सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

संभागायुक्त एवं आईजी ने ली निर्वाचन संबंधी बैठक
संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने दिलाई स्वीप कार्यक्रम में मतदान करने की शपथ
sehore news
संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं भोपाल आईजी श्री जयदीप प्रसाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित लोकसभा निर्वाचन कार्य के संबंध नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें। जिले में हो रही हर छोटी बड़ी घटना पर नजर बनाए रखें एवं निष्पक्ष कार्यवाही कर निर्वाचन संपन्न करायें। आईजी श्री प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखें। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने वाले बाहरी व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें।  बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण लगभग पांच बार दिया जा चुका है। सभी टीमें निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण गंभीरता से संपादित कर रहीं हैं। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब एवं नगदी बरामद की जा रही है। संवैदनशील एवं अतिसंवैदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।   लोकसभा निर्वाचन को लेकर दिव्यांगजनों को स्वीप गतिविधि के अंन्तर्गत 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने हेतु टाउनहाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें चित्रकला, रंगोली एवं सास्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें दिव्यांग मतदाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती रचना बुधोलिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।

दिव्यांग मतदाता सुगम्य पोर्टल पर करा सकते हैं पंजीयन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु तैयार किये गये सुगम एप पर ऐसे सभी दिव्यांगजनों का पंजीयन किया जाएगा जिन्हें मदद की आवश्यकता है। सुगम्य पोर्टल और सुगम्य एप दिव्यांग मतदाताओं के पंजीयन के लिए खुला रहेगा। पोर्टल और एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। दिव्यांगजन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे स्वयंसेवी जो दिव्यांगजनों को मतदान में मदद करना चाहते हैं वे भी अपना पंजीयन इस एप पर कर सकते हैं। दिव्यांगों को मतदान में मदद करने की इच्छुक स्वयंसेवी संस्थायें या अन्य संगठन भी सुगम्य एप पर पंजीयन करा सकेंगे। सहायता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था का किसी भी राजनैतिक दल से न तो कोई सम्बन्ध होगा एवं ना ही ऐसे व्यक्ति किसी भी राजनैतिक गतिविधि में सम्मिलित होंगे। दिव्यांगजनों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु ऐसे आमजन जो जनसेवा हेतु अपनी भागीदारी दर्ज कराना चाहते हैं, वे भी अपने वाहन एवं स्वयं का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री प्रदान करना चाहते हैं, वह सामग्री का पंजीयन करा सकते हैं। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाइल एप में पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को आयोग के निर्देशानुसार सुविधायें प्रदान की जायेंगी।

स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु अंर्तविभागीय जिला कॉर्डिनेटर्स नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा स्वीप गतिविधियों के संचालन के लिए अंर्तविभागीय जिला कॉडिनेटर्स नियुक्त किये गए हैं। नियुक्त किये गये कॉर्डिनेटर्स में जिला सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह-9889004818, जिला पी.डब्ल्यू.डी. कार्डिनेटर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास पदेन जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया-8878811711, अर्वन एरिया स्वीप कार्डिनेटर शहरी विकास अभिकरण एपीओ श्री कमलेश शर्मा-8989003674, जेन्डर स्वीप कार्डिनेटर बाल संरक्षण अधिकारी श्री अमित दुबे-9424439925, श्री अनिल पोलाया-6260927405 एवं जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री दिनेश बरफा-834990112, यूथ स्वीप कार्डिनेटर प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीमती आशा गुप्ता-9131362764 तथा फारेम्ट एरिया स्वीप कार्डिनेटर वनमंडलाधिकारी श्री रमेश गनावा-9424790850 शामिल हैं।  

टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जन जागृति हेतु चलाया जायेगा अभियान

राष्‍ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जन जागृति के लिए 24 से 30 अप्रैल 2019 तक विश्‍व टीकाकरण सप्‍ताह के रूप में मनाया जायेगा जिस हेतु 24 अप्रैल 2019 को समस्‍त शासकीय जिला चिकित्‍सालय, सिविल अस्‍पताल सी.एच.सी., पी.एच.सी. में पदस्‍त समस्‍त स्‍टॉफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्‍टॉफ को नियमित टीकाकरण के प्रति सवंदेनशीलन बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। 25 को समस्‍त ए.एन.एम. सबसेन्‍टर पर टीकाकरण सत्र आयोजन करेगी। 26 अप्रैल को नियमित टीकाकरण सत्र आयोजन के दौरान मदर मीटिंग आयोजित कर ग्राम, वार्ड की महिलाओं को टीको के महत्‍व की जानकारी देंगी। 27 अप्रैल को महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मासिक सेक्‍टर बैठक में ब्‍लॉक, सेक्‍टर टीम द्वारा आगंनवाडी कार्यकर्ताओं को नवीन वैक्‍सीन संबंधी विस्‍तृत जानकारी प्रदान करेगें। 29 अप्रैल को ब्‍लॉक मुख्‍यालय, शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की ए.एन.एम. के सहयोग से स्‍थापित समस्‍त आगंनवाडी सत्र स्‍थलों पर डोज से छूटे हुये बच्‍चों को टीकाकृत किया जाएगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: