विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल

व्यय निगरानी हेतु प्रेक्षक नियुक्त

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर और संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत व्यय निगरानी हेतु पृथक-पृथक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के लिए व्यय प्रेक्षक श्री अनिल शर्मा को नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री शर्मा का मोबाइल नम्बर 8989564707 पर व्यय निर्वाचन संबंधी जानकारियों, समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते है। ज्ञातव्य हो कि संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभा क्रमशः 146 कुरवाई, 147 सिरोंज तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद शामिल है। व्यय पे्रक्षक सिरोंज के सर्किट हाउस में उपलब्ध रहेंगे। निर्वाचन संबंधी समस्याओ के समाधान हेतु कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है इसके अलावा व्यय प्रेक्षक श्री शर्मा का स्थानीय मोबाइल नम्बर 8989564707 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा के लिए व्यय प्रेक्षक सुश्री स्वाति शाही को आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरल ने बताया कि व्यय पे्रक्षक सुश्री शाही विदिशा के सर्किट हाउस में कक्ष क्रमांक-दो में मई माह की क्रमशः दो एवं दस को अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि व्यय संबंधी समस्याओं के निदान हेतु सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा व्यय प्रेक्षक सुश्री शाही के स्थानीय मोबाइल नम्बर 7587977323 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  

परिवहन हेतु वाहनो के 236 रूटचार्ट

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान केन्द्रों पर सुगमता से आने जाने के लिए परिवहन हेतु वाहनो की रूटचार्ट को अंतिम रूप दिया गया है। विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए 236 रूटचार्ट तय है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाएं दो संसदीय क्षेत्रो में विभक्त है दोनो संसदीय क्षेत्रों में एक ही तिथि 12 मई को मतदान नियत समय प्रातः सात बजे से शाम छह बजे तक का नियत किया गया है। मतदान केन्द्रों तक मतदानकर्मी एवं अन्य सुगमता से आ जा सकें। इसके लिए वाहनो के रूटचार्ट को अंतिम रूप दिया गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों को कुल 236 रूटचार्टो में विभक्त किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो को 57 तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को 179 रूटचार्टो में विभक्त किया गया है। विदिशा संसदीय क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित विधानसभा तदानुसार 144 विदिशा को 65 रूटचार्ट में विभक्त  किया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्र मंे 37 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 28, विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 145 बासौदा को 40 रूटचार्टो में विभक्त किया गया है जिसमें शहरी नौ एवं ग्रामीण क्षेत्र के 31 रूटचार्ट शामिल है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के मतदान केन्द्रों को 48 रूटचार्टो में विभक्त किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र को दो एवं ग्रामीण क्षेत्र के 44 रूटचार्ट शामिल हैै। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज में परिवहन हेतु वाहनो के लिए 43 रूटचार्ट बनाए गए है जिसमें शहरी क्षेत्र हेतु नौ एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 34, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद में परिवहन हेतु वाहनो के लिए ग्रामीण क्षेत्र हेतु 42 रूटचार्ट निर्धारित किए गए है। है। 

सोशल मीडिया संबंधी शिकायतो के निराकरण हेतु समिति गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान सोशल मीडिया के आचार संहिता के उल्लघंन के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के लिए जारी एसओपी अनुसार शिकायतों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजने के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा गठित समिति में जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल एवं जनसम्पर्क अधिकारी को शामिल किया गया है समिति में उल्लेखित अधिकारी, कर्मचारी सोशल मीडिया के आचार संहिता उल्लघंन के संबंध में आने वाली शिकायतों का निराकरण कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करेंगे। 

निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान मृत/घायल कर्मचारी के परिजनों को अनुग्रह राशि बढ़ी हुई दरो अनुसार मिलेगी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए निर्वाचन कर्तव्यों के सम्पादन हेतु जबावदेंही आदेश प्रदाय किए गए है। निर्वाचन अवधि के दौरान यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु होती है अथवा किसी दुर्घटना में घायल होते है तो उनके परिजनों को अनुग्रह राशि बढ़ी हुई दरो के अनुसार प्रदाय की जाएगी।  अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा ततसंबंध में जारी आदेश का हवाला देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोेकेन्द्र सरल ने बताया कि निर्वाचन कार्यो के दौरान यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है मृतक के परिजन को 15 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसी प्रकार यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान दुर्घटना में विकलांग होने, आंखो से नही दिखने सहित इत्यादि होने पर साढे सात लाख रूपए अनुग्रह राशि प्रदाय की जाएगी।

मुख,गला, कैंसर, थायरायड एंव नेत्र परीक्षण षिविर 21 अप्रैल को

विदिषां।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 21 अप्रैल कोसुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी एंव आधुनिक मषीनों से आखों की जांच सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में ऐसे मरीज मुख एंव गले के कैंसर,गिले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीज अपना पंजीयन में 21 अप्रैल रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: