समस्तीपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक -02.04.19 को समस्तीपुर शहर के आर.एन.उत्सव पैलेस , धर्मपुर में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l बैठक में राजद , कांग्रेस , रालोसपा , हम तथा V.I.P पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए l अध्यक्षता समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश यादव , संचालन नगर राजद अध्यक्ष छोटन खान , विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद ने की l बैठक में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआईपी के नेता एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित होकर महागठबंधन के अंदर चट्टानी एकता के पक्ष में अपनी आवाजें बुलंद कर रहे थे l महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं ने पंचायत स्तर पर चुनाव समन्वय समिति बनाने और इसमें महागठबंधन के कार्यकताओ को शामिल करने , सभी प्रमुख चौक -चौराहो पर नुक्कड़ सभाएं करने , बुथ स्तर पर जनसम्पर्क अभियान चलाने तथा समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक राम को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया l
अपने सम्बोधन में राजद के प्रांतीय प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कार्यकर्ताओ से बूथ कमिटियों को मजबूत करने तथा लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक राम को जिताने का आह्वान किया l उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने अपने एक भी चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है l मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है l मोदी सरकार नफरत व घृणा की राजनीति कर रही है तथा केन्द्रीय जांच एजेंसियो का दुरूपयोग कर रही है l इतिहास मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी l पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 05 साल के कार्यकाल में देश में नफरत का माहौल बना दिया है। अपने सम्बोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि बिहार में बेहद तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है तथा कानून-व्यवस्था पूर्णतः चौपट है l बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ से पूरा बिहार आहत है और बिहार की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा की बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ और अराजकता से यह साबित होता हैं की बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है l युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाo तरुण कुमार ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है तथा केंद्रीय जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है l यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है l आज लोकतंत्र , संविधान तथा देश खतरे में है एवं मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है l
बैठक को समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी डाo अशोक राम, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर , राजद जिलाध्यक्विष विनोद कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, कांग्रेस के प्रांतीय नेता डाo तरुण कुमार , नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , राजद के प्रांतीय नेता प्रोफेसर राजेंद्र भगत, राजद जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , रालोसपा नेता लालबाबू महतो , प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डोमन राय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुजय पासवान , रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद , मोo अरमान सदरी , प्रेम प्रकाश शर्मा , रामविनोद पासवान , मन्नू पासवान , शिवशंकर राय,फेकन झा, अशोक गुप्ता , रंजू सिन्हा, जगदीश राय, राकेश यादव , अरविन्द राय, दीपक यादव , अजित यादव , जयशंकर राय, विजय कुशवाहा , सुंदेश्वर राय, रामस्वार्थ राय, सूरज राम, रामविलास राय, मोo नन्हे , शौकत अली , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू , अख़लाकुर रहमान सिद्दकी, रामजपित महतो , अब्दुल मालिक, ठाकुर मनोज भारद्वाज, मनोज कुमार राय, पूनम देवी , सनातन कुमार बाला, अमन कुमार , अशोक राय, अरुण पासवान , चंदन कुमार , विष्णु राय, रामकुमार राय, राजीव राय, मनोज चौधरी , पिंकी राय, रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , अभिषेक यादव , मोo सना उर्फ चीना, विमल पासवान , सुरेश राय, जिया खान , आसिफ एकबाल, विनोद महतो, ज्ञानी झा, बच्चा बाबू गिरी , संदीप कुमार , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्तागण मौजूद थे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें