झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल

भाजपा के विभिन्न मोर्चो की बैठक का आयोजन कर भाजपा की प्रचंड जीत दर्ज कराने के लिये सौपे दायित्व
हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बुथ पर प्रचंड मतों से जीत दर्ज कराने के लिये कडी मेहनत करे-‘ओमप्रकाष शर्माकांग्रेस नेता चाहे कैसा भी प्रलाप कर लें, लेकिन जनता लोकसभा चुनाव में अपने वोट से भाजपा को प्रचंड जीत देगी- महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना
झाबुआ । केन्द्र में फिर एक बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने तथा झाबुआ रतलाम के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयी बनाने को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछडा वर्ग मोर्चा, तथा अजा मोर्चे की बैठक आयोजन लोकसभा कार्यालय पर किया गया । पृथक पृथक हुई मोर्चेवार बैठकों में संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बुथ पर प्रचंड मतों से जीत दर्ज कराने के लिये कडी मेहनत करने का आव्हान करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। आने वाले दिनों में जो परिश्रम आप करेंगे उससे देश की दिशा और दशा तय होगी। इस लोकसभा चुनाव में आपको एक वोट से सही विकासशील सरकार चुनने का अवसर मिल रहा है। आपके वोट से केंद्र में मोदीजी की सरकार दोबारा बनेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए विकास पहली प्राथमिकता रही है। समग्र विकास और सही विकास के साथ देश में नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब और किसान की चिंता की। किसानों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जितना किया उतना शायद ही किसी अन्य सरकार ने किया हो। श्री शर्मा ने कहा कि यह चुनाव देश के इतिहास का अनूठा ओर अहम चुनाव है। वही झाबुआ रतलाम लोकसभा क्षेत्र में  भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर जिन्होने पूरे लोकसभा क्षेत्र के सर्वांिगण विकास का सपना साकार करने का संकल्प लिया है, को प्रचंड मतो से विजयी बनाने में हमे घर घर तक दस्तक देकर केन्द्र एवं पूर्व की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहूंचा कर अनुकुल माहौल तैयार करके लाखो की लीड से उन्हे विजयश्री दिलाना है । उन्होने कहा कि इस चुनाव में एक ओर राष्ट्रवाद का संकल्प लिए, भारत माता की रक्षा और जनसेवा को ही अपना ध्येय मानने वाली आपकी अपनी पार्टी भाजपा है। तो दूसरी ओर कांग्रेस समेत ऐसे तमाम दल हैं जो पाकिस्तान परस्त हैं, जिनकी भाषा और कर्म दोनों देश को तोड़ने वाले हैं। इस चुनाव में ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों को जवाब मिल जाना चाहिए। इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब 2014 में हमारी सरकार बनी तब से लेकर आज तक सरकार ने गांव, गरीब, किसान, युवा और मजदूरों की बेहतरी के लिए कार्य किया है। ऐसी योजनाओ को लागू किया जिन्हें शायद पूर्ववर्ती सरकारो ने लागू किया होता तो आज देश से गरीबी सही मायने में दूर हो जाती। लेकिन कांग्रेस की सरकार और उनके नेताओ ने सिर्फ और सिर्फ जनता को भ्रम में रखा। कांग्रेस ने न तो 55 सालो में कुछ किया और न ही आने वाले समय मे वह कर पायेगी। कांग्रेस हर बार की तरह फिर से धोखा देने हमारे पास पहुंचकर वोट मांगेगी, लेकिन हमें सचेत रहना है और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है। उन्होने  आगे कहा कि कांग्रेस और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दूषित नजरिया रखते है और यही वजह है कि सरकार के किसी भी निर्णय का आकलन गुण-दोष के आधार पर न करके कांग्रेस अपनी राजनीतिक सहूलियत की दृष्टि से उसका मूल्यांकन करती है। कांग्रेस नेताओं के बयान दुराग्रह से ग्रसित होते है और प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति उनका नजरिया ही दूषित है। इसीलिए जब हमारी वायुसेना आतंकियों के अड्डे पर एयर स्ट्राइक करती है, तो कांग्रेसियों को वह सिर्फ सेना की कार्रवाई दिखाई देती है, उसमें मोदी सरकार की कोई भूमिका नजर नहीं आती। लेकिन जब उनके करीबियों पर आयकर और अन्य एजेंसियों के छापे पड़ते हैं, तो वे इसे उन एजेंसियों का सामान्य कामकाज नहीं मानते, बल्कि उसका दोष प्रधानमंत्री श्री मोदी को देते हैं। कांग्रेस नेता चाहे कैसा भी प्रलाप कर लें, लेकिन देश की जनता लोकसभा चुनाव में अपने वोट से यह निर्णय जरूर कर देगी कि तबादला उद्योग से करोड़ों की काली कमाई करना गुनाह है, या फिर इस काली कमाई को कानून के दायरे में लाकर उसका हिसाब पूछना गुनाह है ? आपने चुनाव में कार्यकर्ताओं को किस तरह कार्य करना है यह भी विस्तारपूर्वक बताया। बैठक को युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, महिला मोर्चे की सायरा खान, प्रीति पांचाल, किसान मोर्चे के छगनलाल जायसवाल, पिछडा वर्ग मोर्चे के मुकेश मेहता  एवं राजेश यादव ने भी संबोधित किया तथा विश्वास दिलाया कि इस बार कांग्रेस पार्टी के सभी मुगालते दूर करने मे भाजपा पूरी तरह संकल्प बद्ध है। इस अवसर पर बडी संख्या मे विभिन्न मोर्चे की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थी । बैठक के दौरान जिला भाजपाध्यक्ष ने सभी मोर्चो को दायित्व भी सौपे तथा उन्हे निर्देशित किया कि इस चुनाव में भाजपा की पूरे संसदीय सीट पर लोगों का उत्साह चरम पर है तथा इस बार हमारे  प्रत्याशी श्री डामोर की जीत निश्चित है।

अब बिना किसी परेशानी के घंटों रखा जा सकेगा शव
माधोपुरा मुक्तिधाम पर किया मर्चरी का लोकार्पण, श्रीमती ष्यामा सोनी की स्मृति में भेंट की गई इलेक्ट्रनिक मच्र्यूरी
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय माधोपुरा मुक्तिधाम पर गुरूवार को  बीएसएनएल की दीवंगत श्रीमती श्यामा सोनी की स्मृति में उनके गा्रमीण बेंक से सेवा निवृत अधिकारी नटवरलाल सोनी  द्वारा अपने परिवारजनो की उपस्थिति में  शव को सुरक्षित रखने के लिये इलेक्ट्रानिक शीत मर्चरी का लोकार्पण किया गया ।इस अवसर पर मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मनमोहन शाह, समाजसेवी यशवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, नटवरलाल शाह, अजय रामावत, सुशील सिसौदिया, सुभाष गिडवानी, देवकीनंदन अग्रवाल, कैलाश सकलेचा, कैलाश सोनी थांदला, दीपक सोनी थांदला, राजेन्द्र सोनी, मंगलचंद जाट, अशोक निगम, रवीन्द्र व्यास, मनोज जैन सहित बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे । इस अवसर पर नटवरलाल सोनी के इस जनहितैषी काम की सभी ने प्रसंशा की । ज्ञातव्य है कि शव के अंतिम संस्कार में किसी भी कारण से यदि देरी हो तो उसके देह की फजीहत हो जाती है। गर्मी में तो उसको लेकर बैठने वाले परिजन और समाजजन भी परेशान हो जाते हैं। अलग-अलग तरीकों से शव को खराब होने से रोका जाता है। अब इस सामाजिक समस्या का स्थाई हल झाबुआ में निकल गया है। माधोपुरा मुक्तिधाम को भोपाल से शव पेटी यानि मर्चरी मंगवाकर एक दानदाता नटवरलाल सोनी द्वारा दी गई है। अब यह कोई भी जरूरतमंद अपने घर ले जा सकेगा। इसमें कई घंटों तक शव को रखने पर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। भोपाल से बुलवाई गई यह मशीन दो भागों में है। पहले यानि ऊपर के भाग में कांच का एक शेाकेस रहेगा। इसमें शव को रखा जाएगा। मशीन के दूसरे हिस्से में फ्रीजर दिया हुआ है। इस फ्रीजर से इतनी ठंडक शव को मिलेगी कि न तो बदबू आएगी और न ही शव खराब होगा। मशीन में पहिये लगे हुए हैं। किसी भी कारण से अंतिम संस्कार के लिए कुछ घंटे इंतजार करना है तो यह मशीन राहत प्रदान करेगी। माधोपुरा मुक्तिधाम से इस मशीन को कोई भी जरूरतमंद मंगवा सकेगा। लोडिंग रिक्शा से निःशुल्क घर तक मशीन लाने वाला दान दाता भी आगे आ गया है। फ्रीज की तरह यह मशीन बिजली से चलेगी। यदि बिजली गुल है तो जनरेटर व इनवेटर से भी इसको जोड़ा जा सकता है।

भोपाल के गुरुद्वारा में देखी
दानदाता नटवरलाल सोनी ने बताया कि जब वे उज्जेन गये थे वहां पर पहली बार उन्होने इस मशीन को देखा था । दो वर्ष पूर्व  बीएसएनएल मे कार्यरत उनकी पत्नी श्रीमती श्यामा सोनी का 57 वर्ष की आय्रु मे निधन  हो गया था । उनका पुत्र राहूल कतर मे परिवार सहित रह रहा था । अप्रेल की गर्मी में शव को उनके आने तक रखना था  उसे पहूंुचने मे 24 घंटे का समय लगा । श्यामा सोनी का निधन 18 अप्रेल को प्रातः 8 बजे हुआ  और अंतिम संस्कार 19 अप्रेल को बेटे के आने तक 25 घंटे बाद हो पाया । इतनी देर तक शव को पहूंचाने का उन्हे बडा मलाल रहा । पिछले दिनों उज्जैन एक सहकर्मी के निधन  पर उनके अंतिम संस्कार के लिये उज्र्जन में शामील होने गये तो उन्हाने इलेक्ट्रीक मर्चरी फ्रीजर देखा और उन्होने तभी तय कर लिया था कि  झाबुआ के लोगों के लिये ऐसा ही एक मरच्यूरी  देगें और पत्नी की दुसरी बरसी पर गुरूवार को इसे लोकार्पित किया है । अब नगरवासियों के लिये अपने परिजनो ं के शव को सुरक्षित रखने की एक बडी सौगात मिल गई है । इसे मानव सेवा के क्षेत्र में एक बडी उपलब्धि बताया जारहा है ।

मुनि प्रगल्प सागर जी एवं आर्यिका ऋद्धिश्री जी की आहार चर्या संपन्न

झाबुआ । स्थानीय  दिगंबर शांतिनाथ मंदिर में बिराजित पूज्य आचार्य पुष्पदंत जी मसा के सुशिष्यमुनि श्री प्रगल्प सागर जी महाराज एवं आर्यिका ऋद्धिश्रीजी मसा का दिगम्बर समाज के श्रावक श्राविकाओं को धर्मलाभ एवं सानिध्य प्राप्त हो रहा है । मुनिश्री प्रगल्ब सागर जी मसा ने अपने सन्देश मे कहा कि  इस शरीर को भाड़ा देना पड़ता है। कर्मों की मार सभी को पड़ती है। तीर्थंकर पद का बंध हो रहा है फिर भी उनको भी आहार की आवश्यकता पड़ती है। छद्म अवस्था में तीर्थंकरों को आहार के लिए उठना अनिवार्य है। छह माह के उपवास के उपरांत एक बार आहार के लिए उठते हैं और यदि विधि न मिला तो पुनः छह माह पश्चात आहार के लिए उठते हैं। मुनिश्री एवं आर्यिका श्री ने गुरूवार को विवेकानंद कालोनी में संजय जैन सोनटके के निवास पर आहार चर्या ग्रहण की । मुनिश्री एवं आर्यिका श्री का विधि विधान एवं  जैन धर्मानुसार  सोनटके परिवार द्वारा आहार चर्या  करवाई । इस अवसर पर आशीष डोसी सहित बडी संमें समाजजनों की उपस्थिति में मुनि श्री प्रगल्प सागर जी एवं आर्यिका ऋद्धिश्रीजी ने आहार चर्या कर सभी की मंगलकामनायें की ।

जैसा मैने किया वैसे ही तुम भी किया करों...संपूर्ण जिले में पवित्र गुरूवार धुमधाम से ईसाइ समुदाय द्वारा मनाया गया...

jhabua news
झाबुआ। पवित्र गुरूवार दो विषेश महत्वों के लिए जाना जाता है, पहला परमप्रसाद  संस्कार की स्थापना और दुसरा  पावन पुरोहिताई संस्कार के लिए। ईसाई धर्मावलंबियों का मानना है कि प्रभु येसु ख्रीस्त ने अपनी मृत्यु के एक दिन पहले इन दोनों संस्कारों की स्थापना की है। पवित्र गुरूवार झाबुआ कैथोलिक चर्च में बडे ही हर्ष के साथ मनाया गया। झाबुआ डिनरी के डीन एवं पल्ली पुरोहित फादर प्रताप बारिया ने पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया। पवित्र मिस्सा के दुसरे भाग में उन्होने झाबुआ के बारह वृद्ध लोगों के पैरों को धोकर उनका चुम्बन किया। यह उसी घटना की स्मृति है जिसमें प्रभु येसु अपने शिष्यों के पैर धोते है। आज महिमा गान के साथ चर्च के घंटे बज कर शांत हो जाते है। अब तीन दिनों तक किसी भी प्रकार का उत्साह या शोर नही होगा। शुक्रवार और शनिवार को चर्च के घंटे की ध्वनी सुनाई नही देगी। लोग प्रार्थना और मनन चिंतन में अपना समय व्यतित करेंगे। अब चर्च का घंटा शनिवार रात्रि महिमा गान के समय पुनः बजाया जायेगा। यह ईश्वर की महिमा का एक अभिन्न अंग है। फादर प्रताप ने अपने उपदेश में प्रभु येसु ख्रीस्त से सीख लेने का आव्हान किया। उन्होने लोगों से कहा की हमारे प्रभु येसु ने कहा है की जैसा मैने किया वैसा तुम भी किया करों उन्होने लोगों से प्रेम किया। दुश्मनों को क्षमा प्रदान की, तो हम भी वैसा ही करें। पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद पवित्र परमप्रसाद की आराधना शुरू हुई ये आराधना रात्रि 12 बजे तक चलती है। कल पवित्र शुक्रवार गुड फ्राईडे है कल की पवित्र कुस यात्रा दोपहर 1 बजे न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल में शुरू होगा।  उक्त जानकारी समाज के निकलेश डामोर ने दी।

षासकीय सेवको ने ली मतदान करने की षपथ

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे षासकीय सेवको ने स्वयं मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने के लिये षपथ ली एवं अपने दोस्तो/रिष्तेदारो एवं परिचितो को भी मताधिकार का उपयोग अवष्य करने के लिये अपील की ।

मतदाता जागरूकता अभियान हेतु विद्यार्थियो ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान करने का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के विद्यार्थियो द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सभी से लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

दिव्यांग मतदाताओ को बताई गई मतदान की तारीख एवं वोट डालने की प्रक्रिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। ये प्रचार रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे बता रहे है। रथ मे नियुक्त षासकीय सेवको ने दिव्यांग मतदाता को मतदान की दिनांक एवं वोट डालने की प्रक्रिया बताई।

बाल मृत्यु दर में कमी लाने हेतु समीक्षा कार्यशाला संपन्न
         
jhabua news
झाबुआ । जिले मे स्वास्थ्य विभाग के संभागीय प्रशिक्षक डॉ श्याम जाटव एवं डॉ सुमीत बघेल द्वारा आज 5 वर्ष के बच्चों की होने वाली मृत्यु के संभावित कारणो का गहनता से विश्लेषणात्मक शैली से विकासखण्ड से आये समस्त बीएमओ, एमओ ,बीपीएम, बीसीएम, बीईई, जिला चिकित्सालय व एसएनसीयु के शिशु रोग विशेषज्ञों व स्टाफ नर्स तथा कम्युटर आपरेटरो को तकनीकी ज्ञान प्रदान किया। कार्यशाला में डॉ बी एस बारीया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ आर एस प्रभाकर सिविल सर्जन, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ एस एस गाडरीया जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

भोजन करने के बर्तनो से लिखी मतदान की तारीख

jhabua news
झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के षासकीय माध्यमिक विद्यालय बगडिया फलिया थांदला में मतदाता जागरूकता के लिए षालेय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्र-छात्राओ ने भोजन करने के बर्तनो द्वारा मतदान दिनांक लिखकर मतदान करने हेतु जागरूक किया।

बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाता भी करा सकेंगे सुगम पोर्टल पर पंजीयन

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के अलावा इस बार बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी सुगम पोर्टल् पर पंजीयन की सुविधा दी है। आयोग के मुताबिक बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलायें यदि मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक आने-जाने में किसी तरह की कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वे सुगम पोर्टल पर ही वाहन सुविधा की मांग भी कर सकेंगे। आयोग के मुताबिक दिव्यांग मतदाताओं की तरह बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी मतदान केन्द्रों पर बिना लाईन में लगे मतदान की अनुमति होगी ।

दिव्यांग मतदाता सुगम्य पोर्टल पर करा सकेंगे वाहन और व्हीलचेयर की बुकिंग

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सुगम्य पोर्टल पर दिव्यांग मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है। ऐसे दिव्यांग मतदाता जो मतदान करने में किसी तरह की कठिनाई महसूस कर रहे हैं या उन्हें किसी तरह की सुविधा की आवश्यकता है, वे इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और आवश्यकतानुसार पोर्टल पर ही वाहन, व्हीलचेयर, ट्रायसिकल अथवा मतदान में सहायता के लिए स्वयंसेवी (दिव्यांग मित्र) की मांग भी कर सकते हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक सुगम्य पोर्टल पर दिव्यांग मतदाता को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके पश्चात मतदान केन्द्र तक मतदान करने जाने के लिए यदि वाहन की आवश्यकता है तो इसकी जानकारी उसे पोर्टल पर ही दर्ज करानी होगी। दिव्यांग मतदाता पोर्टल पर मतदान केन्द्र से व्हीलचेयर, ट्रायसिकल की मांग भी अपनी आवश्यकतानुसार दर्ज करा सकेगा। यदि उसे मतदान में सहायता के लिए स्वयंसेवक की जरूरत है तो इसकी मांग भी उसे पोर्टल पर करनी होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के तुरंत बाद दिव्यांग मतदाता को ऑनलाइन पास या टिकट जारी होगी, जिसे वह डाउनलोड कर सकेगा। इस पास या टिकट की सहायता से वह बिना लाईन में लगे सीधे मतदान केन्द्र के भीतर प्रवेश कर सकेगा और मतदान कर सकेगा। सुगम्य पोर्टल पर ऐसे युवा भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे जो स्वयंसेवक बनकर दिव्यांगों को मतदान में सहायता करना चाहते हैं। लेकिन ऐसे व्यक्ति को किसी राजनैतिक दल से जुड़ा नहीं होना चाहिए। इसके लिए उसे घोषणा पत्र भी पोर्टल पर देना होगा। सुगम्य पोर्टल पर दिव्यांगों को मतदान में सहायता के लिए वाहन उपलब्ध कराने के इच्छुक स्वयंसेवी संगठन या समाजसेवी संस्थायें भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा भी होगी कि वह स्वयं मतदान में सहायता के लिए अपना सहायक चुन सकता है। उसे ऐसे व्यक्ति का मतदाता परिचय पत्र क्रमांक सहित जरूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराना होगी।  जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में सहायता के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर ट्रायसिकल, व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा मतदान में सहायता के लिए दिव्यांग मित्र भी नियुक्त किये जा रहे हैं।

लोकसभा निर्वाचन हेतु स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परर्ते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधि एवं चुनाव कार्य के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्रों की जानकारी, मतदाताओं की संख्या, ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट, नाम निर्देशन प्राप्ति ,रिटर्निंग अधिकारी, फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ मतदाता की पहचान के लिये आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेज, पी.डब्ल्यू.डी.वोटर्स को विशेष सुविधायें, डाक मत पत्र एवं ई.टी.पी.बी.एस., मतदाता सहायता बूथ, पेड न्यूज, व्यय लेखा, महिलाओ द्वारा संचालित मतदान केंद्र, ईको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार, आदर्श आचरण संहिता का पालन, संपत्ति विरूपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम और कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों आदि के बारे में बताया गया। साथ ही निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, विभिन्न अनुमतियां जारी करने के लिये सिंगल विंडों, कंट्रोल रूम, धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश आदि के बारे में भी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को जानकारी दी गई।

लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर दी गई जानकारी
         
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने प्रेस कान्फं्रेस आयोजित कर बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार रतलाम संसदीय क्षेत्र मे जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे 19 मई को मतदान होगा। इस हेतु 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 22 अप्रैल से 29 अप्रैल 2019 तक प्राप्त किए जायेगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 30 अप्रैल 2019 को की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 02 मई 2019 तक वापस ले सकेगे। मतदान 19 मई 2019 को संपन्न होगा। मतगणना 23 मई 2019 को की जायेगी। 

आचार संहिता 27 मई 2019 तक प्रभावषील रहेगी।
बैठक मे मीडिया प्रतिनिधियो को प्रचार वाहन, लाउड स्पीकर एवं सभा स्थल की अनुमति संबंधित एसडीएम से लेना होगी। सभा स्थल की अनुमति पहले आएं पहले पायें के नियमानुसार दी जायेगी। इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के लिये विज्ञापन जिंगल्स इत्यादि के प्रसारण के लिये सर्टिफिकेषन जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति से निर्धारित प्रारूप मे करवाना अनिवार्य होगा। विज्ञापन/जिंगल्स की अनुमति लेने के लिये पंजीकृत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रस्तावित प्रसारण के लिये 3 दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदक को सात दिन पूर्व आवेदन करना होगा। बैठक मे स्वीप गतिविधियो, रूल आॅफ लाॅ, कोलाहल अधिनियम की जानकारी भी मीडिया प्रतिनिधियो को दी गई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सामाजिक संगठन की सदस्या के जन्मदिवस पर दिलाई गई मतदान करने की षपथ
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए आज जिले के सामाजिक संगठन आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की सदस्या एवं जिले की समाजसेविका श्रीमती सुषीला भट्ट के 73 वे जन्मदिवस पर आयोजित समारोह मे उपस्थित मतदाताओ को मतदान करने हेतु षपथ दिलाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं: