झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल

संभावित हार से बोखलाए बीजेपी प्रत्याषी गुमानसिंह डाम¨र लगा रहे हैं अनर्गल आरोप
झुटी बयानबाजी पर माफी मांगने की दी चेतावनी - डाॅ. विक्रान्त भूरिया
झाबुआ । ल¨कसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी गुमानसिंह डाम¨र अपनी संभावित हार को देखकर अनर्गल बयानबाज़ी पर उतर आये है और आदिवासी समाज और उनकी परंपराआंे का अपमान कर रहे है। यह बात युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुऐ कहा कि कल झाबुआ मंे अपनी नामांकन सभा से गायब भीड़ से ब¨खलाकर बीजेपी उम्मीदवार गुमानसिंह डाम¨र ने आदिवासिय¨ं की भांजगढ़ी प्रथा क¨ लेकर अनर्गल बयानबाजी की है। डाक्टर भूरिया ने कहा कि आदिवासी समाज अपने मुद्दे खुद समाज मंे बैठकर हल करते हंै आपस मे मध्यस्थता के जरिऐ समाज अपने मुद्दे निपटा लेता है जिसे अंग्रेजी मे मीडिऐशन ब¨लते है जिसे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और देश की सबसे बड़ी अदालत ने स्वीकार्यता दे चुके हंै लेकिन गुमानसिंह डाम¨र उन आदिवासिय¨ं की परंपरा क¨ दलाली कहकर देश  दुनिया में आदिवासिय¨ं क¨ बदनाम कर रहे है । डाक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा कि अपनी गलती के लिए गुमानसिंह डाम¨र अगले 48 घंटे के अंदर माफी मांगे वरना उनके खिलाफ कानुनी कारवाई की जायेगी और समस्त आदिवासी समाज सड़क¨ं पर उतरेंगा।

 सुरेश चन्द्र जैन (पप्पू सेठ) को रतलााम 24 संसदीय क्षे़़़त्र के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याषी के चुनाव सम्बधी कार्यांे के संचालन हेतु  झाबुआ विधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया।
      
झाबुआ । कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया ने अपने  संसदीय  क्षेत्र के लोकसभा चुनाव को गति प्रधान करने के लिए  श्री सुरेश चन्द्र जैन (पप्पू सेठ) को रतलााम 24 संसदीय क्षे़़़त्र के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव सम्बधी कार्यांे के संचालन हेतु झाबुआ विधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया है।  श्री भूरिया ने  अपेक्षा की है कि वे  अपने क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और क्षेत्र के नेताओं एवं प्रदेश, जिला एवं ब्लाॅक एवं सेक्टर के पदाधिकारियों एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों, और कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाये जाने में पूर्ण योगदान देंगे। श्री भूरिया ने विस्वास  जताते हुए कहा की श्री जैन पूर्ण लगन, निष्ठा एवं सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएँगे, उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता  वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांतिलाल पडियार रमेश डोशी, रूपसिंह डामोर, मनोहर भण्डारी, विरेन्द्र मोदी, गुरू प्रसाद अरोड़ा, युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा  जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, कांग्रेस नेता विजय पांडे, अलीमुद्दीन सैयद, पूर्व लोकसभा युवक कांग्रेस अध्य्ाक्ष आशीष भूरिया, सेवादल जिलाध्यक्ष राजेश भट्ट, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष विनय भाबोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर  कैलाश डामोर शंकर भूरिया यामिन शेख कार्यवाहक अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री  रविंद्र सिंह राठौर निहाल सिंह पडियार कांग्रेस नेता मनीष व्यास बलवीर सिंह सोहेल नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार उपाध्यक्ष रौशनी डोडियार महिला नेत्री सायराबानो कल्पना भूरिया शीला मकवाना  मंजू शाह मालू डोडियार  उषा  येवले  विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रूनवाल  विजय भाबोर, हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी, आनंदी पडियार, डॉ. किशोर नायक, दिव्येंश अमलियार, गोपाल शर्मा, वसीम सैयद, बबलु कटारा, प्रशांत बामनिया, दिलीप भूरिया, जितेन्द्र शाह, आदि ने श्री जैन को बधाई देते हुए श्री भूरिया जी का  आभार माना।

सकल व्यापारी संघ ने मतदाता जागरूकता फलेक्स का किया विमोचन, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाए जाएंगे फलेक्स

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वरा आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव के दिन सभी नागरिकजनों से आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता फलेक्स का विमोचन शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर 26 अप्रेल, शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे किया। इस दौरान सभी ने इस दिन आवष्यक रूप से करने संबंधी नारे भी लगाए। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इन फलेक्सों का विमोचन सकल व्यापारी संघ एवं शहर के अन्यजनों ने मिलकर किया। विमोचन अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, कोषाध्यक्ष राजेष शााह, वरिष्ठजनों में नुरूददीनभाई बोहरा, संजय शाह, प्रेमप्रकाष कोठारी, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, संजय कांठी, नितेष कोठारी, अमित जैन, मनोज कटकानी, जय भंडारी, अरूण भावसार, देवेन्द्र पटेल, रविराजसिंह राठौर, कन्हैयालाल राठौर, अक्षिष नीमा, पांषु शाह, जगदीष पंवार, संदीप मेड़तवाल, वाहिद शेख आदि द्वारा उपस्थित रहकर भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष लगाने के साथ मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य भी है, 19 मई को करे आवष्यक रूप से मतदान आदि नारे भी जमकर लगाए गए।

व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगेंगे फलेक्स
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि उक्त सभी फलेक्स शहर के प्रमुख स्थानो ंपर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाए जाएंगे, ताकि राह चलते लोगों सहित प्रतिष्ठानों पर आने लोगों को मतदान दिवस की जानकारी मिलने के साथ इन पर मतदान की आवष्यकता को लेकर लिखे गए नारों से लोगों को आवष्यक रूप से मतदान करने की प्रेरणा भी प्राप्त होगी।

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रषिक्षण केंप 7 अप्रेल से जारी, बालकों के साथ बालिकाएं भी ले सकती है हिस्सा, इनसे करे संपर्क

झाबुआ। जिला क्रिकेट एसोसिएषन (डीसीए) झाबुआ द्वारा स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में स्टेडियम के पीछे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रषिक्षण कंेप का आयोजन 7 अप्रेल से किया जा रहा है, जो 5 मई तक चलेगा। इस केंप के अंतर्गत जो इच्छुक लड़कियां, जिनकी आयु 12 से 18 वर्ष तक है, हिस्सा लेना चाहती है, वह महिला क्रिकेट एसोसिएषन की जिला प्रभारी एवं संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना राठौर से उनके मोबाईल नंबर 89890-01957 पर संपर्क करने के साथ एसोसिएषन की सदस्य मोना गिधवानी एवं प्रतिभा सोनी से भी संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकती है। प्रषिक्षित एवं चयनित बालिका को आगामी दिनों में संभाग एवं राज्य स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

आज पांचवे दिन दो निर्दलीय अभ्यर्थियो ने भरे नाम निर्देषन पत्र
अब तक 5 अभ्यर्थियो ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये किये नाम निर्देषन पत्र दाखिल
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लिये जा रहे है। आज पंाचवे दिन दो निर्दलीय अभ्यर्थियो श्री जोसेफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा तहसील झाबुआ एवं श्री निलेष डामोर करडावद बडी तहसील झाबुआ ने भी नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी। अब तक 5 अभ्यर्थियो ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये है।

विधानसभा क्षेत्रो मे आधारभूत सुविधाओ के संबंध बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज जिले के विधानसभा क्षेत्र थांदला एवं पेटलावद मे आधारभूति सुविधाओ के संबंध मे सेक्टर अधिकारियो एवं संकुल प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई, पेटलावद मे आयोजित बैठक मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली एवं डीपीसी द्वारा मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैम्प, छाया, खिलौने इत्यादि सुनिष्चित करने हेतु आवष्यक निर्देष दिये गये। थांदला मे आयोजित बैठक मे एसडीएम श्री बघेल ने समीक्षा की।

निर्वाचन कार्य मे चिकित्सा कारणो से मुक्त होने हेतु आवेदन देने वाले
षासकीय सेवको का मेडीकल बोर्ड ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त जिन षासकीय सेवको ने चिकित्सा कारणो से निर्वाचन कार्य से कार्यमुक्त करने हेतु आवेदन दिया था, उनका मेडीकल परीक्षण आज जिला पंचायत कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे मेडीकल बोर्ड द्वारा किया गया। परीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी, जिला अधिकारी सहित मेडीकल बोर्ड के डाॅक्टर एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपेट के परिवहन करने वाले वाहनों में लगेंगे जीपीएस-सीइओ जिला पंचायत
जीपीएस के लिये बनेगा अलग से कंट्रोल रूम
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं पारदर्षी ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु ईवीएम और वीवीपैट मषीनो का परिवहन करने वाले वाहनो मे जीपीएस लगाये जायेंगे। इस हेतु आज अधिकारियो एवं कर्मचारियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2019 में ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट लाने एवं ले जाने वाले प्रत्येक वाहन में जीपीएस लगाये जाकर मोबाइल एप बेस्ड जीपीएस ट्रेकिंग की जाएगी। इस हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया जायेगा। इसके लिये नोडल अधिकारी, प्रबंधक लोक सेवा केंद्र श्री संत कुमार चैबे को बनाया गया है। बैठक मे नोडल अधिकारी जीपीएस सहित वाहन जीपीएस ट्रेकिंग के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित
         
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु जिले मे विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है एवं नियंत्रण कक्ष के लिये अधिकारियो को नोडल भी नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07392-243318 है, जिसका प्रभारी सुश्री अनामिका रामटेके को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 7879479037 है। विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07390-276162 है, जिसका प्रभारी श्री गुप्ता को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 797463904 एवं 8962591190 है एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-194 हेतु स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 07391-265447 तथा 06232367595 है, जिसका प्रभारी श्री ष्याम लाल मोबिया जिनका जिनका मोबाइल नंबर 9926080413 एवं श्री चैनसिंह कोरट जिनका मोबाइल नंबर 9926080374 है, को बनाया गया है।

विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर मतदान करने हेतु आग्रह किया
उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
jhabua news
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ-जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत आज जिले के अलग अलग विद्यालयो मे विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी को पत्र लिखकर उनसे 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु आग्रह किया। उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को आयोग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

थांदला के षासकीय सेवको ने सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर दिया मतदान का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले में आज विधानसभा क्षेत्र थांदला मे नगर परिषद थांदला के बाहर लगाये गये सेल्फी र्पाइंट पर अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की गई।

ग्राम जामली एवं बैकल्दा मे प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र जामली एवं बैकल्दा मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

विधानसभा क्षेत्र थांदला मे कैंडल मार्च निकालकर किया मतदान हेतु आहवान

jhabua news
झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के विधानसभा क्षेत्र थांदला मे नागरिको द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया एवं मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाकर मतदाताओ को देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 मे अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया।

चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन पर रखी जा रही एसएसटी एवं एफएसटी की पैनी नजर
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

सीईओ जिला पंचायत ने षासकीय सेवको को मतदान के लिये दिलाई षपथ
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत कर्मचारियो के मेडीकल परीक्षण के पूर्व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने उपस्थित षासकीय सेवको को मतदान करने हेतु प्रेरित कियाएवं उपस्थित समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने हेतु षपथ भी दिलाई। सभी ने संकल्प लिया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

दिव्यांगजनो को सुगम्य मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु संगोष्ठी दिनांक 27 अप्रैल को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये दिव्यांगजनो को सुगम्य मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु तथा लोकतंत्र मे दिव्यांगजनो की प्रभावषाली भूमिका के संबंध मे दिनांक 27 अप्रैल 2019 को दोपहर 3 बजे संगोष्ठी का आयोजन जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा जिला झाबुआ मे किया जाएगा। जिसमे समस्त दिव्यांगजनो से अनुरोध किया गया है उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित होकर लोकतंत्र के त्यौहार मे अपनी भागीदारी सुनिष्चित करे।

नाम निर्देषन पत्र स्वीकार करने हेतु अब अंतिम एक दिवस षेष

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 24-रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना दिनांक 22 अप्रैल 2019 को जारी होने से दिनांक 29 अप्रैल 2019 तक नाम निर्देषन प्रस्तुत करने के लिये अब एक दिवस 29 अप्रैल सोमवार ही षेष है।

27 एवं 28 अप्रैल 2019 को नामांकन जमा नही होंगे
रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देषन के पैरा 5.3 मे नेगोषिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाष घोषित किया गया है। अतः दिनांक 27 अप्रैल को बैंको का चैथा षनिवार का अवकाष होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देषन स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 28 अप्रैल को रविवार का अवकाष होने पर उक्त दिनांक को भी नाम निर्देषन नही लिये जायेगे।

किसान गहाई के बाद निकाले अनाज/बीज को उचित नमी स्तर तक सुखाकर भंडारित करे
       
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य से अधिक रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए गहाई के बाद निकाले अनाज/बीज को उचित नमी स्तर (8-10 प्रतिषत) तक सुखाकर भंडारित करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथिलयान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण कर। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 10 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे।

केवल टेलीविजन नेटवर्क एक्ट का उल्लंघन करने वाले केबल आपरेटरों के विरूद्व होगी कार्रवाई
   
झाबुआ । शासन अब उन केवल आपरेटरों के विरूद्व कडा कदम उठाने जा रहा है, जो केवल टेलीविजन नेटवर्क (रेग्यूलेशन) एक्ट 1995 और संशोधित नियम 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे। अधिनियम के अन्तर्गत मध्यप्रदेश क्षेत्रीय भाषा सेटलाईट सेवा का प्रसारण दिखलाना अनिवार्य है। उक्त नियम की धारा 11, 18 और 19 के तहत जिला कलेक्टर को अपने नियंत्रण के जिले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है। अधिनियम के मुताविक केवल टेलीविजन नेटवर्क के रूप में पहले रजिस्ट्रीकरण कराना जरूरी है और इसके लिए डाकघर में रजिस्ट्रीकरण प्राधिकारी को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होता है, जो रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र जारी करते हैं। इस प्रमाण-पत्र का प्रतिवर्ष वारह मास के पश्चात नवीनीकरण किया जाता है। केबल सेवा में कोई ऐसा कार्यक्रम दिखाना प्रतिबंधित है, जो सुरूचि या शिष्टता का अतिवर्जन करता है, जिसमें भिन्न देशों की आलोचना अन्तर्विष्ट है, जिसमें धर्मो या समुदायों पर आक्षेप या ऐसे दृश्य अथवा शब्द अन्तर्विष्ट हैं, जो धार्मिक समूहों के संबंध में अवमानपूर्ण हैं, जो साम्प्रदायिक रूप को संप्रवर्तित करता है, जिसमें कोई बात अश्लील, मानहानिकारक, विमर्शित, मिथ्या और व्यंजनापूर्ण गर्भोंक्त तथा अद्र्वसत्य अन्तर्विष्ट है। ऐसा कार्यक्रम जो अंधविश्वास या विवेक शून्य विश्वास को प्रोत्साहित करने वाला, किसी नारी की आकृति, उसके रूप या शरीर या उसके किसी भाग को किसी रीति से इस प्रकार चित्रण करके बदनाम करता है, जिसका अश्लील या नारी का अनादर सूचक प्रभाव है या जिससे सार्वजनिक सदाचार या नैतिक को विकृत भ्रष्ट होने की क्षति पहुंचने की संभावना है, दिखाना वर्जित है। इसी प्रकार बच्चों को बदनाम करने वाले तथा ऐसे दृश्य या शब्द अन्तर्विष्ट है, जो कतिपय जातीय, भाषाई और क्षेत्रीय समूहों के चित्रांकन में अपमानजनक, व्यंग्यात्मक और दंभभरा रूख प्रतिविम्वित करते हैं, दिखाना प्रतिबंधित है। चलचित्र अधिनियम 1952 के उपबंधों का उल्लंघन करने की भी अधिनियम में मनाई है। केवल टेलीविजन (विनियमन) अधिनियम 1995 की धारा 6 में यह उपबंधित है कि कोई भी व्यक्ति केबल सेवा द्वारा किसी विज्ञापन का प्रसारण या नही करेगा, जब तक कि ऐसे विज्ञापन विहित विज्ञापन संहिता के अनुरूप न हो तथा कोई भी केबल ऑपरेटर या दूरदर्शन चैनल किसी ऐसे विज्ञापन का प्रसारण नही करेगा, जो देश की विधि के अनुरूप न हो एवं जो नैतिकता, मर्यादा एवं भावनाओं या विचारों को ठेस पहुंचाता हो अथवा जो घृणित, भडकाऊ एवं दहलाने वाला है। प्रमाणन के लिए आवेदन में विज्ञापन बनाने की लागत, विज्ञापनों के अन्तर्वेशनों की संख्या के अंतराल और ऐसे प्रत्येक अन्तर्वेशन के लिए प्रभारित की जाने वाली प्रस्तावित दरों के साथ किसी  टेलीविजन चैनल या केबल नेटवर्क पर ऐसे विज्ञापन के प्रस्तावित प्रसारण की अनुमानित लागत, इसके साथ यह कथन भी संलग्न होगा कि शामिल किया गया विज्ञापन अभ्यर्थी (अभ्यर्थियों)/दलों के निर्वाचन की संभावनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए है, यदि विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी किया जाता है, तो उस व्यक्ति को यह षपथ लेनी होगी कि वह किसी अभ्यर्थी के लाभ के लिये नही है तथा यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया नही है इत्यादि विवरण षामिल करना होगा। यह कथन भी षामिल करना होगा कि सभी भुगतान चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किये जायेंगे।

वेबसाईट पर भी देख सकते हैं अभ्यर्थियों के शपथ पत्र     
  
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र फार्म 26 का आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं वेबसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद में ंििपकंअपजे लिंक में जाकर देखा जा सकता है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कम्यूनिकेषन टीम का प्रषिक्षण 27 अप्रैल को

झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कम्यूनिकेषन प्लान अंतर्गत गठित टीम को दिनांक 27 अप्रैल 2019 को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे प्रातः 11.30 बजे से प्रषिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान संपादित किये जाने वाले कार्य संबंधी प्रषिक्षण मे टीम के नोडल अधिकारियो को अपने दल के समस्त सदस्यो के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: