सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अप्रैल

19-भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक ने किया, सीहोर के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण  
नोडल अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी बैठक भी ली
sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सीहोर जिले में चल रही तैयारियों की समीक्षा करने 19-भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बी.महेश्वरी शनिवार को सीहोर पहुंची। उन्होंने स्ट्रांग रूम, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर सहित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्रीमती बी.महेश्वरी ने निर्वाचन संबंधी कार्यों के नोडल अधिकारियों से चर्चा की। स्वीप, व्यय-लेखा, मद्य निषेध, संचार, प्रचार-प्रसार, डाकमत-पत्र, पुलिस आदि के नोडल अधिकारियों से जिले में अब की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा ने सामान्य प्रेक्षक को ईवीएम व वीवीपेट मशीन के संचालन की विस्तार से जानकारी दी।

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध मदिरा सहित वाहन राजसात

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने वाहन में अवैध मदिरा पाए जाने पर वाहन तथा मदिरा को राजसात करने की कार्यवाही के आदेश दिए हैं।  जिले के श्यामुपर पुलिस द्वारा गत 03 नवंबर 2018 को नेशनल हाईवे पर महादेव ढाबे के पास कुरावर से श्यामपुर की और तेजी से आ रहे ट्रक को रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका गया। आगे जाकर वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, उससे कारण पूछा जिसका वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया, तो वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में पाया गया कि वाहन क्रमांक MP09-HF-7174 में 49 मवेशी जिनके मूंह एवं पैर बंधे थे तथा 6 नग केन कुल 300 लीटर देशी मदिरा पाई गई। वाहन का रजिस्ट्रेशन वाहन मालिक मोहम्मद अकबर कुरैशी पिता प्यारेलाल कुरैशी निवासी 129 न्यू सुभाष नगर जिला भोपाल का होना पाया गया। कलेक्टर द्वारा ट्रक क्रमांक MP09-HF-7174 एवं 6 नग केन कुल 300 लीटर देशी मदिरा को जप्त राजसात करने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जप्तशुदा मदिरा एवं वाहन को आधिपत्य में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें।

नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता गीतों द्वारा किया जा रहा है, मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में शनिवार को म.प्र. लोकसभा चुनाव में जागरुकता के तहत जिले की यूथ समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ. आशा गुप्ता के सतत निर्देषन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत दिव्यांग जनों के सुगम मतदान हेतु दिव्यांग मित्र स्वैच्छिक स्वंय सेवक के रुप में सेवाऐं देने हेतु विद्यार्थियों के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्रों को दिव्यांग मित्र बनने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वीप एम्बेसेडर छात्रा शकुन्तला मालवीय ने मतदाता जागरुकता गीत ‘‘मतदाता बन जाये सभी और करें सभी मतदान रे’’ की प्रस्तुती दी महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता के संबंध मे एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया जिसमें विद्यार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया कार्यक्रम में स्वीप प्लान संयोजक डॉ.प्रमिला जैन सदस्य डॉ. ज्योति नेताम डॉ. कमलेश नेगी व अन्य स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

एक अपराधी को थाना हाजिरी व बाण्ड भरने का आदेश

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा एक अपराधी को 25 हजार रुपये का बाण्ड भरने व एक वर्ष तक थाना हाजिरी के आदेश जारी किए गए हैं। जिला दण्डाधिकारी ने मुकेश पिता ब्रजलाल दायमा निवासी महुकलां थाना बुधनी जिला सीहोर को एक वर्ष की अवधि के लिए थाना हाजिरी के आदेश जारी करते हुए 25 हजार रुपये का बाण्ड भरने के लिए दंडित किया है।  भविष्‍य में वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगा तथा आदेश जारी होने की तिथि से एक वर्ष तक प्रत्येक सोमवार को प्रात: 11 बजे संबंधित थाने (बुधनी) में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा।  

बी.ए.प्रथम राजनीति शास्त्र एवं समाज शास्त्र की परीक्षा 30 अप्रैल को

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने बी.ए. प्रथम वर्ष के नियमित आईडियल महाविद्यालय सीहोर एवं अल्फा महाविद्यालय बैरागढ़ खुमान के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया कि बी.ए.प्रथम वर्ष राजनीति एवं समाज शास्त्र की परीक्षा 30 अप्रैल को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय 3 से 6 बजे तक रहेगा। दोनों महाविद्यालय के नियमित छात्रों का परीक्षा केन्द्र शासकीय महिला पालिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: