पूर्णियां : श्रीमद्भागवत गीता का कथा सुनने मात्र से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

पूर्णियां : श्रीमद्भागवत गीता का कथा सुनने मात्र से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं

listen-geeta
पूर्णिया : जीवन का अंत ही सबसे बड़ा कटु सत्य है। मनुष्य अपने जीवन काल में ही अच्छे बुरे कर्म का परिणाम भुगतता है और अच्छे कर्म करने वालों को ही पुन: मनुष्य योनी प्राप्त होती है। श्रीमद्भागवत गीता का कथा सुनने मात्र से जीवन के सभी कष्ट व क्लेश दूर हो जाते हैं। उक्त बात महावीर चौक, श्रीनगर रोड स्थित सार्वजनिक महावीर मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान वृंदावन से आए कथा वाचक महाराज गोपी रमण दास जी ने कही। भागवत कथा सात दिनों से जारी थी, जिसका समापन हो गया। स्वामी ने कथा वाचन के क्रम में कहा जब मनुष्य जीवन की भागदौड़ से थक जाता है या मुक्ति के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं तो वैसे लोगों को धार्मिक कथाओं को सुनने की जरूरत है। भागवत कथा के सुनने से सभी बाधाएं दूर होने के साथ मन को शांति मिलती है और आगे बढ़ने का रास्ता आसान हो जाता है। वहीं स्वामी जी ने रूक्मणी हरण, विवाह, कृष्ण जी की रासलीला, जामंती विवाह, श्री रामेश्वरम स्थापना एवं अन्य कई धार्मिक संस्कार का महत्व एवं इतिहास के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दी। भागवत कथा के दौरान भजन कीर्तन व आरती का भी भव्य रूप से आयोजन किया गया। वहीं कथा स्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी और पुरूष से अधिक महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद सिंह व सचिव गिरीश चंद्र झा ने आगंतुकों का स्वागत किया। श्रीमद्भागवत कथा के सफलतापूर्वक समापन में देवेंद्र प्रसाद सिंह, नंदकिशोर सिंह, केशव चंद्र झा, श्रवण कुमार जेजान, ललन कुमार ललित, श्यामजी झा व मंदिर के पुजारी बटेश झा का अहम योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: