झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

मेघनगर में नकली खाद बनाने के उद्योग चल रहे हैं धड़ल्ले से
दो साल से बंद फैक्ट्री से खाद के सैंपल लिए चालू नकली खाद बनाने वाले  कारखानो की और कार्रवाई नही
jhabua news
मेघनगर ।  मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में पिछले एक दशक से अधिकारियों की मिलीभगत से कल कारखानों मैं नकली एम.पी. के. खाद बनाने का गोरखधंधा तेजी से फल फूल रहा है। यहां के कल कारखाना मैं गुजरात से ऐसा वेस्ट मटेरियल लाकर के खाद्य बनाने में प्रयोग किया जाता है जिस पर गुजरात सरकार द्वारा उक्त वेस्ट को फैक्ट्री के बाहर फेंकने की भी परमिशन नहीं है ऐसे वेस्ट को मेघनगर उद्योग क्षेत्र में लाकर बड़े पैमाने पर नकली खाद का निर्माण किया जाता है।

कृषि विभाग की संभागीय टीम आई और खानापूर्ति करके हो गई रवाना--
मंगलवार की दोपहर में मेघनगर उद्योगिक क्षेत्र में कृषि विभाग के दो शासकीय वाहन मध्य भारत खाद फैक्ट्री के प्लांट पर पहुंचे जो कि 2 वर्ष से बंद पड़ा हुई है उक्त वाहनों में इंदौर से संयुक्त संचालक कृषि विभाग के आर.एस. सिसोदिया एवं राजन चैहान सहायक संचालक व झाबुआ कृषि अधिकारी श्री रावत दल बल के साथ 2 वर्ष से बंद पड़े प्लांट पर पहुंचे एम .पी. के.खाद सेंपल उठाये व अपने कार्यों की इतिश्री करते हुए मेघनगर के गने जी रेस्टोरेंट में भोजन के लिए पूरी टीम पहुंच गई बाद में मीडिया के हस्तक्षेप करने पर मीडिया ने नकली खाद बनाने की बात संभागीय अधिकारी जी सिसोदिया को बताई तब उन्होंने जिला अधिकारी रावत को मेघनगर के दो प्लांट से खाद का सिंपल उठाने की बात कही। कृषि विभाग की टीम पूरी खबर को कवरेज कर रहे मीडिया की टीम जब क्षेत्र के बालाजी कंपनी में पहुंची तो वहां पर गुणवत्ता परीक्षण की ना तो लेब थी ना ही खाद बनाने की गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने वाली कोई बात। जब अधिकारीयो द्वारा फैक्ट्री में रखे माल एवं ट्रक में लोड हो रहे माल की एनओसी व अन्य दस्तावेज मांगे तो वहां के मैनेजर ने इंदौर से दस्तावेज मंगाने की बात कही एवं इशारों इशारों में सारा मामला सिमट के रह गया थोड़ी देर बाद विभागीय टीम पास ही के मोनी मिनरल पर पहुंची जहां पर काफी देर के बाद गेट खुलवाया गया एवं वहां के मालिक ने बताया कि मेरे पास में कुछ भी ऐसा स्टॉक नहीं है जिसकी सैंपल आप ले सके सिर्फ वही स्टॉक है जिससे मुझे कुछ दिन पूर्व में जेल जाना पड़ा था वह 27 टन एमपी के खाद है आप चाहें तो देख सकते हैं जिसके बाद झाबुआ कृषि अधिकारी रावत द्वारा इंदौर से पधारे अधिकारी का प्रोटोकॉल एवं उन्हें अटेंड करने के बात कह कर साहब अपने वाहन से निकल गए।

नकली खाद बनाकर छलते है अन्नदाता को--
मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में 10 से भी अधिक नकली खाद बनाने के प्लांट धड़ल्ले से चल रहे हैं जिसमें 10 से 15 रुपए मात्र खर्चे की ऐसी रंग बिरंगी प्लास्टिक की खाद बोरिया छपवा कर अलग-अलग नामों से उस में तरह-तरह का नकली माल पेकिंग किया जाता है। इतना ही नहीं इन कारखानों में काम कर रहे मजदूर से ओवरटाइम काम करवाकर के पूरा रोजगार भी नहीं दिया जाता है एवं स्थानीय मजदूर को ना लगाकर अन्य राज्यों से मजदूर बुलाए जाते हैं साथी उनके स्वासथ सुरक्षा का भी कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। समय रहते हुए शासन द्वारा यदि इन गोरख धंधा नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो किसान अपनी जमीन से फसल को कैसे बचाएगा। यह हमारे अन्नदाताओं के लिए बड़ा चिंता का विषय है।

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र बुथ स्तरीय सम्मेलन एवं प्रषिक्षण षिविर संपन्न
  • प्रदेष सरकार बनते ही वादों को पूरा करने का काम तेजी से शुरू-सुरेन्द्रसिंह हनी
  • लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता प्राणपण से जूट जाये

jhabua news
झाबुआ । कांग्रेस पार्टी द्वारा स्थानीय नीजि गार्डन में बुधवार को झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व बूथ प्रभारियों मंडल सेक्टर प्रभारियों का बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश के केबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल हनी भैया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ,जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया पेटलावद, विधायक बाल सिंह मेडा थांदला, विधायक वीर सिंह भूरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, सैलाना विधाक हर्ष विजय गेहलोद, लोकसभा चुनाव प्रभारी हमीद काजी व राजेश पटेल संजय कामले जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार जिला पंचायत अध्यक्ष शांति  डामोर, नाप अध्यक्ष मन्नु डोडियार पूर्व विधायक जेवियर मेडा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस  अवसर पर बैठक कोसंबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री हनि बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास कर सत्ता सौपी है, तथा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने मतदाता के साथ जो वादे किये थे वो एक एक करके पूरा करने के लिये कृत संकल्पित है । कांग्रेस का मुख्यवादा था कि सरकार बनते ही किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करेगें तथा  मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना में 28 हजार से 51 हजार की राशि का भुगतान किया जाने लगा है । बेरोजगारी भत्ता 4 हजासर रूप्ये प्रतिमाह के मान से दिये जाने के प्रावधान किये गये है  । श्री हनि बघेल ने कहा कि हमने  तत्कालीन केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग की थी कि  बेकलाग के अनुसार रिक्त पदों की पूर्तिया की जावे किन्तु तत्कालीन सरकार ने इसे अनसुना कर दिया जिससे बेराजगारी बढी । इसे हम प्राथमिकता से पूरा करने मे जुट गये  हे । श्री बघेल ने कहा कि आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को अवकाश कांग्रेस सरकार ने ही घोषित किया है । उन्हाने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों में वर्ग भेद पैदा करने का आरोप  लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ चिल्ला चिल्ला कर अपनी लोगो को गुमराह करना चाहते है किन्तु जनता जनार्दन अब इनकी चिकनी चुपडी बातों में नही आने  वाली हे औ र लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी के प्रति तजी से बढा है और इस लोक सभा चुनाव में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी का प्रधानमंत्री बनना तय है । श्री बघेल ने  झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के  लोगो ं से आव्हान किया कि आगामी 19 मई को घर घर एवं फलिये फलिये तक जाकर कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी सासंद कांलिताल भूरिया को ुिर से  अपार जन समर्थन देने के लिये तथा कांग्रेस पार्टी के जनकल्याणकारी कार्यो को  प्रचारित कर अधिक से अधिक लोगों को वोट देने के लिये प्रेरित करें । इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने लोक सभा उप चुनाव में मुझे अपना भरपुर आशीर्वाद दिया था उसी आशीर्वाद को बनाये रखते हुए आप अपने  क्षे त्र मे जाकर हर बुथ से कांग्रेस के पक्ष में माहौल तेयार करे कांग्रेस को हर बुथ पर प्रचंड लिड दिलावे जिससे कि पूरे देश मे रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षे त्र का नाम रोशन हो सकें । उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल  की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मैने आप लोगों से जो जो वादे किये उसे पूरी तरह निभाया है तथा इस क्षेत्र के विकास में कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र एवं तत्कालीन प्रदेश सरकार से इस क्षे त्र के विकास के लिये काफी कुछ किया है । आनेवाले समय मे ं भी इस अंचल की सुख समृद्धि एवं विकास के लिये हमेशा आपका सहयोगी बन कर रहूंगा । यह चुनाव मै नही आप सभी लड रहे है औ र यह जीत आपकी ही जीत होगी तथा राहूंल गांधी का हाथ मजबुत होगा । केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस क्षे त्र के विकास के लिये धनराशि लाने में कोई कसर बाकी नही रखुंगा । श्री भूरिया ने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा ने आदिवासियों के लिये कुछ भी काम नही किये इस क्षे त्र में हुए सभी कार्य कांग्रेस की ही देन है  । भाजपा ने हमेशा झुठे वादे कर सत्ता हथियाने का काम किया है और इस चुनाव में भाजपा को जनता मुंह तोड जवाब देगी । इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक हमीद काजी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है, मै आपही के बीच का आदमी हूं मुझे पूर्ण विश्वास हे कि इस बार सांसद कांतिलाल भूरिया 3 लाख से अधिक मतो से विजयी होकर दिल्ली जायेगें । मै आप लोगों से आव्हान करता हूं कि आप अपने क्ष ेत्र में जाकर कांग्रेस की रीति नीति एवं कांग्रेस की उपलब्धियो ं एवं आगे की कार्ययोजना को जनज न तक पहूंचा कर कांग्रेस के पक्ष मे माहौल तेयार करे जिससे कांग्रेस मजबुत होकर केन्द्र में राहूलजी को प्रधान मंत्री बना सके ।  इस अवसर पर प्रभारी राजेश पटेल ने भी कहा कि गुजरात में जिन  भाजपा नेताओं ने  पार्टी को बनाने में योगदान दिया था, उनके साथ क्या व्यवहार किया गया यह आपके सामने हे । हरेन्द्र पण्ड्या जैसे ईमानदार लोगों की हत्या करवा दी गई । आज आडवानी, मूरली मनोहर जोशी कई वरिष्ठ नेता हांशियें पर है । इस अवसर पर जोबट विधायक कलावती भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, आलीराजप्रुर विधायक मुकेश पटेल,सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत , ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, कैलाश डामोर, शंकर भूरिया,निहालसिंह पडियार, फुलचंद, काना गुण्डिया, आदि ने भी संबोधित  करते हुए कांग्रेस के पक्ष में बुथ मजबुत करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया एवं आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने माना । इस अवसर पर  कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, चंदू पडियार, रूपसिंह डामोर, बंटू अग्निहौत्री, गेंदाल डामोर,आशीष भूरिया, अलिमुद्दीन सेयद, मनीष व्यास, बलवीर सोयल, राजेन्द्र अग्निहौत्री, यामिन शेख, राजेश भट्ट, हर्ष भट्ट आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल रिंकू रूनवाल, कमरू अजनार, जितेन्द्र अग्निहौत्री, बंटू अग्निहौत्री, लाईक भाई, विजय पांडे, गोपाल शर्मा, वीरेन्द्र मोदी,रसीद कुर्रेशी, रोशनी भूरिया, मालु डोडियार, सायराबानो, उषा येवले, बबलु कटारा, धुमा डामोर, वसीम सेयद जय मुणिया विनय भाबोर, विजय भाबोर, अनिल  सहित बडी संख्या में काग्रेसजन उपस्थित थे । भाजपा के वरिष्ठ नेता विलियम भाबर ने इस अवसर पर प्रभारीमंत्री हनि बघेल एवं सांसद कांतिलाल भूरिया की उपस्थिति में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की ।

सांसद भूरिया 23 अप्रेल को नांमांकन दाखिल करेगें

झाबुआ । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, डा. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी कांतिलालजी भूरिया 23 अप्रेल  मगलवार दोपहर  को विशाल रैली के साथ अपना नामांकन कलेक्टर कार्यालय मे जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेगें । इस अवसर पर एक विशेष आमसभा का आयोजन किया जावेगा जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ  संबोधित करेगें । श्री भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं विधायकगण, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण को दायित्व सौपे जारहे है ।

जिला बाल कल्याण समिति ने पोषण पुर्नवास केंद्र का किया निरीक्षण, भर्ती कुपोषित बच्चों के उपचार के संबंध में प्राप्त की जानकारी

jhabua news
झाबुआ। जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) झाबुआ द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम 2015 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में एनआरसी द्वारा संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार, ममता तिवारी एवं चेतना सकलेचा शामिल रहीं। भ्रमण के दौरान चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. आरसी प्रभाकर एवं आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान ने समिति को जानकारी उपलब्ध करवाई। सर्वप्रथम न्यायिक पीठ द्वारा पोषण पुर्नवास केंद्र का निरीक्षण करते हुए उसके संचालन के संबंध में संपूर्ण जानकारी उक्त स्वास्थ्य अधिकारियों से प्राप्त की गई। इस दौरान केंद्र की प्रभारी द्वारा अवगत करवाया गया कि वर्तमान में वार्ड में 27 कुपोषित बच्चें एडमिट है। जिनकी चिकित्सक द्वारा नियमित जांच कर उपचार किया जा रहा है तथा समय-समय पर इन बच्चों को व्यवस्थित दवाईयों के साथ पोष्टीक आहार नियमित प्रदाय हो रहा है। बाद सदस्यों द्वारा इन सुविधाओं संबंधी में केंद्र में भर्ती षिषुओं की माताओं से रूबरू चर्चा की गई। माताओं ने केंद्र में चल रहे उनके बच्चों के उपचार पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि उनके कमजोर बच्चों के स्वास्थ्य में उपचार बाद धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने सभी माताओं को समझाईष देते हुए कहा कि चिकित्सक की सलाह अनुसार वे इन बच्चों का पूरा उपचार करवाएं तथा चिकित्सकों से कहा कि वे समय-समय पर यहां आकर इनकी जांच करे।

केंद्र के पलंग निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं पाए गए
निरीक्षण अवसर पर समिति के सदस्यों ने पाया कि केंद्र में भर्ती बच्चों एवं उनकी माताओं के लिए जो पलंग रखे हुए है, वे निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं है। इस संबंध में मानव अधिकार आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देेषों का भी पालन नहीं होना पाया गया, इस पर सिविल सर्जन डाॅ. प्रभाकर द्वारा स्पष्ट किया गया कि वर्तमान में बजट उपलब्ध नहीं होने की वजह से पलंग तथा झूले की व्यवस्था नहीं हो पा रहीं है। बजट आने पर यह व्यवस्था तत्काल कर दी जाएगी। समिति ने सिविल सर्जन को बजट उपलब्ध करवाने हेतु स्वास्थ्य संचालनालय एवं एनआरसी भोपाल को पत्र लिखे जाने हेतु निर्देषित किया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं दिया जा रहा सहयोग
निरीक्षण के दौरान आरएमओ डाॅ. चैहान एवं कंेद्र की प्रभारी द्वारा समिति को बताया गया कि जिले के ग्रामों में वर्तमान मंे जो कुपोषित षिषु है, उनके संबंध में आंगनवाडी केंद्रों की कार्यकर्ताओं द्वारा हमे किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में ओपीडी एवं षिषु विभाग के माध्यम से ही कुपोषित बच्चांे को उपचारार्थ भर्ती किया जा रहा है। इस संबंध में समिति ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल निर्देषित करने हेतु आदेष दिए।

अपरिपक्व बच्चें की जानकारी प्राप्त की
समिति की न्यायिक पीठ ने पुनर्वास कंेद्र के बाद नवजात षिषु वार्ड का भी निरीक्षण किया। यहां भर्ती षिषुओं संबंधी जानकारी प्रभारी डाॅ. आईएस चैहान ने दी। डाॅ. चैहान ने बताया कि पिछले 6 दिन से यहां वार्ड में एक अपरिपक्व बालक भर्ती है, जिसके स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की। नवजात षिषु के संबंध में किए जा रहे समस्त उपचार की जानकारी लिखित में समिति को प्रदाय किए जाने हेतु सदस्यों ने निर्देषित किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति प्रभारी चेतन तिवारी के साथ चिकित्सालय का स्टाॅफ भी मौजूद था।

सिंधी भाषा दिवस की सींधी समाज झाबुआ ने दी शुभकामनाएं, गर्व की भाषा है सिंधी 

झाबुआ। सिंधी भाषा दिवस 10 अप्रेल की शहर के सींधी समाजजनों ने देष के सभी सिंधी भाई-बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं अपने संदेष स्वरूप कहा कि सिंधी भाष परा हम सभी भाई-बहनों को गर्व है। 6 अप्रेल को चेटींचड पर्व बाद सिंधी भाषा दिवस पर भी समाजजनों में हर्ष का माहौल है। सिंधी समाज झाबुआ ने ‘‘सिंधी अबाणी बोली मीठी अबाणी बोली’’ का संदेष देते हुए कहा कि सिंधी बोली मीठी होकर समस्त समाजजनों को प्रिय है। समाज के भाई-बहन अपनी बोली पर गर्व और फर्क महसूस करते है। आज 10 अप्रेल को सिंधी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित करने का गौरवषाली दिवस है। आज देष में सिंधी समाज के प्रायः 90 प्रतिषत लोग अपने घरों मंे सिंधी भाषा का ही उपयोग करते है, जो बोलने में काफी प्रिय लगने के साथ अन्य समाज के लोगों का भीे मोहित करती है।

इन्होंने दी देष के समाजजनों को बधाई
सिंधी समाज झाबुआ के वरिष्ठ हरि सावलानी, श्याम सावलानी, सुरेष सावलानी, अषोक सावलानी, सुभाष गिधवाणी, किषोर चावला, शंकर गोलानी, महादेव गोलानी, श्रीचंद गोलानी, प्रितमदास वतनानी, श्री आहूजा, लक्की गिरधानी, जवाहर गुरनानी मोहन गोलानी, हेमेन्द्र गोलानी, नरेन्द्र गोलानी, पंकज गोलानी, दौलत गोलानी, लोकेष सावलानी, मनोज गुरनानी, राकेष वतनानी, सुरेष वतनानी, कमलेष वतनानी, हिमांषु गोलानी के साथ महिलाओं में गायत्री सावलानी, कविता सावलानी, लक्ष्मी गोलानी, रूक्मणी गोलानी, हर्षा गिधवाणी, शक्ति गिधवाणी, भूमिका गोलानी, दुर्गा गोलानी, जिया गोलानी, गुंजन सावलानी आदि ने देष के समाजजनों को सिंधी भाषा दिवस की बधाई दी है।

चैतन्य देवियों की झांकी सजाकर की गई आरती, किया गया प्रसादी वितरण 

jhabua news
झाबुआ। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय ग्राम गोपालपुरा द्वारा शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में 9 अप्रेल, मंगलवार रात चैतन्य देवियों की झांकी स्थापित की गई। बाद उनकी आरती कर प्रसादी वितरण किया। चैतन्य देवियों की झांकी में बालिकाओं द्वारा महा दुर्गाजी, महा लक्ष्मीजी एवं महा सरस्वतीजी बनकर सुंदर चित्रण किया गया। इन झांकियों के बारे में जानकारी बीके जयंती दीदी ने दी एवं बताया कि आज महादुर्गा, महा लक्ष्मीजी एवं महा सरस्वतीजी धरती पर अवतरित हुई,है आप इनके दर्षन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते है। साथ ही चैत्र नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में भी जानकारी दी। आयोजनस्थल पर आध्यात्म एवं राजयोग संबंधी पोस्टर लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों ने जानकारी प्राप्त की।

की गई आरती
चैतन्य देवियों की आरती करने का लाभ जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, परहित जन सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्री राम दरबार रंगपुरा के पूजारी पं. विष्णुपूरी गोस्वामी, शायर एजाज नाजी धारवी, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, लीना नागर, श्रीमती वंदना व्यास, के साथ अन्य नागरिकजनों ने लिया। आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। यह झांकी यहां एक घंटे स्थापित रहीं। अंत में पधारे सभी जनों के प्रति आभार बीके जयंती दीदी ने माना। झांकी व्यवस्था में सहयोग रमेष सोलंकी, मनीषभाई सहित अन्य भ्राता-बहनों ने प्रदान किया।

ट्रक से 1400 पेटी अवैध बीयर जप्त
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं, जिसमे अवैध मदिरा धारण, परिवहन, विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे आज 10 अप्रैल कोे जिले के मांडली रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से दिनेष पिता सिना निवासी थांदला के पास से 1400 पेटी बीयर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पेयजल हेतु आयोजित बैठक मे मतदान के लिये दिलाई गई षपथ
       
jhabua news
झाबुआ । जनपद पंचायत रामा के सभाकक्ष मे आज 10 अप्रैल को पेयजल हेतु आयोजित बैठक मे एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते ने सभी को मतदान करने एवं सभी से मतदान करवाने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर सीईओ जनपद रामा श्री टांक सहित पेयजल समिति के सदस्य उपस्थित थे।  एसडीएम श्री के सी परते ने सभी को संकल्प दिलाया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षतप्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नहीे छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का प्रषिक्षण आयोजित
विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये 11 अप्रैल को प्रषिक्षण दिया जाएगा
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के लिये नियुक्त झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज 10 अप्रैल को प्रषिक्षण आयोजित कर प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के बाद सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने सभी को मतदान करने एवं सभी से मतदान करवाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ओझा, नोडल अधिकारी सिविजिल एप श्री संत कुमार चैबे, मास्टर ट्रेनर श्री लोकेंद्र सिंह चैहान सहित बीएजी के सदस्यो से संबंधित विभागो के विकासखंड/संकुल स्तर पर कार्यरत बीएमओ, सीडीपीओ, सुपरवाईजर, जनषिक्षक, ब्लाक/क्लस्टर मैनेजर एवं प्रभारी, सोषल मीडिया एम्बेसडर, उपस्थित थे। विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर को 11 अप्रैल को एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये 12 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे प्रातः 9 बजे से प्रषिक्षण दिया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम संकल्प लेते है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षतप्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नहीे छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे। सभी स्वीप एम्बेसडर ने ईवीएम मषीन का प्रषिक्षण भी प्राप्त किया। मषीन मे वोट डालकर ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन की कार्यप्रणाली को भी समझा। बीएजी ग्रुप के सदस्यो ने प्रषिक्षण के बाद अपने मोबाइल मे सीविजिल एप डाउनलोड कर व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिये सेल्फी ली। सभी ने अपने अपने क्षेत्र मे मतदान दिनांक का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिये निर्वाचन कार्यालय द्वारा बनाये गये स्टीकर प्राप्त कर प्रत्येक मतदाता से वोट कराने के लिये प्रेरित करने का आष्वासन दिया। जिला स्तर पर प्रषिक्षण प्राप्त करने के पश्चात संकुल स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल 2019 को बीएजी के सभी सदस्यो ( बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आषा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, कोटवार, मध्यान्ह भोजन के रसोइयां एवं बूथ स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मचारी ) को प्रषिक्षण देंगे।

पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत 111 प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त

झाबुआ । सघन पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा बुथ पर पिलाई गई। जिसके तहत जिले मे कुल 213998 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाकर 111 प्रतिषत का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा ने बताया कि जिले मे 7 अप्रैल को बूथ पर एवं 8 तथा 9 अप्रैल को घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया गया। फलस्वरूप जिले ने 111 प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के कार्य की सराहना की एवं सभी को सभी को बधाई दी। जिले के सामाजिक संगठन रोटरी क्लब, आसरा परमार्थिक ट्रस्ट, इत्यादि के सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एसएसटी एवं एफएसटी टीम द्वारा ग्राम छायन से जप्त की गई 2 पेटी बीयर
      
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं, जिसमे अवैध मदिरा धारण, परिवहन, विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 09 अप्रैल कोे जिले के ग्राम छायन समोई रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान भोण्डा उर्फ अमरसिंह चेनाजी निवासी छायन सेमलखेडी के पास से 2 पेटी बीयर माउंट 6000 की कुल नग 24, कुल मात्रा 15600 बल्क लीटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसकी कीमत 2400 रूपये है।

लोकसभा निर्वाचन के लिये चेकिंग के दौरान 5 लाख नकदी जप्त
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये यातायात पुलिस एवं एसएसटी टीम द्वारा रंगपुरा बायपास पर चेकिंग के दौरान कालू सिंह पिता लुणाजी चैहान निवासी कल्याणपुरा के पास से 5 लाख रूपये नकदी जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। षिकायत के निवारण के लिये दोषी द्वारा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे जोकि व्यय अनुवीक्षण एकक के प्रधान है, को 7 दिनो के अंदर अपील की जा सकती है या आवष्यक राहत के लिये संयुक्त निदेषक आयकर को भी अपील कर सकते है।

महिलाओ ने रंगोली बना कर दिया मतदान करने का संदेष एवं ली मतदान करने की षपथ

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आजीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में कल्याणपुरा एवं झाबुआ मे रंगोली बनाकर सभी को स्वयं मतदान करने एवं अपने दोस्तो/रिष्तेदारो एवं परिचितो को भी मताधिकार का उपयोग अवष्य करने के लिये अपील की एवं सभी महिलाओ को डीपीएम एनआरएलएम तथा सीईओ जनपद द्वारा मतदान करने की षपथ भी दिलाई गई।

11 अप्रैल से 19 मई तक एग्जिट पोल का प्रसारण अथवा प्रकाशन निर्वाचन आयोग ने किया प्रतिबंधित
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126। के प्रावधान के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये 11 अप्रैल की प्रातः 7 बजे से 19 मई की सायं 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के संचालन और प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले का, किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करने पर प्रतिबंध रहेगा। 
                               
पुलिसकर्मी वर्दी में कर सकते हैं मतदान

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर भी मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन विधि में पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में मतदान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 बी के अनुसार किसी मतदान केन्द्र की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को मतददान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में हथियार ले जाना प्रतिबंधित है। वह पुलिसकर्मी जो उस मतदान केन्द्र की सुरक्षा में तैनात नहीं है, वह मतदान करने के लिये मतदान केन्द्र के अंदर हथियार लेकर नहीं जा सकेगा।
                              
अपना बहुमूल्य मत किसी भी प्रत्याशी को रिश्वत लेकर नहीं दें

झाबुआ । मतदाताओ से अपील की गई है कि वे अपना बहुमूल्य मत किसी भी प्रत्याशी को रिश्वत लेकर नहीं देवे अथवा किसी प्रलोभन में आकर नहीं देवे। मतदाता का यह नैतिक दायित्व भी है, कि वह अपना मत स्वविवेक से ही सोंच समझकर किसी प्रत्याशी को देवे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि रिश्वत लेकर अथवा प्रलोभन में आकर मत देना अपराध है। ऐसी स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 11 (क) के तहत उससे मतदान का अधिकार छीना जा सकता है।
                           
धर्म व जाति के आधार पर वोट मांगना आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन

झाबुआ । धर्म व जाति के नाम पर वोट मांगने की किसी भी गतिविधि को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन माना जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने धर्म व जाति के आधार पर वोट मांगकर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा निर्वाचन कार्य से जुडे रिटर्निंग ऑफीसर सहित सभी नोडल अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
                            
संपत्ति स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना संपत्ति विरूपण पर होगी कार्यवाही

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा शासकीय एवं अशासकीय भवनो पर नारे लिखे जाते हैं, बैनर लगाये जाते है, पोस्टर चिपकाए जाते हैं तथा विद्युत एवं टेलिफोन के खंबों पर चुनाव प्रचार से संबंधित झंडियाँ लगाई जाती है जिसके कारण शासकीय संपत्ति का स्वरूप विकृत होता है। इस पर निगरानी एवं नियंत्रण के लिए शासन द्वारा मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 लागू किया गया है। इस अधिनियम की धारा 3 मे यह स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी व्यक्ति संपत्ति स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली संपत्ति को स्याही, खडिया, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपत करेगा तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एक हजार रूपए का जुर्माना लगया जा सकेगा। इस अधिनियम के अधीन दंडनीय कोई भी अपराध संज्ञेय होगा। चुनाव प्रचार के दौरान यदि विभिन्न राजनैतिक दलों अथवा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियो द्वारा यदि किसी शासकीय अथवा अशासकीय दीवारों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है, विद्युत एवं टेलिफोन के खंबो पर झंडियाँ लगाई जाती है अथवा ऐसे पोस्टर बैनर लगाकर शासकीय संपत्ति को विकृत किया जाता है। तो ऐसे पोस्टर एवं बैनर हटाने के लिए चुनावी नारे हटाने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में लोक संपत्ति सुरक्षा व्यवस्था दल गठित किया जाए। इस दल में लोक निर्माण विभाग के स्थायी गैंग के पर्याप्त संख्या में कर्मचारी रहेंगे। यह लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता थाना प्रभारी के सीधे देखरेख में कार्य करेगा। इस दस्ते को सहयोग देने के लिए और स्थल पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाने का एक सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, पटवारी एवं स्थानीय निकाय के एक कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस दस्ते को चूना, गेरू, कुची, बांस एवं सीढ़ी आदि उपलब्ध करायेंगे। दस्ता थाना प्रभारी की देखरेख में अपने कार्य क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करते हुए लोक संपत्ति को विरूपित होने से रोकेगा। यदि किसी राजनैतिक दल या चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी द्वारा किसी निजी संपत्ति का बिना उसके स्वामी के लिखित सहमति के विरूपित किया जाता है तो निजी संपत्ति के स्वामी द्वारा संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लोक संपत्ति दस्ता निजी संपत्ति को बचाने की कार्यवाही करेगा एवं थाना प्रभारी संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर विधिवत जाँच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेंगे। थाना प्रभारी लोक संपत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्ध करेंगे तथा शिकायत की जाँच कर तथ्य सही पाए जाने पर लोक संपत्ति सुरक्षा दल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे। थाना प्रभारी कार्यवाही से संबंधित साप्ताहिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे।
                                 
10.32 कर¨ड रूपये नगद सहित 24 कर¨ड़ से अधिक की सामग्री जप्त
    
  झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि ल¨कसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन व्यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य एजेंसिय¨ं द्वारा किया जा रहा है। निर्वाचन घ¨षणा 10 मार्च से 4 अप्रैल, 2019 तक प्रदेश में 24 कर¨ड़ 71 लाख रूपये से अधिक कीमत की नगद एवं अन्य सामग्री जप्त की गयी। इसमें 10 कर¨ड़ 32 लाख 89 हजार रूपये नगद,  6 कर¨ड़ 88 लाख रूपये की अवैध शराब, 3 कर¨ड़ 44 लाख रूपये के अवैध मादक पदार्थ, 59 लाख 55 हजार रूपये की बहुमूल्य धातु तथा 3 कर¨ड़ 46 लाख रूपये के हथियार, वाहन एवं अन्य सामान शामिल है।
                   
डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र के 3 लाख 31 हजार से अधिक आवेदन¨ं का निराकरण     
  
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कान्ता राव ने बताया कि ल¨कसभा निर्वाचन-2019 में पात्र मतदाताअ¨ं क¨ डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र उपलब्ध करवाने के लिए 23 मार्च से 8 अप्रैल, 2019 तक प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के द©रान कुल 4 लाख 10 हजार 271 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 3 लाख 31 हजार 832 आवेदक¨ं के मतदाता परिचय-पत्र बनाये जा चुके हैं। शेष 78 हजार 439 आवेदन¨ं पर द¨ दिवस में कार्यवाही पूर्ण की जाकर संबंधित मतदाताअ¨ं क¨ बीएलअ¨ के माध्यम से डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र वितरित किये जाएँगे।
                        
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत 12 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से निकाली जायेगी साईकिल रैली
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले मे मतदाता जागरूकता के लिये साईकिल रैली का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से किया जाएगा। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से होते हुए राजवाडा चैक तक निकाली जायेगी। रैली मे आमजन सहभागिता कर सकते है। 

जिले के विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयो मे कक्षा 9 वी के लिये प्रवेष परीक्षा 5 मई को
       
झाबुआ । जिले मेे विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट उमावि रामा, रानापुर, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद मे षैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन की दृष्टि से सत्र 2019-20 मे कक्षा 9 वी मे प्रवेष परीक्षा के माध्यम से प्रवेष परीक्षा 5 मई को आयोजित होगी। परीक्षा हेतु तिथियां निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार विकासखंड स्तर/सहायक आयुक्त/जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 11 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक, विकासखंड स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रो के हिसाब से जिलो द्वार प्रष्न पत्रो का मुद्रण एवं विकासखंड मुख्यालय तक भेजने की तिथि 25 अप्रैल तक, प्रवेष परीक्षा दिनांक 5 मई 2019 रविवार को, मूल्यांकन दिनांक 10 मई 2019 को एवं मेरिट एवं प्रवेष सूची जिला स्तर पर अनुमोदित की जायेगी तथा मेरिट सूची को विद्यालय मे दिनांक 15 मई 2019 को चस्पा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: