधायक आपको छोड़ देंगे। आज की ही बात, दीदी, आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।” पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के शाब्दिक युद्ध में पैठ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं, नहीं दे रहे हैं।” श्री मोदी ने कहा, “ मुट्ठी भर सीटों के साथ आप दिल्ली नहीं पहुंच सकती। दीदी, दिल्ली अभी दूर है।” उन्होंने आरोप लगाया कि दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल में पुलिस को अपनी निजी सुरक्षा एजेंसी बनाना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं: