मोदी ने वाराणसी में की गंगा आरती, दुग्धाविषेक कर पूजा-अर्चना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

मोदी ने वाराणसी में की गंगा आरती, दुग्धाविषेक कर पूजा-अर्चना

modi-did-the-ganga-aarti-dagdhivhishek-kar-puja-in-varanas
वाराणसी, 25 अप्रैल, लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन करने यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम सात किलोमीटर लंबे ‘भव्य रोड शो’ के बाद विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक मां गंगा की आरती एवं विधविधान से दुग्धाविषेक कर पूजा-अर्चना की। भगवा पोशाक में श्री मोदी गंगा तट पर मां गंगा की भक्ति में डूबे रहे। वह पूरी आरती के दौरान हाथ जोड़े और बार-बार तालियां बजाते एवं मंत्रोच्चार करते नजर आये। विशेष प्रकार से बने मंच पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भरतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं पीयूष गोयल समेत अनेक शीर्ष नेता मौजूद थे। इससे पहले घाट पर पहुंचने पर श्री शाह ने श्री मोदी की आगवानी की। प्रधानमंत्री ने आरती के बाद मंच से उतर कर मां गंगा के तट पर मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान के दुग्धाविषेक कर पूजा-अर्चना की। गंगा तट पर पहुंचते ही मंच से उन्होंने हाथ जोड़कर एवं सिर झुकार मां गंगा को बार-बार नमन किया। कुर्सी पर बैठे श्री मोदी ने आरती के दौरान अपने जूते उतार कर पूरी भक्ति भाव से मां गंगा की पूजन किया। श्री मोदी के दौरे के मद्देजनर दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र घाट एवं शितला घाट समेत आसपास के तामाम घाटों को विशेष प्रकार से सजाया गया था। ये तमाम घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भड़े हुए थे। घाटों रंगोली बनाये गये थे और विशेष प्रकार की प्रकाश व्यवस्था की गई थी जिससे उत्सव-सा माहौल नजर आ रहा था। घाट पर बड़ी संख्या में मिट्टी के दीप भी जलाए गए थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी कल शुक्रवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: