झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

कांग्रेस की विषाल आम सभा में भूरिया को दो लाख मतों से जिताने का लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ । कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया आज 23 अप्रैल 2019 मंगलवार को दोपहर 2 बज कर 20 मिनिट पर विशाल रैलि के साथ कलेक्टर कार्यालय, झाबुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को संसदीय रतलाम- 24 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया इससे पुर्व स्थानिय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति में विशाल सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर गृह मंत्री बाला बच्चन,उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल (हनी भाई) पूर्व राज्य मंत्री महेश जोशी विधायक वालसिंह मेड़ा , विरसिंह भूरिया, कलावति भूरिया ,मुकेश पटेल , हर्ष विजय गेहलोत ,पांचीलाल मेंड़ा ,प्रताप ग्रेवाल ,प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुजीब कुरैशी प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री अर्चना जयसवाल महिला नैत्री कल्पना भूरिया आदितीय देवसर याशमिन शैरानि अलिराजपूर जिला अध्यक्ष महेश पटेल झाबुआ लोकसभा परिवेक्ष्क एम डी जोशी ,हमित काजी जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता रतलाम शहर अध्यक्ष विनोद मिश्रा रतलाम ग्रामिण अध्यक्ष राजेश भरावा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूरेशचंन्द्र जैन(पप्पु सेठ) पूर्व विधायक पारस सकलेचा सहित वरिष्ठ राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेतागण एवं संसदीय क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस अवसर पर विशेष रूप से  उपस्थित थे। इस अवशर पर ग्रह मंत्री बाल्ला बच्चन ने प्रदेश सरकार की बड़ी उपल्बधियां दर्शाते हुए कहा की मुख्य मंत्री कमलनाथ जी ने जिस तरह से छिंदवाडा जिले को माॅडल जिला बनाया है उसी तरह श्री कांतिलाल भूरिया संसदियीक क्षेत्र को विकास के मामले में माॅडल क्षेत्र बनायेगे ,  आपने कहा की भूरिया की जीत राहुल गांधीजी के प्रधानमंत्री बनने में सहायक होगी। इय अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री जितू पटवारी ने कहा की भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में झुठ बोल कर वोट लिए थे ,उनमे से एक भी वादा पुरा नहीं किया आप ने कहा की डाॅ मनमोहन के कार्य काल मे जो रोजगार की योजनाए शुरू हुई थी वे भी बंद कर दी गई। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तेजी से काम शुरू किया है 25 लाख किसानो का कर्ज माफ किया है लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद शेष पा़त्र किसानो के कर्ज माफ होंगे, प्रभारी मंत्री हनी बघेल ने आदिवासियो के संपुण विकास की बात दोहराते हुए कहा की समाज के हीत मे अनेको निर्णय लिए हे ओर अल्प समय मे आंचार संहीता के पूर्व किसानों एवं आदिवाशियों के हित मे काम करके कांग्रेस सरकार की पहचान सथापित की है  आपने कहा की भूरिया जी के जितने के बाद उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के 28 मंत्री होंगे इस तरह भूरिया अपने क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक काम करा सके  कांग्रेस प्रत्यासी कांतिलाल भूरिया ने उपस्थित सभी लोगो का  आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस जो  कहती ह ैवो कर के दिखाती है पार्टी के सब नेता एक होकर राहुल जी और सोनिया जी के हाथ मजबुत करेेंगे ओर पाटाी्र्र के सत्ता मे आने पर देश के 5 करोड परीवारो को 72 हजार रूपये सालाना दिये जायेगे। श्री भूरिया के अनुरोध पर विशाल जन समूदाय  ने हाथ उठा कर संकल्प लिया की कांग्रेस प्रत्याशि को जितायेगे इस अवश्र पर विशाल आम सभा को वरिष्ट नेता विनोद मिश्रा ,राजेश ंभरावा विधायक सर्व श्री विरसिंह भूरिया, वालसिंह भूरिया , कलावति भूरिया ,हर्ष गेहलोत, युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया पूर्व  विधायक जेवयिर मेडा ने भी संभोदित किया स्वागत भाषण निर्मल मेहता ने दिया कार्य कम्र का संचालन शांतिलाल पडिया ने किया एवं आभर प्रदर्शन किया इसके बाद विशाल रैलि नगर के प्रमुख मग्रो से होती हुइ कलेक्टर कार्यालय पहुची रेली के दोरान नगर मे श्री भूरिया जी का जगह -जगह स्वागत किया। इस अवसर पर श्री भूरिया, बाला बच्चन, सुरेन्द्रसिंह बघेल, जीतू पटवारी ने उमरकोट क्षेत्र के चितरंजन सिंह , यशोवर्धन सिंह, मोहन सरंपच, सचिन गामड, मोहन कालू, आदि लोगो को कांग्रेस की संदस्यता ग्रहण करावाई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गूरूप्रसाद अरोरा ,अरविन्द जोशी ,पीडी अग्रवाल , कमल वर्मा , आचार्य नाामदेव, साबिर फिटवेल ,हर्ष भट्ट ,प्रभू राठौर , हेमचन्द डामोर ,गेंदाल डामोर , अग्निनारायण सिंग , नरेन्द्र पालसलोनिया , यामिन शैख , कलावति मेडा , कलावति गेहलोद , श्वेता मोहनिया ,मन्नु बेन डोडियार , रोशनी ंडोडियार गोरव सक्सेना, आशिष भूरिया ,शम्मी खान ,हर्ष जैन , जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ,हेमेंत कटारा ,कैलाश डामोर , चंदूभाई पडियार बन्टू  अग्निहोत्री ,शंकर भूरिया , काना गुन्डिया , सहित जिला कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस शहर कांग्रेस महिला कांग्रेस सेवा दल युवक कांग्रेस एन एस यु आइ विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं जनप्रति निधि गण विशेष रूप से उपस्थित थे।  

अभाविप ने राजवाड़ा से बस स्टेंड तक निकाली रन फाॅर डेमोक्रेसी (मेराथन दौड़), राष्ट्र हित के लिए युवा-तरूणाई से शत-प्रतिषत मतदान की अपील की

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई झाबुआ ने 23 अप्रेल, मंगलवार को सुबह 7.30 बजे शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से ‘‘झाबुआ दौड़ेगा भारत दौड़ेगा‘‘ थीम के तहत रन फाॅर डेमोक्रेसी (मेराथन दौड़) का आयोजन किया। जिसमें युवा एक जैसी वेषभूषा में राष्ट्र हित में युवा-तरूणाई से शत-प्रतिषत मतदान की अपील करते हुए दौड़े। बस स्टेंड पर मतदाता जागरूकता संबंधी नाटक भी हुआ। दौड़ का नेतृत्व अभाविप के प्रांत मंत्री निलेष सोलंकी, जिला पदाधिकारियों में शक्तिसिंह देवड़ा, दर्षन कहार, यष पंवार आदि ने किया। सभी ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाते हुए दौड़ में हिस्सा लिया एवं शहरवासियों से लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दिवस 19 मई को शत-प्रतिषत मतदान करने का आव्हान किया। दौड़ में 50 से अधिक युवकों के साथ युवतियों ने भी सम्मिलित होकर मतदान जागरूकता का संदेष जन-जन को दिया। यह मेराथन दौड़ शहर के नेहरू मार्ग, आजाद चैक, चन्द्रषेखर आजाद मार्ग, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वार चैक होते हुए बस स्टेंड पहुंची।

नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
यहां मतदान की आवष्यकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। बाद सभी ने मतदान का सिंबोल दिखाकर स्वयं के साथ सभी को आगामी 19 मई को मतदान करने हेतु संकल्प दोहराया।

दुनिया में रिष्ते-नाते बदलते रहते है, लेकिन भगवान कभी नहीं बदलते -ः डाॅ. दिलीप नलगे, मुंबई
परमात्मा तक पहुंचने का साधन राजयोग है -ः डाॅ. दिलीप नलगे, पांच दिवसीय षिविर का चैथा दिन
jhabua news
झाबुआ। हमारे शरीर के अंदर एक चेतन्य आत्मा है, जिसको परमात्मा से जोड़ने का साधन राजयोग है। इस दुनिया में रिष्ते-नाते बदल जाते है, लेकिन भगवान कभी नहीं बदलते है। हमे प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर एवं रात को सोने से पहले राजयोग करना चाहिए। सुबह राजयोग से जहां पूरा दिन अच्छा गुजरेगा वहीं रात को राजयोग करने से निद्रा अच्छी आएगी। उक्त प्रेरणादायी बात स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी में स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय के केंद्र पर ‘‘कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में’’ पांच दिवसीय षिविर के चैथे दिन 23 अप्रेल, मंगलवार को प्रातः 6.30 बजे से षिविर को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध हेल्थ ट्रेनर एवं चिकित्सक डाॅ. दिलीप नलगे ने कहीं। षिविर के चैथे दिन ‘‘सहीं दिनचर्या, ऋतु चर्चा एवं सद्वृत्ति’’ विषय रहा। जिस पर डाॅ. दिलीप नलगे ने संबोधित करते हुए सहीं दिनचर्या में कहा कि हमे अपने स्वास्थ्य का नियमित ध्यान रखना चाहिए। खान-पाठ में ऐसी वस्तुएं नहीं खाना चाहिए, जो हानिकारक हो या एक-दूसरे को अपोजिट हो। नमक में सेंधा का इस्तेमाल करने के साथ जोड़ो का दर्द निवारण के लिए तिल के तेल की मालिष एवं बुखार कम आए, इस हेतु गिलोय का इस्तेमाल आयुर्वेदकि पद्धति के अनुसार अधिक करने एवं हल्दी के सेवन कफ और अन्य बिमारियों के निजात के तरीके बताएं।

परमात्मा के साथ हमारा रिलेषन निष्पक्ष होता है
डाॅ. नलगे ने कहा कि इस दुनिया में रिष्ते-नाते तो समय-समय पर बदलते रहते है, लेकिन परमात्मा कभी नहीं बदलता है। उनके यहां कोई पक्षपात या भेदभाव नहीं होता है। ईष्वर सभी को समानता दृष्टि से देखते है, भेवभाव और पक्षपात मानव स्वयं एक-दूसरे से करता है। भगवान के साथ हमारा रिलेषन हमेषा निष्पक्ष रहता है। हमारे पास ज्ञान, पवित्रता और शांति कम है, लेकिन परमात्मा के पास इसका भंडार है, जो कभी खत्म नहीं होगा।

जीवन आपने दिया है संभालोगे भी आप ...
डाॅ. नलगे ने आगे कहा कि कठिनाई में जब सब लोग साथ छोड़ देते है, उस समय में हमे भगवान से ही कठिनाई को दूर करने की आस रहती है। डाॅ. नलगे ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया कि ‘‘जीवन आने दिया है, संभालोगे भीे आप’’। आगे बताया कि भगवान से जुड़ने का साधन राजयोग है। भक्ति में हमे हर जगह ईष्वर दिखते है, उनके स्वरूप का साक्षात्कार होता है, क्योकि भक्ति में अटूट श्रद्धा होती है। दुनिया में भगवान का स्थान सबसे ऊंचा है।

परमात्मा का स्वरूप ज्योर्ति बिंदु है
प्रसिद्ध हेल्थ ट्रेनर एवं चिकित्सक ने बताया कि सत्संग, भागवत कथा, भजन-संध्या, धर्मसभा, धर्म षिविर का लाभ उन्हें ही मिलता है जो ईष्वर से नजदीक से जुड़े रहते है। वह इनमें शामिल होकर ज्ञान की प्राप्ति करते है और उसे अंगीकार अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाते है। भक्त की पुकार पर भगवान उसे मार्गदर्षन देने एवं मार्ग प्रषस्त करने के लिए मानव का अत्यंत सामान्य रूप धारण कर आते है और भगवान के इस रूप को उनके परम भक्त ही समझ पाते है। अतः में डाॅ. नलगे ने उपस्थितजनों को राजयोग भी करवाया। षिविर में बीके जयंती दीदी, ज्योति दीदी के साथ सुभाष वर्मा, रमेष सोलंकी, श्रीमती सोलंकी आदि अपनी सेवाएं दे रहे है।

दूसरे दिन एक अभ्यर्थी ने भरा नाम निर्देषन पत्र
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिये जा रहे है। आज दूसरे दिन अभ्यर्थी श्री कांतिलाल भूरिया पिता नानूराम भूरिया निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ जिला झाबुआ ने इंडियन नेषनल कांग्रेस से नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी।

पृथ्वी दिवस पर मतदाताओ को पौधे भेंट कर पौधारोपण, एवं मतदान करने हेतु कलेक्टर ने दिलाया संकल्प

jhabua news
झाबुआ । जिले मे पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2019 के अवसर पर यातायात पार्क झाबुआ मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे उपस्थित मतदाताओ को फलदार पौधे आम, अमरूद, नींबू, संतरा, आंवला इत्यादि भेंट कर पौधारोपण करने एवं लोकसभा निर्वाचन मे दिनांक 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संकल्प दिलाया और मतदाताओ ने हाथ मे पौधे लेकर संकल्प लिया कि, लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे। साथ ही जिस पौधे को लेकर हम संकल्प ले रहे है, उसका भी संरक्षण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री के सी परते, जिला अधिकारी सहित षासकीय सेवक, विद्यार्थीगण एवं आमजन उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात यातायात पार्क मे बनाये गये सेल्फी पाईंट पर षासकीय सेवको एवं आमजन ने सेल्फी लेकर मतदान करने हेतु अपील की। साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चो ने मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे पोस्टर अपने हाथो मे लेकर सभी से मतदान करने हेतु अपील की।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो आमजन से मिलने के लिये सायं 5 से 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री लाडूकिष्वर पात्रो को 24-रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री पात्रो गेल रेस्ट हाउस झाबुआ मे निवास करेंगे। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो तथा आमजनो से मिलने के लिये सायं 5 बजे से 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनका स्थानीय मोबाइल नंबर 8827341776 है। श्री पात्रो के लाइजनिंग अधिकारी श्री राहुल सूर्यवंषी सहायक यंत्री पी. एच. ई. को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8839147006 है।

नाम निर्देषन पत्र सार्वजनिक अवकाष के दिन स्वीकार नही किये जायेंगे, 27 एवं 28 अप्रैल को नही लिये जायेंगे नाम निर्देषन पत्र
       
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान नेगोषिएबल इन्सट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार को अवकाष घोषित किया गया है, घोषित सार्वजनिक अवकाष के दिन अर्थात दिनांक 27 अप्रैल षनिवार एवं दिनांक 28 अप्रैल रविवार को अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे। नाम निर्देषन पत्र दिनांक 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को ही लिये जायेंगे।

किसान कटाई उपरांत ही खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूुने ले
       
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए गेहूं की कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे एवं उत्पाद सुरक्षित भण्डारित करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथिलयान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण कर। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 10 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण आयोजित
        
jhabuaa news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु आज जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे प्रषिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे विधानसभा के मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया गया। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे आज जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 300 तक के प्रषिक्षणार्थियो कोषा0 कन्या उमावि झाबुआ मे, विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 250 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 मे दिनांक 23 अप्रैल को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 285 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे पीठासीन अधिकारियो एवं पी-1 को निर्वाचन प्रक्रिया तथा ईवीएम वीवीपैट मषीन की विस्तृत जानकारी दी गई।

24 एवं 25 अप्रैल को भी होगा प्रषिक्षण
विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे दिनांक 24 अप्रैल को 301 से 600 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 601 से 919 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे दिनांक 24 अप्रैल को 251 से 500 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 501 से 741 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 मे दिनांक 24 अप्रैल को 286 से 570 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 571 से 847 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा।

संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा 30 फीट की भू-अलंकृत रंगोली बनाकर दिया गया मतदान का संदेष
  
jhabua news
झाबुआ  । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य षासकीय सेवको के साथ-साथ आमजन द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज संकल्प ग्रुप, रामकृष्ण नगर झाबुआ द्वारा भू-अलंकृत रंगोली बनाकर एवं रंगोली मे मतदान दिनांक लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया गया एवं उपस्थित महिलाओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने हेतु षपथ भी दिलाई गई।

करडावद एवं अजबबोराली मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमंाक 82 अजबबोराली एवं करडावद मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट की नजर में है चैक पोस्ट से गुजरने वाला वाहन
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

विधानसभा क्षेत्र थांदला मे छात्र-छात्राओ ने रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से की मतदान की अपील

झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय थांदला में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्र-छात्राओ ने रंगोली एवं चित्र के माध्यम से मतदाताओ को 19 मई 2019 को मतदान करने की अपील की।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने मीडिया रूम एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
       
jhabuaa news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय मे बनाये गये मीडिया रूम एवं जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। 

मतदाता की समझदारी रंग लायेगी-देश को खुशहाल बनायेगी

झाबुआ । निर्वाचन आयोग द्वारा अपील की गई है कि लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी - देश को खुशहाल बनायेगी। आपने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन के मतदान में अपनी भागीदारी निभाकर समझदारी का परिचय दें।

लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम भवनों तथा सर्किट हाउस के आरक्षण के संबंध में निर्देश

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान शासकीय, अर्द्धशासकीय विश्राम गृहों, विश्राम भवनों, निरीक्षण गृह तथा सर्किट हाउस परिसर में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार, बैठक वर्जित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम गृह, विश्राम भवन तथा निरीक्षण गृह के आरक्षण के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम गृह, विश्राम भवन, निरीक्षण गृह तथा सर्किट हाउस में ठहरने के लिए किसी एक पार्टी, अभ्यर्थी का एकाधिकार नहीं होगा तथा समस्त पार्टी, अभ्यर्थी के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध रहेंगे। किसी एक व्यक्ति के नाम से 48 घण्टे से अधिक समय के लिए बुकिंग नहीं की जाएगी। साथ ही उक्त कमरों को किसी पार्टी, अभ्यर्थी के अस्थाई पार्टी, दल के कार्यालय के रूप में उपयोग नहीं किया जाएगा। जिस व्यक्ति को यह स्थान आवंटित होंगे, उस व्यक्ति के वाहन के अतिरिक्त दो वाहन अधिकतम तीन वाहन यदि उस व्यक्ति के द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है तो उसे परिसर के अंदर आने की अनुमति दी जा सकेगी। मतदान के 48 घण्टे पूर्व के दौरान कोई नया आरक्षण नहीं होगा और उस कमरे में रूके व्यक्ति यदि विधानसभा क्षेत्र के वोटर नहीं है तो उन्हें कमरा खाली करना होगा। निर्धारित नियमों तथा शर्तो का उल्लंघन होने पर संबंधित विभाग प्रमुख के माध्यम से तत्काल रिटर्निंग अधिकारी को सूचना दिया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सभी अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल पर कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

झाबुआ । लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकलवाने, हेलीपैड के लिये अनुमति लेने के लिये अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। सभी अनुमतियों के लिये अब आयोग द्वारा बनाये गये सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों के लिये पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर 72 घंटे पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। अभ्यर्थि आॅफलाईन भी आवेदन कर सकेगे।

26 अप्रैल तक करा सकेंगे दिव्यांग मतदाता सुगम्य पोर्टल पर पंजीयन

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु तैयार किये गये सुगम एप पर 26 अप्रैल तक ऐसे सभी दिव्यांगजनों का पंजीयन किया जाएगा जिन्हें मदद की आवश्यकता है। सुगम्य पोर्टल और सुगम्य एप 26 अप्रैल तक दिव्यांग मतदाताओं के पंजीयन के लिए खुला रहेगा। पोर्टल और एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। दिव्यांगजन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे स्वयंसेवी जो दिव्यांगजनों को मतदान में मदद करना चाहते हैं वे भी अपना पंजीयन इस एप पर कर सकते हैं। दिव्यांगों को मतदान में मदद करने की इच्छुक स्वयंसेवी संस्थायें या अन्य संगठन भी सुगम्य एप पर पंजीयन करा सकेंगे। सहायता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था का किसी भी राजनैतिक दल से न तो कोई सम्बन्ध होगा एवं ना ही ऐसे व्यक्ति किसी भी राजनैतिक गतिविधि में सम्मिलित होंगे। दिव्यांगजनों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु ऐसे आमजन जो जनसेवा हेतु अपनी भागीदारी दर्ज कराना चाहते हैं, वे भी अपने वाहन एवं स्वयं का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री प्रदान करना चाहते हैं, वह सामग्री का पंजीयन करा सकते हैं। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाइल एप में पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को आयोग के निर्देशानुसार सुविधायें प्रदान की जायेंगी । दिव्यांगजन को बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा होगी। दिव्यांगजन को वाहन मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार तक ले जाने की सुविधा होगी। दिव्यांगजन की सहायता करने वाले सहायक एवं वाहन चालक का नाम यदि उस मतदान केन्द्र में है तो उन्हें भी उपरोक्तानुसार सुविधा प्रदान की जाएगी। एक सहायक केवल एक दिव्यांगजन की ही सहायता कर सकेगा किन्तु एक वाहन से एक से अधिक दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाया जा सकेगा। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें वाहन अथवा सहायक की आवश्यकता नहीं है तथा स्वयं से मतदान करना चाहते हैं उन्हें केवल पास प्राप्त करने की सुविधा होगी।

अभ्यर्थी को अपने अपराधिक रिकॉर्ड समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल्स पर प्रकाशित कराने होंगे
झाबुआ । संयुक्‍त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सूचना जाहिर करते हुए बताया कि अभ्यर्थी को अपने अपराधिक रिकॉर्ड को कम से कम तीन अलग-अलग तारीखो में समाचार पत्रों एवं टेलीविजन पर अपने संसदीय क्षेत्र में प्रसारित करने होंगे। यह घोषणा कम से कम तीन अलग-अलग तारीख को पर, नाम वापसी के अंतिम दिन के अगले दिन से चुनाव के 2 दिन पूर्व तक प्रकाशित किया जाना है।

चुनाव प्रचार के लिये वाहन की अनुमति के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी
अलग-अलग रंग के पेपर पर दी जायेगी वाहन अनुमति
झाबुआ । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री राकेश कुशरे ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग आफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव प्रचार और प्रचार के लिये वाहन की अनुमति के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर पर स्टार प्रचारकों को वाहन अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मप्र से हल्के गुलाबी रंग के पेपर पर दी जा रही है। राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पीले रंग के पेपर पर दी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रिटर्निंग आफिसर के स्तर से अभ्यर्थियों के लिये वाहन अनुमति हल्के नीले रंग के पेपर पर दी जाये। जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति जिले द्वारा हल्के हरे रंग के पेपर पर दी जाये। इसके अलावा अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिये वाहन अनुमति जिलों द्वारा सफेद रंग के पेपर पर दी जाये।

कलेक्टर के नेतृत्व मे मटको पर स्लोगन लिखकर किया मतदान हेतु आहवान
  
jhabua news
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज कलेक्टर कार्यालय परिसर मे रखे मटको पर स्लोगन लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया गया।

दिनांक 27 अप्रैल 2019 षनिवार को नामांकन जमा नही होंगे
       
झाबुआ । रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देषन के पैरा 5.3 मे नेगोषिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाष घोषित किया गया है। अतः दिनांक 27 अप्रैल को बैंको का चैथा षनिवार का अवकाष होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देषन स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 28 अप्रैल को रविवार का अवकाष होने पर उक्त दिनांक को भी नाम निर्देषन नही लिये जायेगे।

तीरंदाजी प्रतिभा चयन कार्यक्रम 24 अप्रैल को
       
झाबुआ । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वार संचालित म0प्र0 राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर के लिये तीरंदाजी खेल मे पात्र खिलाडियो को प्रोत्साहित करने, उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिये तीरंदाजी प्रतिभा चयन कार्यक्रम दिनंाक 24 अप्रैल 2019 को सुबह 9 बजे से बहुउद्देषीय खेल परिसर मे आयोजित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया संचालनालय द्वारा गठित चयन समिति के द्वारा किया जायेगा, जिसमे फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट के माध्यम से खिलाडियो का चयन कर आगामी दिनांक 2 मई 2019 को जबलपुर मे अंतिम चयन के लिये बुलाया जायेगा। चयन प्रक्रिया के लिये उम्र 12 वर्ष से 16 वर्ष के मध्य होना चाहिये एवं जो तीरंदाजी खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे प्रतिभागिता कर चुके है, उनके लिये आयु सीमा 12 वर्ष से 21 वर्ष है। चयन मे सम्मिलित होने के इच्छुक खिलाडी मूल अंकसूची, आयु, मूलनिवासी/स्थायी प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड को लाना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: