मुंबई, 09 अप्रैल, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है। मानुषी छिल्लर के फिल्मों में एंट्री को लेकर खूब चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि मानुषी छिल्लर, यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय जैसी एक के बाद एक, तीन हिट मूवीज देकर रणवीर सिंह इस वक्त सफलता के पंख पर सवार हैं। उनकी अगली फिल्मों की लिस्ट में 83 और तख्त शामिल हैं। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह अब अपने डेब्यू प्रोडक्शन हाउस के साथ दोबारा काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कहा जा रहा है कि यशराज बैनर के तले बनने वाली इस फिल्म में उनके अपोजिट पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर होंगी। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे। रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात का निर्देशन भी मनीष शर्मा ने ही किया था। कहा यह भी जा रहा है कि मानुषी को रणवीर के साथ फिल्म के लिए पेयर जरूर किया गया है लेकिन मानुषी, फराह खान की फिल्म से डेब्यू करेंगी। फराह खान की इस फिल्म को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019
मानुषी छिल्लर रणवीर सिंह की फिल्म से डेब्यू कर सकती
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें