झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अप्रैल

महाबली हनुमान का प्रकट उत्सव धुमधाम से मनाया, निकाली विशाल कलश यात्रा

jhabua news
पारा -- रुद्र अवतार भगवान महाबली हनुमान जी का प्रकट उत्सव पारा नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे धुमधाम से मनाया गया।  क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरो ने इस अवसर पर ध्वज सहीत विशाल कलश यात्रा निकाली। जिले के धर्म ध्वजा क्षेत्र पारा मे आज भगवान महाबली महावीर हनुमान जी का प्रकट उत्सव पारा नगर सहीत नवापाडा ,नरवाली मे हनुमान मंदिर पर मनाया गया । जहा सुबह से बजरंगीबली को तेल सिंदुर का चोला चढा कर मंदिरो मे महा आरती कि गई। सभी जगह मंदिरो पर दर्शनार्थियो का तांता लगा रहा। पारा नगर के हनुमान मंदिर पर पण्डित वासुदेव जी शर्मा ने प्रातः 6 बजे हनुमान जी का चोला चढा कर आकृषक श्रृंगार किया व महाआरती कर हनुमान जी को टिक्कड का भोग लगा कर गुड चना नारीयल आदी की प्रसादी वितरण कि। वही क्षेत्र के नवापाडा व नरवाली के महनुमान मंदिर ने आज नवापाडा हनुमान मंदिर परिसर से चलकर पारा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे चिलचिलाती धुप मे डीजे साउन्ड के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली। जिसमे सेकडो कि संख्या मे कन्याए अपने सीर पर कलश धारण कर रखा  हुए थी। कलश यात्रा मे सेकडो कि तादाद मे श्रद्धालु भी उपस्थित थें। शाम को सभी हनुमान मंदिरो पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया था। जिसमे देर रात्री तक श्रद्धालु ने भण्डारे कि महा प्रसादी का लाभ लिया। ज्ञात हे कि चमत्कारीक नवापाडा हनुमान मंदिर पर विगत कई वर्षो से हनुमान प्रकटा उत्सव  सरपंच सेकु रावत के प्रमुख मार्ग दर्शन व ग्रामीणो के सहयोग से संतो कि उपस्थिति मे मनाया जा रहा हे।

लाल लंगोटो हाथ में सोटो ....., श्री राम जय-राम, जय-जय राम ... जैसे समधुर भजनों ने बांधा समां, खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सुप्रसिद्ध गायक मनीष तिवारी के भजनों पर झूमे श्रोतागण
षिव-पार्वतीजी ने तांडव नृत्य एवं राधा-कृष्ण ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को किया रोमांचित
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय तुलसी गली स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर 18 अप्रेल, गुरूवार रात्रि 9 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन-गायक मनीष तिवारी एवं उनकी संगीत पार्टी ने अनेक समुधर भजन प्रस्तुत कर उपस्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं दर्षकांे को झूमने को मजबूर कर दिया। भगवान श्री राम के जयकारों एवं खेड़ापति हनुमान सरकार के भजनों पर दर्षक मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाने लगे तो वहीं षिव-पार्वती का तांडव नृत्य एवं राधा-कृष्णजी की मनोहरी एवं सुंदर नृत्य ने दर्षकांे को काफी रोमांचित एवं आकर्षित किया। भजन संध्या देर रात करीब 12 बजे तक चली। इस दौरान भक्तजनों को स्वादिष्ट फरियादी खिंचड़ी एवं ठंडाई दूध का प्रसाद वितरित किया गया। शहर के तुलसी गली स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरूवार शाम को विषेष आकर्षण में श्री खेड़ापति हनुमानजी का नवरत्नों से अति सुंदर श्रृंगार मंदिर के सेवक प्रकाष त्रिवेदी एवं अन्य सहयोगियों ने किया। पूरे प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया। मंदिर एवं परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। मंदिर के अंदर एवं प्रांगण में रंग-बिरंगे ब्लूनस भी लगाए गए। खेड़ापति हनुमानजी को तरह-तरह के व्यंजनों का महाभोग लगाया गया। विषेष कलाकारो द्वारा मंदिर परिसर मंें आकर्षक रांगोली निर्मित की गई। बाबा महांकाल के दरबार को सजाने वाले उज्जैन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा फलाॅवर डेकोरेषन, गुलाब एवं मोगरा के प्राकृतिक जल से पूरे मंदिर प्रांगण को सुगंधित किया गया।

छम-छम नांचे देखो वीर हनुमाना ....
रात्रि 9 बजे से यहां भव्य भजन संध्या का आगाज हुआ। जिसकी शुरूआत मनीष तिवारी एवं उनकी संगीत पार्टी द्वारा गणेष वंदना के साथ की गई। बाद लाल लंगोटो हाथ में सोटो .... थ्1ाारी जय हो पवनकुमार ...., मीठे रस में भरोडिये राधा-रानी ...., जमाने में कहां ऐसी तस्वीर बनती है ...., साई राम-साई श्याम बोलो, छम-छम नांचे देखो वीर हनुमाना ...., मंदिर-मस्जिद ढूंढे .... ढूंढे गुरूद्वारे ....दुनिया सारी ...., मेरे सिर पर रखे दो दोनो हाथ ....., मां पर आधारित भजन सुख में भी दुख में भी दे मां साथ ...., छम-छम नांचे देखो वीर हनुमाना ...., छोटा सा मंदिर बनाएंगे ..... राधेष्याम आएंगे  ....., मोरिया रे बाप्पा मोरिया रे ... के साथ विषेष रूप से श्री राम जय-राम, जय-जय राम ... के सभी से मनीष तिवारी ने जमकर जयघोष लगाए। खेड़ापति हनुमानजी को समर्पित करते हुए जी लेंगे हम खेड़ापति सरकार तेरी सरकारी में भजन प्रस्तुत कर दर्षकांे की जमकर ताजियां बटोरी।

षिव ने पी भांग तो पार्वतीजी ने लगाई डांट
षिव तांडव नृत्य के दौरान एक युवक द्वारा षिव बनकर एवं एक बालिका द्वारा मां पार्वती बनकर वेषभूषा मंे प्रस्तुति दी गई। जिसमें षिवजी के भांग पीने पर मां पार्वतीजी ने उन्हें डाट लगाई ... नृत्य ने दर्षकांे को काफी रोमांचित किया एवं राधा-कृष्ण बनकर प्रस्तुत नृत्य ने दर्षकों को आनंद से भर दिया। कालिका माताजी एवं भगवान भोलेनाथजी की झांकी को भी काफी सराहा गया। पूरी भजन संध्या के बीच में जमकर भगवान श्री राम एवं हनुमानजी के जयकारे भक्तजनों द्वारा लगाए गए। मंदिर परिसर का पूरा पांडाल दर्षकों की भीड़ से खचाखच भर गया। समिति द्वारा सभी भक्तजनों को केसरिया दुपट्टे पहनाएं गए। समिति के युवा हर्ष मेहता ने बताया कि भजन संध्या के दौरान सभी भक्तजनों को फरियाली खिंचड़ी एवं ड्रायफ्रूटस से निर्मित ठंडाई केषरिया दूध का भी वितरण किया गया। आयोजन देर रात 12 बजे तक चला। अंत में सभी के प्रति आभार खेड़ापति हनुमान मंदिर सेवा समिति के अजय सोनी, निखिल सेठिया एवं भावेष सोनी ने माना।

प्रभात फैरी निकाली गई
बाद रात्रि जागरण हुआ। 19 अप्रेल, शुक्रवार को अलसुबह 5 बजे मंदिर से प्रभात फैरी निकाली गई। 6 बजे खेड़ापति हनुमानजी की जन्मोत्सव आरती की गई। इसके साथ ही हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिनभर मंदिर में भक्तजनों का खेड़ापति हनुमानजी के दर्षन-पूजन के लिए आना-जाना लगा रहा।

हे प्रभु इन्हें क्षमा कर...............

jhabua news
झाबुआ। कैथोलिक ईसाई समुदाय द्वारा आज झाबुआ महागिरजाघर प्रांगण में पवित्र शुक्रवार की धर्म विधी का आयोजन किया गया। दोपहर 1 बजे सभी धर्मावलंबियों ने न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल प्रांगण में क्रुस मार्ग में भाग लेकर प्रभु येसु के दुख भोग मंे सहभागी हुए। चैदह विश्रामों पर प्रभु येसु ख्रीस्त के क्रुस ढोने, कोढों से मार खाने, यातनाएं सहने और क्रुस पर ढोके जाने तक की श्रंखला में नाटकीय रूपांतरण के द्वारा लोगों ने अपने आप को भक्ति में आगे बढाया। पहला विश्राम पुरोहितों द्वारा संचालित किया गया जिसमें बिशप बसील भूरिया ने अपने कंधों पर क्रुस ढो कर क्रुस मार्ग की शुरूआत की। अलग अलग काॅलोनी के लोगों द्वारा क्रुस मार्ग को संचालित किया गया। प्रेषितालय सेमनरी के ब्रदरों द्वारा फादर रोहित मचार की अगुवाई में प्रभु येसु के इस मार्ग को नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया गया। दोपहर 3 बजे की धर्म विधी में बिशप बसील एवं कई पुरोहितों ने लोगों के लिए स्थानीय कलीसिया के लिए एवं विश्व कलीसिया के लिए प्रार्थना की। संपूर्ण विश्व में आज के दिन पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान नही होता है। आज की धर्म विधी में प्रभु के दुखभोग को सुसमाचार के माध्यम द्वारा लोगों को सुनाया जाता है। बिशप बसील ने क्रुस की उपासना करते हुए क्रुस पर से बेंगनी कपडे को हटाते हुए क्रुस का अनावरण किया। जिसके बाद कु्रस का लोगों द्वारा चुंबन किया गया। महाप्रार्थना का अनुष्ठान इसी में होता है। संपूर्ण विश्व की भलाई के लिए बिशप बसील द्वारा महाप्रार्थना की गई। चुंकि आज मिस्सा बलिदान नही चढाया जाता तो सीधे लोगों को परमप्रसाद का वितरण किया गया। यह परम प्रसाद पवित्र गुरूवार की मिस्सा के दौरान तैयार किया गया था। अंत में लोगों ने कडवे पानी को चख कर मौन रूप से अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।   डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने बताया कि आज प्रभु येसु की मृत्यु की यादगारी मनाई गई है। अब से शनिवार रात्रि तक सभी धर्मावलंबि किसी भी प्रकार के कोई भी मनोरंजन में भाग नही लेंगे। वे अपने घरों में शांत भाव से प्रार्थनामय समय व्यतित करेंगे और शनिवार की रात्रि 10 बजे चर्च प्रांगण में एकत्र होकर प्रभु येसु ख्रीस्त के मृतकों मे से जी उठने के पर्व पास्का में सम्मिलित होंगे।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की सेवाभावी सदस्या श्रीमती सुषीला भट्ट को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया, वयोवृद्ध होने के बाद भी ट्रस्ट में निरंतर दे रहीं सेवाएं

jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन पर ट्रस्ट की सेवाभावी सदस्या श्रीमती सुषीला भट्ट का, ट्रस्ट के माध्यम एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में हमेषा अग्रणी रहने पर उन्हें उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। श्रीमती भट्ट का सभी द्वारा पुष्पामाला पहनाकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि श्रीमती भट्ट द्वारा शासकीय सेवा से निवृत्तमान होने के बाद आसरा ट्रस्ट से जुड़कर निरंतर ट्रस्ट को अपनी सेवाएं दे रहीं है। इसके साथ ही उनका ब्राम्हण समाज एवं अन्य सामाजिक कार्यों में हमेषा योगदान रहता है। पिछले दिनों संपन्न हुए गणगौर महोत्सव में उन्होंने गणगौर महोत्सव समिति को सहयोग प्रदान करने हेतु अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया। इसी के चलते उनके जन्मदिवस पर उन्हें उत्कृष्ट सेवा सम्मान से ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान, वरिष्ठ सदस्य डाॅ. पीके पाठक, नटवर सोनी, इंदरसेन संघवी, लक्ष्मीकांत सोनी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, महिलाओं में आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, कुंता सोनी, चंचला सोनी, लीना नागर, भारती राठौर, पवित्रा भावसार, सीमा चैहान, श्रीमती कुषवाह, मंजुला देराश्री आदि द्वारा उन्हें नवाजा गया। सम्मान पत्र का वाचन मेनेजिंग ट्रस्टी श्री भंडारी ने किया।

मतदान करने का दिलवाया संकल्प
इस अवसर पर जिला प्रषासन की ओर से आयोजन स्थल पर मतदाता जागरूकता के फलेक्स भी लगाए गए। इस दाॅरान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी-सदस्यों ने उपस्थितजनों से 19 मई को मतदान दिवस पर आवष्यक रूप से मतदान करने का आव्हान करते हुए सभी को संकल्प डाॅ. केके त्रिवेदी ने दिलवाया।

भाजपा लोकसभा प्रत्याषी आज ओर कल रहेगें आलीराजपुर जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  भाजपा के रतलाम झाबुआ आलीराजपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर आज 20 अप्रेल से दो दिनों के लिये  आलीराजपुर जिले का सघन भ्रमण करेगें तथा गा्रमीणअंचलों में जीवित जन सपंर्क करेगें ।  आज 20 अप्रेल को श्री डामोर आलीराजपुर पश्चिम में चांदपुर  सोरवा सहित 16 गा्रम पंचायतों के 37 मतदान केन्द्रों के लोगों से प्रातः 10बजे भेट करेगें । प्रातः 11 बजे वे  लक्ष्मणी, 12 बज वालपुर, 1 बजे सोंडवा, 2बजे उमराली, 3 बजे फुलमाल, 4 बजे छकतला, एवं रात्री 8 बजे से आलीराजपुर नगर में जनसपर्क कर मतदाताओं से भेंट करेगें । श्री शर्मा के अनुसार 21 अप्रेल को श्री डामोर द्वारा प्रातः 10 बजे आम्बुआ, 11 बजे आमखुट, 12-30 बजे कट्ठीवाडा, 2 बजे दोपहर बरझर, 3-30 बजे चन्द्रशेखर आजाद नगर भाबरा, सायंकाल 5 बजे उदयगढ, 6-30 बजे खट्ाली एवं सायंकाल 7-30 बजे से जोबट में भ्रमण कर आमजनों से  सौजन्य भेंट करेगें ।

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हुआ महा भंडारे का आयोजन

jhabua news
पिटोल । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विटोल हनुमानगढ़ी मंदिर पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में 17 तारीख को स्थानीय हनुमान गढ़ी मंदिर पर शाम 4ः00 बजे से विशाल चल समारोह निकला जिसमें जिले की तपोभूमि पिपल खुटा धाम से पधारे श्री महंत श्री दयाराम जी महाराज  का स्वागत कर उन्हें बगिया में बिठाकर और हनुमान जी की बड़ी तस्वीर लगे ट्रैक्टर की झांकी को डीजे बैंड और नासिक ढोल के साथ विशाल चल समारोह पिटोल नगर के भ्रमण में निकला इस चल समारोह का स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया और राधा कृष्ण मंदिर पर राधा कृष्ण नवयुग मंडल द्वारा चल समारोह में पधारे सभी धर्मावलंबियों को आइसक्रीम खिला कर स्वागत किया और फिर चल समारोह रात्रि 8 बजे वापस हनुमान मंदिर पहुंचा जहां हनुमान जी की के बाद प्रसादी वितरण की गई दूसरे दिन 18 तारीख को पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम चले 19 तारीख को हनुमान जी के जन्मोत्सव पर सुबह 5ः30  मिनिट पर मंगला आरती क हुई जिसमें पिटोल नगर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया वहीं दोपहर 12 बजे आरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ और इस भंडारे में पिटोल सहित आसपास के ग्रामीणों ने भारी संख्या में पधारकर प्रसादी ग्रहण की शाम 6बजे तक करें 8000 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की इस भंडारे में गुजरात के करीब 10 गांव के लोग भी शामिल होते हैं यह आयोजन संपूर्ण पिटोल नगर की जनता द्वारा जन सहयोग के से होता है इस पूरे कार्यक्रम को  स्थानीय हनुमानगढ़ी मंदिर समिति करती है

 ’दिव्यांग किलाण भी देता है अपनी इस भंडारे में सेवाएं’
ः प्रतिवर्ष गांव काला खुद की है भुआ फलिया के का किलाण पिता ते जिया उम्र 20 वर्ष किसी कारण बचपन में जल गया था उसकी पूरे शरीर की चमड़ी सुकड़ी हुई है उसका एक हाथ भी उसके शरीर से चिपका हुआ है हाथ चिपका होने के बावजूद भी वह पूर्ण रूप से इस धार्मिक आयोजन में पधारे श्रद्धालुओं का प्रसादी वितरण कर ता है इसके इस धार्मिक काम आगे रहने के कारण हर कोई प्रशंसा के बिना नहीं रहता किलान का कहना है कि आस-पास के गांव में जहां भी भंडारा प्रसादी का आयोजन होता है मैं वहां सेवा देने के लिए जाता हूं इससे मुझे आत्मिक शांति मिलती है।

19 दीक्षार्थी भाई-बहनों का श्री संघ व परिषद् परिवार ने किया बहुमान
आचार्य नियत्सेन सूरीजी.का आगामी चातुर्मास पिपलोदा (रतलाम) एवं जयरत्न सूरीजी का धानेरा (मारवाड़) में होगा
jhabua news
झाबुआ। दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की पाट-परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मोहनखेड़ा म्यूजियम पर चातुर्मास उद्घोषणा पावन अवसर पर 19 अप्रेल, शुक्रवार को सुबह 9 बजे 19 दीक्षार्थी भाई-बहनों को ऐतिहासिक रथ (बग्गी) में बैंड-बाजो के साथ म्यूजियम से मोहनखेड़ा तीर्थ व मोहनखेड़ा से म्यूजियम तक का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़े में प्रभु शंखेष्वर पाष्र्वनाथ भगवान, दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी म.सा. एंव पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के चित्र रथ में विराजमान कर नाचते-‘गाते श्रीसंघ एवं परिषद् परिवार के सदस्यगण चले। वरघोड़े पश्चात् मोहनखेड़ा म्यूजियम पर धर्म सभा हुई। जहां श्रीसंघ प्रमुख एवं राष्ट्रीय, प्रांतीय परिषद् कार्यकारिणी ने आचार्यद्वय श्रीमद् विजय नित्यसेनसुरीष्वरजी मसा. एवं आचार्य श्री जयरत्नसुरीष्वरजी मसा की सामूहिक गुरू वंदना की। तत्पष्चात् समस्त अतिथियो ने शंखेष्वर पाष्र्वनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव व पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीष्वरजी मसा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया।

दीक्षार्थी भाई-बहनांे का हुआ बहुमान
जैन समाज के गौरव एवं पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा. की पाट परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संयम के पथ पर चलने वाले दीक्षार्थी भाई विषेषजी अहमदाबाद, मिली बहन अहमदाबाद, संयम भाई सूरत, मीना बहन सूरत,निषी बहन अहमदाबाद, नियती बहन मुंबई ,रोषनी बहन हैदराबाद, आंगी बहन सूरत ,क्रिना बहन अहमदाबाद, मित्तल बहन अहमदाबाद, रिद्धी बहन अहमदाबाद, पूजा बहन उटाला, मोक्षाली बहन सूरत, वैरागी  बहन सूरत, झील बहन सूरत, रिंकल बहन, सिल्की बहन सूरत, निराली बहन सूरत, पूजा बहन लखाणी का म्युजियम ट्रस्ट, समस्त पधारे श्रीसंघ प्रमुखांे एवं राष्ट्रीय, प्रांतीय परिषद् परिवार के प्रमुखो ने शाल-श्रीफल, पुष्पमाला एवं मोमेंटो भेट कर बहुमान किया। साथ ही समस्त गुरू भक्तों ने पूरे हाल में दीक्षार्थी अमर रहे व अनुमोदना-अनुमोदना बारंमबार की जयघोष लगाई। तत्पष्चात् उद्घोषणा अवसर पर संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी परिवार का भी ट्रस्ट की और से बहुमान किया गया।

श्री संघो ने चातुर्मास करने की विनती की
देषभर से पधारे समस्त श्रीसंघो ने आचार्यद्वय ,साध्वी मंडल, मुनि मंडल के वर्षावास हेतु अपने अपने स्थान पर चातुर्मास करने की विनती की। जिसके चलते आचार्यद्वय ने समस्त श्रीं संघो की विनती स्वीकारते हुए चातुर्मास की घोषणा की। जिसमें गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा का चातुर्मास पिपलोदा (जिला रतलाम) फरमाया एवं आचार्यश्री जयरत्नसुरीष्वरजी मसा का चातुर्मास धानेरा (मारवाड़) फरमाया। इसके साथ ही समस्त मुनि मंडल एवं साध्वी मंडल का भी श्री संघो की विनती अनुसार चातुर्मास फरमाया। चातुर्मास घोषणा होते ही संपूर्ण हाल जय-जयकार, जय-जयकार राष्ट्रसंत श्रीजी की जय जयकार से गूंज उठा।

पेटलावद मे लोकसभा निर्वाचन हेतु स्टेंडिंग कमेटी एवं मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी एवं मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं चुनाव कार्य के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे।  बैठक में राजनैतिक पार्टियो के प्रतिनिधियो एवं मीडिया प्रतिनिधियो को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्रों की जानकारी, मतदाताओं की संख्या, ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट, नाम निर्देशन प्राप्ति ,रिटर्निंग अधिकारी, फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ मतदाता की पहचान के लिये आयोग द्वारा निर्धारित 12 दस्तावेज, पी.डब्ल्यू.डी.वोटर्स को विशेष सुविधायें, डाक मत पत्र एवं ई.टी.पी.बी.एस., मतदाता सहायता बूथ, पेड न्यूज, व्यय लेखा, महिलाओ द्वारा संचालित मतदान केंद्र, ईको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार, आदर्श आचरण संहिता का पालन, संपत्ति विरूपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम और कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों आदि के बारे में बताया गया। साथ ही निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, विभिन्न अनुमतियां जारी करने के लिये सिंगल विंडों, कंट्रोल रूम, धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश आदि के बारे में भी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को जानकारी दी गई।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

सेक्टर अधिकारियो को ईवीएम मषीन का प्रषिक्षण देकर टेस्ट लिया गया
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु सेक्टर अधिकारियो को विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे ईवीएम वीवीपैट मषीन का प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम मषीन की पूरी जानकारी दी गई एवं उन्हे टेस्ट पेपर देकर टेस्ट लिया गया। प्रषिक्षण मे एसडीएम श्री हर्षल पंचोली सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय एवं नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे जगह-जगह दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान दिनांक लिखकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता के लिये थांदला मे पुरूष वर्ग के लिये क्रिकेट मैच आयोजित
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिये विधानसभा क्षेत्र थांदला मे जनपद कार्यालय थांदला एवं एसडीम कार्यालय थांदला के षासकीय सेवको के मध्य पुरुष वर्ग की टीम बना कर क्रिकेट मैंच का आयोजन किया गया, जिसमे उपस्थित दर्शकों से लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी
          
झाबुआ । लोकसभा चुनाव के दौरान वाहनों में लाउड स्पीकर लगाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं तथा निर्देशों का जनहित में सख्ती से पालन किए जाने की अपेक्षा की गई है। निर्देशों में कहा गया है कि मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति अनिवार्य रूप से ली जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र को लगाने के पूर्व जिला परिवहन अधिकारी से निर्धारित शुल्क जमा कर अनुमति लिए जाने की राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से अपेक्षा की गई है। किसी भी वाहन पर लाउड स्पीकर इस तरह लगाया जाए कि उसके स्पीकर का मुंह सामने अथवा पीछे की ओर होगा। जिन वाहनों में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा रहा है, उसके उपयोग के संबंध में ध्यान रखना जरूरी है कि लाउड स्पीकर के संचालन का कार्य ड्रायवर के पास न रहकर अन्य किसी व्यक्ति के पास हो। वाहनों पर लाउड स्पीकर का उपयोग प्रातः 6 से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।

लोकसभा निर्वाचन मे 73 मतदान केंद्रो पर महिलाएं ही करायेंगी मतदान
         
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 के सफलतापूर्वक संपन्न करवाये जाने हेतु जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र मे कुल 73 मतदान केंद्र महिलाओ द्वारा संचालित किये जायेंगे, जिन्हे महिला मतदान केंद्र कहा जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिये 32, विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये 22 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये 19 महिला मतदान केंद्र निर्धारित किये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 76 कोओपरेटीव बैंक कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 77 कोओपरेटीव बैंक कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 78 षा. हाई स्कूल हुडा कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 79 षा. हाई स्कूल हुडा कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 84 षाउमावि कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 85 मा. षाला भवन बस स्टेण्ड कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 86 मा. षाला भवन बस स्टेण्ड कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 87 नवीन बाल मंदिर भवन क्रमांक 1 झाबुआ,  मतदान केंद्र क्रमांक 88 नवीन बाल मंदिर भवन क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 89 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 90 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 91 उमावि रातीतलाई कक्ष क्रमांक 3 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 94 षा कन्या महाविद्यालय कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ,  मतदान केंद्र क्रमांक 95 षा कन्या महाविद्यालय कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 96 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 97 मा. षाला किषनपुरी (भील सेवा संघ) कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 106 षा. हाईस्कूल बुनियादी षाला कक्ष क्रमांक 1 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 107 षा. उत्कृष्ट उमावि झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 108 षा. हाईस्कूल बुनियादी षाला कक्ष क्रमांक 2 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 109 षा. हाईस्कूल बुनियादी षाला कक्ष क्रमांक 3 झाबुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 288 बा. छात्रावास रानापुर कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 285 क.उ.मा.वि. भवन पूर्वी भाग, मतदान केंद्र क्रमांक 283 बा.उ.मा.वि. भवन उत्तरी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 282 बा.उ.मा.वि. भवन पूर्वी भाग रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 281 बालक छात्रावास  रानापुर क्रमांक 1 ,मतदान केंद्र क्रमांक 279 क.उ.मा.वि. रानापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 5 हाई सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 4 हाई सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 3 हाई सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 4, मतदान केंद्र क्रमांक 2 हाई सेकण्डरी स्कूल कल्याणपुरा कक्ष क्रमांक 1 महिलाओ द्वारा संचालित बूथ बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र थांदला अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 71 नवीन पषु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 72 नवीन पषु चिकित्सालय भवन थांदला कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 74 प्रा.षा. भवन कक्ष क्रमांक 1 बगडिया फलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 75 प्रा.षा. भवन कक्ष क्रमांक 2 बगडिया फलिया, मतदान केंद्र क्रमांक 78 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 79 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 81 कृषि उपज मंडी थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कन्या हाई सेकण्डरी स्कूल कक्ष क्रमांक 1 थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 82 कन्या हाई सेकण्डरी स्कूल कक्ष क्रमांक 2 थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 83 कन्या हाई सेकण्डरी स्कूल अतिरिक्त कक्ष थांदला, मतदान केंद्र क्रमांक 270 प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 271 प्रा.षा.भवन कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 272 षा.उ.मा.वि. कन्या मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 273 षा.उ.मा.वि. कन्या कक्ष क्रमांक 1 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 274 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिम भाग कक्ष क्रमांक 3 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 275 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिम भाग कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 276 षा.उ.मा.वि. कन्या पष्चिम भाग कक्ष क्रमांक 13 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 277 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 17 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 278 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 4 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 279 षा.उ.मा.वि. बालक कक्ष क्रमांक 2 मेघनगर, मतदान केंद्र क्रमांक 77 अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय, मतदान केंद्र क्रमांक 80 ग्रा. यांत्रिकी सेवा थांदला महिलाओ द्वारा संचालित बूथ बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद अंतर्गत, मतदान केंद्र क्रमांक 84 कन्या प्राथमिक विद्यालय कक्ष क्रमांक 1 पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 85 कन्या प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 पूर्वी भाग पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 86 कन्या प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 1 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 87 कन्या प्राथमिक षाला भवन कक्ष क्रमांक 2 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 89 वन क.आ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 1  पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 90 वन क.आ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 2  पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 91 नमा.वि. कक्ष क्रमांक 2 गणपति चैक  पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 92 षा.बा.उ.मा.वि. पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 93 षा.हाईस्कूल गढी पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 94 क.उ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 5 पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 96 बा.प्रा.षा. पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 97 प्रा.वि.नई बस्ती पेटलावद, मतदान केंद्र क्रमांक 140 प्रा.वि.रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 143 प्रा.षा. भवन कक्ष क्रमांक 1 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 144 उ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 2 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 145 उ.मा.वि. कक्ष क्रमांक 4 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 146 उ.मा.वि. भवन कक्ष क्रमांक 3 रायपुरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 147 उ.मा.वि. भवन कक्ष क्रमांक 5 रायपुरिया महिलाओ द्वारा संचालित बूथ बनाये गये है। इन बूथो पर मतदान दल मे सभी महिला षासकीय सेवक मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायेगी।

प्रिंटिंग नियमों का उल्लंघन होने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान

झाबुआ  । निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान देश की अखण्डता को प्रभावित करने वाली, धार्मिक भावनाएँ भड़काने वाली तथा किसी जाति, संप्रदाय, वर्ग और व्यक्ति के विरूद्ध कोई भी व्यक्तिगत बातें न छापने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रिंटिंग प्रेस संचालकों एवं मालिकों को दिए गए हैं। निर्देशों में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों से कहा गया है कि राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिये पेम्पलेट, पोस्टर, बैनर छापने के पहले लिखित में आवेदन लें और प्रिन्टिंग सामग्री पर मुद्रक, प्रकाशक का नाम और संख्या का अनिवार्यता से उल्लेख किया जायें। प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी किसी भी प्रकार की राजनैतिक प्रचार-प्रसार सामग्री न छापी जायें, जिस पर प्रकाशक, संख्या का उल्लेख न हों। कोई भी व्यक्ति तब तक निर्वाचन पेम्पलेट, पोस्टर मुद्रण या मुद्रित नहीं करवायेगा, जब-तक प्रकाशक की पहचान, घोषणा तथा उनके द्वारा हस्ताक्षरित हों और जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो, द्वारा सत्यापित न हो। दस्तावेज मुद्रण के बाद उचित समय पर मुद्रित दस्तावेज की एक प्रति घोषणा की एक प्रति के साथ भेजी जाये। यदि राज्य की राजधानी में दस्तावेज मुद्रित हुआ है, तो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा  जिले में मुद्रित हुआ है, तो जिला निर्वाचन अधिकारी को मुद्रित दस्तावेज उपलब्ध कराया जाये। निर्वाचन पंपलेट, पोस्टर पर धर्म, वंश, जाति समुदाय, भाषा, विरोधी के चरित्र हनन या उसके संबंध में अपील मुद्रित न की जाये। नियमों का उल्लंघन होने पर 6 माह का कारावास और 2000 रुपये तक जुर्माना या दोनों से दण्डनीय होगा। प्रिन्टिंग प्रेस को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क (2) के तहत मुद्रण सामग्री मुद्रित कर तीन दिवस के अन्दर प्रकाशक को भेजना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर प्रिन्टिंग प्रेस का लायसेन्स भी निरस्त किया जा सकता है। किसी भी निर्वाचन पेम्फलेट, पोस्टर के मुद्रण का काम शुरू करने से पहले मुद्रक आयोग द्वारा निर्धारित अनुबंध “क” में धारा 127 क (2) के अनुसरण में प्रकाशक से घोषणा प्राप्त करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी या जिला दण्डाधिकारी को, जैसा भी मामला हो, भेजते समय प्रिन्टर द्वारा प्रमाणीकरण किया जायेगा। प्रिन्टर सामग्री मुद्रित करते समय तीन दिवस के अन्दर इसकी चार प्रतियाँ तथा प्रकाशक से प्राप्त घोषणा प्रस्तुत करेगा। मुद्रित सामग्री की घोषणा के साथ प्रिंन्टिग कागज और दस्तावेज का ब्यौरा आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा “ख” में देना होगा।

विज्ञापन ‘‘चैकीदार चोर है‘‘ पर लगी रोक
         
झाबुआ । राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विज्ञापन ‘‘चैकीदार चोर है‘‘ पर रोक लगा दी है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया कि अब इस विज्ञापन को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, एफ.एम.चैनल एवं किसी भी अन्य माध्यम से चलाने को प्रतिबन्धित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन तथा अनुवीक्षण समिति ने अपील की सुनवाई की और इस विज्ञापन पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं।

जिले मे लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 22 से 29 अप्रैल तक जमा होंगे
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु घोषित कार्यक्रम के अनुसार 24-रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिये 22 अप्रेल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने का कार्य इसी दिन से प्रारंभ हो जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि रतलाम लोकसभा सीट के लिये नाम निर्देषन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कलेक्टर न्यायालय में जमा होंगे। नाम निर्देशन पत्र अभ्यार्थियों द्वारा आगामी 22 से 29 अप्रेल के बीच जमा किए जा सकेंगे। नाम निर्देषन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी एवं अभ्यर्थिता वापिस लेने की तिथि 2 मई निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आगामी 19 मई को होगा तथा मतगणना आगामी 23 मई को सम्पन्न होगी।

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचें आम नागरिक स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
        
झाबुआ । बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को आवश्यक सुझाव दिए हैं। इसके लिये विभाग द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार आमजन को धूप व गर्मी से बचने को कहा गया है। घर के अन्दर हवादार, ठंडे स्थान पर रहे। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक हो तो बाहरी गतिविधियाँ सुबह व शाम के समय में ही करें। अत्यधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाँ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटों में नहीं करे। सफेद व हल्के रंग के पतले वस्त्रों का उपयोग करे। सिर को कसे कपड़े या टोपी से ढंके। जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयोग करें। धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी ले। अधिक से अधिक पेय पदार्थों, नॉन अल्कोहॉलिक जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्वच्छ भोजन का सेवन करें। शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूषों को घर के अन्दर रखे। बंद गाड़ी के अन्दर का तापमान बाहर से अधिक होता है। कभी भी किसी को बंद, पार्किंग में रखी गाड़ी में अकेला नहीं छोड़ें। बहुत अधिक भीड़, गर्म घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें।

18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच वितरित की जोयेगी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची
         
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2019 हेतु फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण का कार्य 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच किया जाएगा। मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के मतदान के समय मतदाताओं को अपनी पहचान कराने के संबंध में ईपिक कार्ड (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। मतदाता फोटो पर्ची के साथ मतदाता ईपिक कार्ड अथवा 11 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज का मतदान के समय अपनी पहचान के लिये उपयोग कर सकेंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, केन्द्रीय कार्यालय, राज्य शासन, भारत सरकार का उपक्रम, सार्वजनिक कम्पनी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रेशन कार्यालय के रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा रोजगार कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: