वाराणसी : जायसवाल सभा काशी द्वारा सम्मानित हुए प्रतिभावान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

वाराणसी : जायसवाल सभा काशी द्वारा सम्मानित हुए प्रतिभावान

निर्भिक लेखनी के लिए पत्रकार सुरेश गांधी सहित शिक्षक, कलाकारों, खिलाड़ियों, प्रबुद्धजनों, चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जायसवाल सभा काशी के होली मिलन समारोह में समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 
jaiswal-sabha-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)  जायसवाल सभा काशी के तत्वावधान में रविवार को नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवरात्रि एवं नवसंवत्सर की भी धूम रही। लोगों ने एक-दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर समाज की एकजुटता पर बल दिया। इस दौरान समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों के अलावा कलाकारों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जादूगरी, मां भगवती के भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्र के कलाकारों, खिलाड़ियों, प्रबुद्धजनों, चिकित्सकों, पत्रकारों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को शहर उत्तरी विधायक रवीन्द्र जायसवाल व शहर की प्रथम महिला मेयर मृदुला जायसवाल द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। पत्रकार सुरेश गांधी को पत्रकारिता के क्षेत्र निर्थिक लेखनी के लिए अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में डा केपी जायसवाल, सामज सेवा के क्षेत्र में सोनी जायसवालख् शिक्षक कृपाशंकर जायसवाल को सम्मानित किया गया।  समारोह का उद्घाटन श्रीमती मृदुला जायसवाल, विधायक रवीन्द्र जायसवाल व जायसवाल सभा काशी के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने पूज्य राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु भगवान के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद गोपाल गोविन्द जायसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती के भजन व गणेश वंदना से की। बारी जब मशहूर जादूगर प्रदीप राठी की आई तो उन्होंने न सिर्फ जादू के जरिए समाज की एकजुटता पर बल दिया, बल्कि उनके कई हैरतअंगेज जादू देखकर लोगों की आंखे खुली की खुली रह गयी। कार्यक्रम में विधायक रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि जायसवाल सभा काशी का यह पहल सराहनीय है। इस तरह के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढता है। होली मिलन समारोह समाज को एकसूत्र में पिरोने का उचित माध्यम है। समाज के लोगों को समाज के निर्बल और कमजोर लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जायसवाल सभा काशी के अध्यक्ष राजुकमार जायसवाल ने कहा कि संगठन समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने स्वजातीय लोगों से अपने अतीत और समाज के महापुरुषों से प्रेरणा लेने की अपील की।  कार्यकम में महिला संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीता जायसवाल, रानिका जायसवाल, प्रोफेसर कृपाशंकर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, जायसवाल सभा काशी के महामंत्री अनिल जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, युवा सभा जायसवाल सभा काशी के अध्यक्ष आलोक जायसवाल मुरारी, मनोज जायसवाल, अजय जायसवाल, सत्कार होटल के प्रबंधक प्रदीप जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, भानू जायसवाल, मेयर मृदुला जायसवाल के पति राधाकृष्न जायसवाल, सुनील जायवाल, जायसवाल सभा काशी के महिला सभा की अध्यक्ष रेखा जायसवाल, रीतू जायसवाल, संतोष जायसवाल, श्यामजी जायसवाल कृपाशंकर जायसाल, डा केपी जायसवाल, डा सत्या जायसवाल, रीता जायसवाल, सोनी जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, कैलाश जायसवाल, श्याम सुंदर जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, श्रीनाथ जायसवाल, अमित जायसवाल, शैलेश गुप्ता, अमरेश जायसवाल, राजेश गुप्ता, मुकेश जायसवाल, छेदीलाल जायसवाल, श्रीमती निरजा जायसवाल, श्रीमती रेखा जायसवाल, उमेश जायसवाल, भानु जायसवाल, संजय गुप्ता, दिलीप जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, रमेश जायसवाल, संजय जायसवाल, रमांकांत जायसवाल आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: