दुमका : अमिता अध्यक्ष व डॉ नयन रॉय उपाध्यक्ष चुने गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अप्रैल 2019

दुमका : अमिता अध्यक्ष व डॉ नयन रॉय उपाध्यक्ष चुने गए

lions-club-new-team-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  सत्र 2019- 20 के लिए लायंस क्लब, दुमका (संताल परगना)  के तत्वावधान में  क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। सर्वसम्मति से क्लब के अध्यक्ष के रूप में अमिता रक्षित को चुन लिया गया  जबकि डॉ  नयन कुमार रॉय को उपाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चयन किया गया।  राकेश सिंघानिया, सचिव सुनीता मुखर्जी , कोषाध्यक्ष श्वेत किरण, जनसंपर्क  पदाधिकारी  रमण कुमार वर्मा , टेल ट्विस्टर अंजनी शरण, लाइन टेमर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, एमडीसी  चेयरमैन मनोज कुमार घोष, लियो ऐडवाइजर प्रदिप्तो मुखर्जी चुने गए। पदाधिकारियों का चुनाव  पर्यवेक्षक रमण कुमार वर्मा की  देखरेख में संपन्न हुआ। नव निर्वाचित  क्लब के अध्यक्ष अमिता रक्षित ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि क्लब के सदस्यों ने जो जिम्मेवारी हमें दी है उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरने की कोशिश करूंगी और क्लब के माध्यम से लाचार एवं जरूरतमंद लोगों को सहयोग पहुंचाया जाएगा।  खासकर लायंस नेत्र अस्पताल को यथाशीघ्र चालू करने की बात कही। साथ ही ग्रामीण  क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।  निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि नयी टीम को पूर्ण सहयोग दूंगा।  जब भी उनकी जरूरत पड़े वे हरसंभव सहयोग करने को तैयार हैं। उपस्थित सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों  को हर हमेशा  सहयोग करने का आश्वाशन दिया। चुनाव के दौरान मुकेश कुमार अग्रवाल, सचिव प्रदिप्तो  मुखर्जी,  रमण  कुमार वर्मा मनोज कुमार घोष, अखिलेश कुमार सिन्हा,  शमीम अंसारी,  पवन केसरी,  राजेश कुमार चौरसिया, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राकेश सिंघानिया, सुनीता मुखर्जी, श्याम कुमार सी एस पोद्दार, अंजनी शरण, स्वेत किरण, अमित कुमार के अलावे दर्जनों सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: